आरक्षण एक ज्वलंत मुद्दा

सरकार अगर आरक्षण के लिये प्रतिबद्ध है तो क्यों न सरकारी आकाओं को मिलने वाली सुविधाएँ भी उन्हें आरक्षित वर्ग के व्यक्तियों द्वारा ही उपलब्ध करवायी जायें,

१. सभी नेताओं की कारों के ड्रायवर आरक्षित वर्ग के व्यक्ति हों
२. सभी नेताओं के हेलिकाप्टरों के पायलट भी आरक्षित वर्ग के व्यक्ति हों
३. सभी नेताओं के बॉडी गार्ड भी आरक्षित वर्ग के व्यक्ति हों
४. सभी नेताओं के डॉक्टर भी आरक्षित वर्ग के व्यक्ति हों
५. जिन घरों में नेता रहते हैं उन्हें बनाने वाले आरक्षित वर्ग के व्यक्ति हों
६. अन्य सभी सुविधाएँ जिनका नेता उपयोग करते है वे सभी आरक्षित वर्ग के व्यक्ति हों

कि आरक्षित वर्ग के व्यक्ति केवल सरकारी नेताओं को ही सेवाएँ देंगें यह कानून भी साथ में पास होना चाहिये,

आप खुद ही सोचें कि क्या आप आरक्षित वर्ग के डॉक्टर से इलाज करवाना पसंद करेंगे ? नहीं यह एक नंगा सत्य है कि कोई भी उनकी सेवाएँ नहीं लेना चाहता, मैंने खुद देखा है कि झाबुआ में सरकारी अस्पताल में कोई भी मरीज आरक्षित सीट के डॉक्टर से इलाज करवाना पसंद नहीं करता, वो तो वहाँ केवल ड्यूटी बजाने आता है काम तो पढ़े लिखे ही करते हैं, हमारे यहाँ कालेज में आरक्षित वर्ग के व्यक्ति को शुड्डू बोला जाता है, और आजकल केवल शुड्डुओं की ही ऐश है।

2 thoughts on “आरक्षण एक ज्वलंत मुद्दा

  1. हाँ भैया जो आरक्षण को लागू करने वाले हैं उनके लिए ही आरक्षण लागू करना चाहिए। सबसे पहले क्रिकेट और फ़िल्मों में आरक्षण लागू करें। मारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी आरक्षित वर्ग के अवश्य हों। आरक्षित वर्ग को चार बार आउट होने पर जीवनदान मिले। आरक्षित वर्ग के खिलाड़ी को चौका मारने पर 6 रन दिए जा्एँ, छक्का मारने पर 8 रन माने जाएँ। 60 रन पर ही इनका शतक मान्य हो। किसी भी आरक्षित वर्ग के खिलाड़ी के लिए कोई पाकिस्तानी या अन्य कोई विरोधी टीम का खिलाड़ी तेज़ गेंद नहीं डालेगा, गेंद की गति कभी भी 80 किमी/घंटा से अधिक न हो। नेताओं के विमान आरक्षित पायलट ही उड़ाएँ(इससे वे देश की अधिक सेवा कर सकेंगे)। नेताओं के ऑपरेशन आरक्षित लोग करें। इसके अलावा और भी कई प्रकार से इन लोगों की सेवाएँ ली जा सकती हैं।

  2. मदन देवासी सरनाउ जालोर : – हाँ भैया आरक्षण को लागू करने चाहिए क्यकी जो लोग ग़रीब है और घुमर जाती जेसे देवासी ( रेबारी ) गुज़र गडलिया लोहार उन जाती को आरक्षण मिला है वो सही है यह जाती भे ड बकरी चारते है / उनका लड़को को अभी सरकारी नोकारी मिलेगी / मैं हमारे राजस्थान की तेज़स्वी मूक्यामत्री वसुधराजी राजे ने हर ग़रीब और हर किसान की सेवा की है बोत नेता आए और गये है किसीने ग़रीब लोगो को नही पूछा / मैं राजस्थान की मुकयामत्री जी के बोत आभारी है राजस्थान मैं भाजपा की सरकार ही रहेगी /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *