Monthly Archives: July 2006

भारत का कोहिनूर – इन्फोसिस के २५ साल पूरे

कल ३० जुलाई २००६ को इन्फोसिस को पूरे २५ साल हो गये व नॉस्डेक की शुरुआती घंटी मैसूर स्थित इन्फोसिस के केम्पस से बजी। ये पूरे देश के लिये गर्व की बात है, हमने यह दिखा दिया कि हम भी आर्थिक रुप से बहुत आगे हैं, व पूरी दुनिया हमारा लोहा मानती है। मात्र १०,००० रुपयों से शुरु की गई कंपनी आज ९०,००० करोड़ के टर्न ऒवर कर रही है। यह दुनिया के लिये मार्गदर्शन है अगर इरादे मजबूत हों तो इन्सान कुछ भी कर सकता है। वहीं हमारे वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि “आई.बी.एम. बीता हुआ कल है और इन्फोसिस भविष्य है, इस दुनिया के लिये”, यह उक्ति शायद सही भी हो सकती है। क्योंकि इन्फ़ोसिस को व्यापार का ९० फीसदी हिस्सा भारत के बाहर से मिलता है व इन्फोसिस भारत की ऐसी पहली प्रोद्योगिकी संस्थान है। २५ वर्ष पूर्व केवल १० कर्मचारी, १९९३ में १५०-२०० कर्मचारी व आज ५५,००० कर्मचारी केवल यही सब नहीं मात्र १३ वर्षों में ४००० फीसदी व्यापार बढ़ाया, व निवेशकों के विश्वास पर खरी उतरी हर ३ वर्षों में ४०० फीसदी तक फायदा दिया व आज भी इन्फोसिस निवेशकों के लिये प्रतिबद्ध है। यह सब केवल नारायण मूर्ति जी व उनके सहयोगियों की मेहनत का प्रतिफल है।

शेयर बाजार का रुख तेज

शेयर बाजार का रुख जितना तेज व अच्छा दिखाई दे रहा है, उतना है नहीं। बाजार के आखिरी २४-२५ व्यापारिक सत्र का विश्लेश्षण करें तो निवेशकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी साफ दिखाई देती है। व्यापार स्त्र ७००-८०० अंक बढ़ता है व फिर उसके बाद लगभग समान अंकों में नीचे आ जाता है। बाजार का स्तर व शेयरों के भाव [Midcap] अभी ५५०० इंडेक्स वाले ही हैं। निवेशक केवल अच्छी कंपनियों [A Group] में ही निवेश करें।

बैंक शेयर औसत कीमत से नीचे [खरीदें]

अभी ४-५ दिन में बैंक शेयर औसत कीमत से नीचे आ गये हैं। सभी बैंकों के शेयर अभी बहुत ही अच्छी कीमत में उपलब्ध हैं, अगर आज निवेश करें तो अल्पावधि में ही अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है। क्योंकि बैंक शेयरों के भाव उतनी तेजी से बढे नहीं थे, जितनी तेजी से सेन्सेक्स व निफ्टी बढा था, तुलना कर देखने से पता चलता है कि अभी बैंकिंग सेक्टर में बहुत तेजी से मंदी आई है। औसत कीमत देखें कीमत में अंतर –
बैंक औसत कीमत आज के भाव
देना बैंक ३२ २४
बैंक ऑफ बडोदा २५० २०५
इलाहाबाद बैंक ८१ ६३
पंजाब नेशनल बैंक ४०० ३४०
एस.बी.आई. ८९० ७८०
बैंक ऑफ महाराष्ट्र २३ १९
बैंक ऑफ इंडिया १३० १०८
आई.डी.बी.आई ८० ५४
ओरियेन्टल बैंक २२० १६५
यूनियन बैंक ११५ ९६
विजया बैंक ५२-५५ ४१

शेयर बाजार और आम निवेशक

शेयर मार्केट के उतार चढाव जारी हैं और अब तो साफतौर पर यह देखा जा सकता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के हाथ की कठ्पुतली हो चुका है हमारे भारत का शेयर बाजार। अब सुबह टी.वी. पर विदेशी बाजारों के हाल देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज बाजार का क्या हाल होने वाला है। टी.वी. चैनल जिस भी शेयर की टिप देते हैं, अब तो ऐसा लगने लगा है कि उन्हें उस कंपनी से टिप मिलती है। कुछ चैनल तो नामी गिरामी हैं पर लगातार आप उनकी खबरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं, और तो और एक चैनल ने तो अपने जालघर को ही पैसा कमाने का जरिया बना लिया है। सरकार को इन पर त्वरित कार्यवाही करनी चाहिये न कि बेवजह ब्लॉगरों पर। उनके विश्लेषक भी गुमराह करने की कोशिश ही करते हैं पता नहीं कब हमारा शेयर बाजार वापस पटरी पर आ पायेगा।

सावन का महीना और महाकाल बाबा की सवारी

कल सावन का दूसरा सोमवार था, और महाकाल बाबा की दूसरी सवारी भी । उज्जैन शहर में उत्सव का नजारा था, ऐसा लग रहा था कि सिंहस्थ का पर्व वापस आ गया हो, जनता में वही उल्लास था और वही उमंग । मेघराज भी बाबा का अभिषेक करने आ पहुंचे कोई भी इस अवसर को छोड्ना नहीं चाहता था। सबसे आगे पुलिस का बैंड, बाबा के भक्त अपनी विशेष वेशभूषा में, बाबा की भक्त मंडलियॉं, इस्कान की मंडली, महाकाल बाबा की पालकी व महाकाल बाबा का सिंहासन हाथी पर क्रमबद्ध चल रहे थे।
इस साल बाबा छ: बार नगर भ्रमण करेंगे और जनता भक्ति रस में सारोबार होगी। आइये उज्जैन और महाकाल बाबा के दर्शन लाभ लिजिये। भोले बम