मुंबई के ब्लॉगर बंधु ध्यान दें – ब्लॉग मीटिंग के लिये आज मेरी बात अविनाश वाचस्पति जी से हुई …

आज मेरी बात अविनाश वाचस्पति जी से हुई, वे शनिवार ५ दिसंबर को मुंबई पहुँच रहे हैं। मुझे हालांकि लगभग ४ वर्ष मुंबई में रहते हुए हो गये हैं परंतु किसी भी मुंबई के ब्लॉगर से मुलाकात नहीं हुई है या यह कह सकते हैं कि कभी कोशिश नहीं की, पर अब अविनाश जी आ रहे हैं यही कड़ी जोड़ने के लिये। हमारी भी कोशिश है कि अधिक से अधिक ब्लॉगर मिलें और भौतिक रुप से उपस्थिती दर्ज करवाकर ब्लॉगर परिवार को परिचित करवाना है।

कृप्या बतायें कि कहाँ मिलना अच्छा रहेगा, मैं कांदिवली में रहता हूँ, सभी ब्लॉगर्स अलग अलग जगह पर रहते होंगे, इसलिये किसी ऐसी केन्द्रीय जगह का चुनाव कर लिया जाये जहाँ सबको आने जाने में सुविधा हो। जैसे कि दादर का शिवाजी पार्क, चर्च गेट, फ़ोर्ट में किसी बगीचे या कैफ़े में, मरीन ड्राईव कहीं भी बस ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगर्स आ पायें यही कोशिश है।

ऐसे ही समय भी पक्का कर लिया जाये अभी हमारे पास ४ दिन हैं और हम कार्यक्रम निश्चित तौर पर अच्छी तरह से कर पायेंगे।

उम्मीद है सभी से सहयोग की।

मुझे आप ईमेल कर सकते हैं और अपना व्यक्तिगत मोबाईल नंबर भी, संपर्क करने का उचित समय भी दें तो बहुत ही अच्छा होगा तो हम आपस मैं बात कर सकते हैं।

विवेक रस्तोगी

21 thoughts on “मुंबई के ब्लॉगर बंधु ध्यान दें – ब्लॉग मीटिंग के लिये आज मेरी बात अविनाश वाचस्पति जी से हुई …

  1. मेरी तैयारी,

    मैंने तो नये मोजे भी ले लिये हैं, मंदिर अक्सर जाता हूँ सो जूते की कमी नहीं है 🙂

    कल ही धोबीघाट गया था, सो कपडे बटोर लाया हूँ। बस वो अमिताभ वाला कुर्ता कुछ लंबा पड रहा है। पैजामा राजपाल यादव का है सो थोडा छोटा जरूर है पर चला लूँगा 🙂

    वैसे अमिताभ भी तो मुंबई के ब्लॉगर ठहरे….. गाँधी परिवार के मित्र भी रह चुके हैं तो क्यूँ न उन्हें भी ब्लॉगर मीट के बहाने संजय गाँधी पार्क में ही बुलाया जाय। इसी बहाने अमर सिंह से ब्लॉगर मीट की फंडिंग भी करवा ली जायगी, आखिर वह भी तो पीछे पीछे जरूर आएंगे 🙂

    विवेक जी, मुंबई मे रहकर किसी मुंबईया ब्लॉगर से मैं भी नहीं मिला हूँ। लखनउ के गिरिजेश जी से मुलाकात तो अभी हाल ही में हुई है।

    बोरीवली का संजय गांधी पार्क जम रहा है। कोशिश करूंगा कि मैं भी आ सकूँ।

  2. अरे रे रे…ये तो बहुत बड़ी चोट हो गयी…यूँ तो मैं मुंबई का नहीं हूँ क्यूँ की किसी मुंबई के ब्लोगर ने मुझे घास नहीं डाली है लेकिन मैं जबरदस्ती अपने आपको मुंबई का ब्लोगर ही मानता हूँ…मैं कल याने दो को जयपुर जा रहा हूँ और आठ को वापस लौटूंगा…याने ये मौका खो दिया मैंने…लेकिन आप की रिपोर्ट का इंतज़ार रहेगा…और अगली बार ये मुंबई के ब्लोगर खोपोली से इतनी दूर मिलने की क्यूँ सोचते हैं…नवी मुंबई की क्यूँ नहीं सोचते…???अगली मुलाकात का केंद्र नवी मुंबई या खोपोली रखा जाये और मुझे भी मुंबई का ब्लोगर ही समझा जाए क्यूँ की इसी में परम आनंद है…
    नीरज

  3. रिपोर्ट का इंतज़ार रहेगा. सतीश जी की तैयारी ऐसी है तो उन्हें मीत को मिस नहीं करना चाहिए.

  4. रविवार को तो मुम्बई में नहीं रहूँगी।
    नीरज जी आपको तो मैं मुम्बई का ब्लॉगर ही मानती हूँ। और आप पड़ोस में रहते हुए भी अभी तक नहीं मिले! नवीं मुम्बई तो खपोली के बहुत पास है।
    घुघूती बासूती

  5. हम नीरज जी से सहमत्…नवी मुंबई को भी बंबई का हिस्सा समझा जाए और फ़िर जगह का चयन करें तो अच्छा रहेगा

  6. बहुत बढ़िया लग रहा है हम ब्लॉगर्स का आपस में इतना प्रेम देख कर मिलाप के रिपोर्ट की प्रतीक्षा रहेगी..कार्यक्रम की आप सभी की बहुत बहुत बधाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *