अब IRCTC की वेबसाईट अच्छा काम कर रही है।

कल काफ़ी दिनों बाद रेल्वे के आरक्षण के लिये IRCTC की वेबसाईट पर जाना हुआ। हालत यह थी की अपना यूजर आई डी और पासवर्ड भी याद करने में काफ़ी समय लगा। खैर IRCTC की वेबसाईट की रफ़्तार पहले जैसी तेज थी, बस जब तत्काल का समय होता है तभी या तो मंद हो जाती थी या फ़िर बंद हो जाती थी। परंतु कल आलम अलग था, हम तो पौने आठ से ही लॉगिन करके बैठे थे, पुरानी आदत जो थी 🙂 अब आदत इतनी जल्दी जाती भी नहीं है।

खैर जैसे ही आठ बजे वैसे ही IRCTC को जोर का झटका लगा और एक Error message हमारे सामने आ गया, सारे अरमान धूमिल होते नजर आये। खैर साथ में हम indianrail.gov.in साईट पर भी सीट की उपलब्ध संख्या पर नजर रखे हुए थे। पहले १८४ सीटें मात्र ३-४ मिनिट में ही खत्म हो लेती थीं परंतु जब कल देखा तो लगभग ८.१० तक मात्र १० सीट ही आरक्षित हुईं थीं। फ़िर भी वेबसाईट मंदगति से चलती रही और आखिरकार आरक्षण हो ही गया।

तत्काल में आरक्षण जब से एक दिन पहले हुआ है तब से लगता है कि सुविधाएँ अच्छी हुई हैं और Quick Book भी  8 – 10 सुबह बंद रहने लगा है, वरना तो पहले Quick Book ही सहारा था। खैर हमारे मित्र बहुत खुश हुए कि आरक्षण मिल गया क्योंकि मुंबई उज्जैन अवंतिका एक्सप्रैस में हमेशा मारा मारी रहती है। हमारे मित्र आज सुबह बाहर से प्रवास करके आज मुंबई लौटे हैं, बड़ी लंबी फ़्लाईट थी, लगभग २० घंटे की, तो कल सुबह उज्जैन पहुँच जायेंगे।

धन्यवाद रेल्वे को जो आम आदमी की उसे याद आई, और IRCTC को भी धन्यवाद कि अपना Infrastructure अच्छा किया जिससे कम से कम वेबसाईट चल रही है।

4 thoughts on “अब IRCTC की वेबसाईट अच्छा काम कर रही है।

  1. NO I DONT AGREE,IRCTC SITE IS VERY SLOW. SPECIALLY AT TIME O800 HOURS, ALWAYS IT SHOWS ERROR, VERY SLOW, . I THINK THERE R SOME UNDERSTANDINGS BETWEEN RAILWAYS STAFF AND THE AGENTS. BECAUSE AGENT ONLY GETS THE TICKETS AND GENERAL PUBLIC IS DEPRIVED OF GETTING THE SAME FASCILITY. RAILWAYS ADMINISTRATION SHOULD TAKE IT VERY SERIOUSLY. MY ANOTHER SUGGESTION IS WHEN THE RESERVATION IS ONLINE, THE RESERVATION PERIOD SHOULD BE DECREASSED FROM 3 MONTHS TO 15 DAYS. SO THAT EVERYBODY WILL GET THE RESERVATION TICKET AND THE THERE WILL BE SOME RESTRICTIONS ON THE AGENTS. THERE SHOULD NOT BE TATKAL FASCILITY IF THIS IS IMPLIMPLIMENTED.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *