Sigmatel चाईना मोबाईल में हिन्दी सपोर्ट उपलब्ध है।

आजकल मैं मोबाईल हैण्डसेट ढूँढ रहा हूँ जिसमें अच्छी क्षमता वाल वेब ब्राऊजर हो, हिन्दी का समर्थन हो, जावा का पूर्ण समर्थन हो, पर सीडीएमए (cdma) हो। कल ही मैं अपने एक मित्र से बात कर रहा था तो उन्होंने अपना खुद का एक हैंडसेट दिखाया जिसमें सब कुछ उपलब्ध था पर वह जीएसएम (gsm) था और चाईना का मोबाईल था सिग्माटेल। उन्होंने तकरीबन ८ माह पहले खरीदा था और बहुत ही बढ़िया चल रहा है। २ जीएसएम की सिम एक साथ उपयोग कर सकते हैं और उन्होंने खरीदा था मात्र ३००० रुपयों में।

 

बैटरी भी अच्छी चल रही है। बस हिन्दी टाईप नहीं कर सकते, मैंने अपना ब्लाग खोलकर देखा तो बहुत ही अच्छी तरह से स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ। बस फ़िर हमने सोचा कि चलो चाईना सीडीएमए को खोजा जाये और निकल पड़े पालिका बाजार में वहाँ सीडीएमए का एकमात्र हैंडसेट था मेलबोन (melbon) का| जो कि सीडीएमए व जीएसएम दोनों को एक साथ समर्थन करता है मतलब आप दोनों की सिम एक साथ उपयोग कर सकते हैं। पर उसमें वो चाईनीज खूबियाँ नजर नहीं आईं जिसके लिये चाईनिज मोबाईल इतने प्रसिद्ध हो रहे हैं जैसे कि अच्छी क्वालिटी का कैमरा, ४-५ स्पीकर, टच स्क्रीन, बडी स्क्रीन और भी बहुत कुछ। भाव बताया गया ५८०० रुपये, इतना दाम सुनकर हमें उस दुकान पर रुका नहीं गया और हम पालिका बाजार से निकल लिये।

 

इंडियाटाईम्स शापिंग यह मोबाईल ५५०० रुपये में उपलब्ध करवा रही है और इस चाईनीज मेलबोन मोबाईल पर एक साल की वारंटी कंपनी दे रही है जो कि चाईना मोबाईल बाजार के इतिहास में पहली बार है।

 

मोबाईल हैंडसेट की ढूँढ जारी है।

10 thoughts on “Sigmatel चाईना मोबाईल में हिन्दी सपोर्ट उपलब्ध है।

  1. अच्छी बात है आपको इतनी खूबियों वाला मोबाइल मिल गया | हमें तो सिर्फ फोन करने व सुनने के लिए चाहिए था इसलिए कभी ज्यादा खोजबीन नहीं की |

  2. हम लोग तो केवल ज्यादा फ़ोन मेमोरी वाला सेट लेते है जिसमें कम से कम २००० लोंगों के नाम पते लिखे जा सकें और हाँ चाइना वाले सेट तो कभी नहीं .

  3. कई चायना मोबाइल हिंदी समर्थन करते हैं । आप ई बे डॉट इन पर खोजिए । मुझे याद आता है कि वहां सी डी एम एक सेटों के कई विकल्‍प मिलेंगे आपको ।

  4. मुझे भी अपना सीडीएमए मोबाइल बदलना है. मेरी जरूरत है – कैमरा – कम से कम 2 मेगा पिक्सेल का, वीडियो रेकॉर्डिंग की क्षमता हो, बैटरी कम से कम 5-8 घंटे चले, इससे कम्प्यूटर पर इंटरनेट भी चला सकें, यूएसबी चार्जिंग हो इत्यादि. स्पाइस का कोई मॉडल 10 घंटे बैटरी बैकअप दे रहा है उक्त सुविधाओं सहित. जरा परखें और बताएँ.

  5. नमस्कार, आप ने बहुत सुंदर जानकारी दी, लेकिन यह चाईना शव्द कुछ भाया नही, क्योकि यहां का बना माल कोई भी हो आखिर मै बेकार निकलता है, मुझे तो अपने बच्चो के पुराने फ़ोन ही काफ़ी है, लेकिन मेरे बेटे ने कुछ समय पहले अपने लिये मोबाईल खरीदा था, जिस मै यह सब सहुलते है जो आप सब ने लिखी है ,रवि रतलामी जी की भी पसंद इस मै है, ओर मारका भी अच्छा है, यह मोबाईल है नोकिया का, इस की बेटरी करीब दो सप्ताह तक चलती है,ओर बात लगातार करे तो यह ३ से ४ घंटे चलता है,यह दो मेगा पिक्सेक का है वीडियो रेकार्डिंग भी शामिल है,फ़ोटो,रेडियो,बलूटुस,मुजिक पलेयर, इन्ट्र्नेट,घर ओर कार्ड से पत्ते आप जितने चाहो भरो २,३,४ हजार या उस से भी ज्यादा.. ओर हिन्दी की साईड भी खुब पढो हल्का फ़ुलका. नोकिया ६३००इ कीमत भी शायद ज्यादा नही होगी.

    अब मेरा एक सवाल, अगर भारत मै आ कर हम मोबाईल कार्ड से इन्ट्र्नेट मै जाना चाहे तो क्या यह मुमकिन है, क्या रोजाना के लिये भी फ़लेट रेट मिल सकता है क्या भारत मे web´n´walk stick काम करेगी जिस मै HSDPA for UMTS सिसटम काम करता है, या कोई ओर ऎसा ही साधन जिस से हम घर बेठे ही कुछ दिनो के लिये इंट्र्नेट से जुडे रहे, अगर कोई ऎसा सादह हो तो जरुर लिखे.
    धन्यवाद

  6. चाईना मोबाईल हमेशा खराब आते है । एसा बिल्कुल नही है लेकिन इतना जरूर है कि जो बाते इसमें बताई जाती है वो उसमे नही मिलती है । जैसे कि कैमरा 2 मे.पिक्सल का बताया जाता जबकी वो 1.3 का होता है , वीडीयो स्पोर्ट किस फोर्मेट मे करेगा कोई अता पता नही रहता है । लेकिन जिस कीमत मे मिलता है उस कीमत के लिहाज से यह मारकेट मे अपनी लम्बे समय तक पकड बनाये रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *