Tag Archives: Reliance

निफ्टी 50 इंडेक्स क्या होता है?

निफ्टी 50 इंडेक्स क्या होता है?

निफ्टी 50 भारतीय स्टॉक मार्केट में एक प्रमुख शेयर मार्केट इंडेक्स है जिसमें 50 सबसे बड़ी और विश्वसनीय भारतीय कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं। यह इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) द्वारा निर्धारित किया जाता है और भारतीय स्टॉक मार्केट की स्थिरता और विकास को मापने के लिए उपयोग किया जाता है। निफ्टी 50 के स्टॉक मार्केट इंडेक्स में शामिल कंपनियों का चयन उनके बाजार कैपिटलीजेशन द्वारा किया जाता है, जो उनके वित्तीय आकार और मूल्य की मात्रा है। निफ्टी 50 एक प्रमुख शेयर मार्केट इंडेक्स होने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के संकेतक भी माना जाता है।

What is Nifty 50 Index?


Nifty 50 Index Overview.

What is nifty 50 index?

The Nifty 50 is the flagship stock market index of the National Stock Exchange of India (NSE). It is an index comprising of the 50 most actively traded stocks across various sectors of the Indian economy, including finance, technology, healthcare, energy, and more. The Nifty 50 index is widely used as a benchmark for the Indian stock market and is considered as one of the key indicators of the health of the Indian economy.

The index is calculated using a free-float market capitalization weighted methodology, which means that the weightage of each stock in the index is proportional to its free-float market capitalization (i.e., the market capitalization of the company’s shares that are available for trading in the stock market). The Nifty 50 is reviewed and rebalanced every six months to ensure that it remains representative of the Indian stock market.

Which all companies are part of nifty 50?

As of my knowledge cutoff in September 2021, the 50 companies that were part of the Nifty 50 index were:

  1. Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.
  2. Asian Paints Ltd.
  3. Axis Bank Ltd.
  4. Bajaj Auto Ltd.
  5. Bajaj Finserv Ltd.
  6. Bajaj Finance Ltd.
  7. Bharat Petroleum Corporation Ltd.
  8. Bharti Airtel Ltd.
  9. Britannia Industries Ltd.
  10. Cipla Ltd.
  11. Coal India Ltd.
  12. Divi’s Laboratories Ltd.
  13. Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.
  14. Eicher Motors Ltd.
  15. HDFC Bank Ltd.
  16. HDFC Life Insurance Company Ltd.
  17. Hero MotoCorp Ltd.
  18. Hindalco Industries Ltd.
  19. Hindustan Unilever Ltd.
  20. ICICI Bank Ltd.
  21. Indian Oil Corporation Ltd.
  22. IndusInd Bank Ltd.
  23. Infosys Ltd.
  24. ITC Ltd.
  25. JSW Steel Ltd.
  26. Kotak Mahindra Bank Ltd.
  27. Larsen & Toubro Ltd.
  28. Mahindra & Mahindra Ltd.
  29. Maruti Suzuki India Ltd.
  30. Nestle India Ltd.
  31. NTPC Ltd.
  32. Oil and Natural Gas Corporation Ltd.
  33. Power Grid Corporation of India Ltd.
  34. Reliance Industries Ltd.
  35. SBI Life Insurance Company Ltd.
  36. Shree Cement Ltd.
  37. State Bank of India
  38. Sun Pharmaceutical Industries Ltd.
  39. Tata Consultancy Services Ltd.
  40. Tata Consumer Products Ltd.
  41. Tata Motors Ltd.
  42. Tata Steel Ltd.
  43. Tech Mahindra Ltd.
  44. Titan Company Ltd.
  45. UltraTech Cement Ltd.
  46. United Breweries Ltd.
  47. United Spirits Ltd.
  48. Wipro Ltd.
  49. Adani Enterprises Ltd.
  50. JSW Cement Ltd.

It’s worth noting that the constituents of the Nifty 50 index may change over time, as companies may be added or removed from the index based on various criteria such as market capitalization, liquidity, and sector representation.

Long Term Investor

Weekly Expiry पर SBI Event

भारत का सबसे बड़ा बैंक जो कि पब्लिक सेक्टर का भी सबसे बड़ा बैंक है, जी हाँ हम भारतीय स्टेट बैंक याने कि SBI की ही बात कर रहे हैं, आज सुबह से ही पता था कि आज SBI का रिज़ल्ट आने वाला है पर यह नहीं लगा था कि केवल इसके परिणामों से ही बाज़ार में इतनी भयंकर उथल स्थल कर देंगे, दोपहर 1.45 को रिज़ल्ट की घोषणा होनी थी, उसके पहले Market Side Ways था, इतना जबरदस्त कि Nifty और Bank Nifty दोनों को ही 15-20 points में घुमा रहे थे। परंतु फिर Nifty और Bank Nifty अचानक ही बहुत कमजोरी दिखाते हुए नीचे आ गये।

तभी SBI के नतीजों के आने के बाद SBI का शेयर 519 से 540 तक trade करता देखा गया, जबकि European market ठीक ठाक खुले थे, अपने भारत का बाजार अलग ही react करता है। खैर SBI के रिजल्ट से सबको लगा कि बहुत अच्छे परिणाम आये हैं, तो Nifty 100 point से ऊपर Bank Nifty भी जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए लगभग 400 points ऊपर आ गया, परंतु 5-10 मिनिट में ही result का analysis आ गया और बाजार फिर से अपने पुराने level पर आ गये।

आज Nifty ने 17750 के level के पास जाकर 17757 का low बनाया, 17750 Nifty के लिये बहुत बड़ा सपोर्ट है, अगर यह level टूटता है तो सीधे 17500-17350 का level test कर सकता है, इसलिये जो भी लोग long portion पर हों, तो उन्हें सतर्क रहना चाहिये। Nifty में तेजी तो तभी आयेगी जब कम से कम 2 दिन Nifty 18050 के ऊपर बंद होगा। सारा का सारा Index Manage हो रहा है।आज की weekly expiry बहुत ही जबरदस्त रही।

सबसे ज़रूरी बात –

आज के ट्रेड –

आज MonteCarlo सोचा था कि अच्छा movement आयेगा, परंतु SBI Event ने इसकी भी लंका लगा दी। हमने इसे Intraday trade कर दिया।

Bhansali polymers (BEPL), Cmp 176, Cbsl 155-160, Target 220-40-60+++++, समय सीमा 1-6 महीने

JublFood Nov 3500pe at 47.55 बेचा

सुबह SBI 500PE में 12.20 पर अपना profit book कर लिया।

Diwali Muhurat Investment Scrip : खरीदें PGIL (Pearl Global), Target 550 – 800 – 1050 +, समय सीमा 1 से 2 वर्ष

आज GreenPly भी ख़रीदा।

मैं दीपावली मुहुर्त पर MON100 ETF & Reliance ख़रीदूँगा।

दीपावली पर बहुत से मैसेज आये हैं, ख़रीददारी के लिये, कल या इस weekend पर compile करके एक अलग Blog लिख देने की सोच रहा हूँ।

दीपावली मुहुर्त –

Post Market Report 06-10-2021 Profit booked around 3.8k

आज Nifty कल के बंद होने के पॉइंट से ऊपर 17861 याने कि Gapup खुला, आज का उच्चतम स्तर 17884 रहा व निम्नतम स्तर 17613 रहा। Nifty आज शुरू से ही कमजोर लग रहा था। Nifty आज 17646 पर बंद हुआ।

BankNifty बहुत ही nominal margin के साथ Gapup 37768 पर खुला व उसके बाद बहुत ही बढ़िया तरीके से ट्रेप करते हुए अपने आज के उच्चतम स्तर 38106 पर पहुँचा, फिर वहाँ से जो पिटाई शुरू हुई कि आज के निम्नतम स्तर 37452 तक गया व बंद हुआ 37521 पर, आज Bank Nifty में साफ किलर वेव दिखाई दे रही थी, हमने आज उच्चतम स्तर को पहचान कर वहीं से पुट लिया था, परंतु चार्ट पर फिर से हरी केंडल देखकर जो कि ट्रेप था, बाहर हो गये, फिर 10 मिनिट बाद तो कहानी ही बदल गई, जो पुट हमने 245 में खरीदकर 300 में बेचा था, वह 760 तक ट्रेड कर रहा था। खैर हमने कॉल में भी कमाया, और पुट में भी, असली खेल तो चार्ट को देखने का है, जो समझ गया, वह खिलाड़ी वरना अनाड़ी।

इसके अलावा हमने आज कोई और ट्रेड नहीं की, हाँ आज हमने अपने Harrison Malyalam की holding बेच दी, उसमें ज्यादा मजा नहीं आ रहा था, 186 के आसपास खरीदा था और आज लगभग 192 में बेच दिया। Sirca से भी आज निकल गये। Gujrat Gas में हमने पिछले सप्ताह ही बढ़िया profit book किया था, फिर तेजी से नीचे आया, परंतु फिर हम नहीं घुसे, हालांकि अब भी यह बहुत अच्छा कर रहा है। Ambika 2500++ जाने को तैयार है। Andhra Sugar भी आज बढि़या चला।

Buy Apollo Hospital, Short Term 4400-4420 SL 4380 Target पैंतालिस सौ से छियालिस सौ++++

Buy Kotak आज का भाव 1980 CBSL Strict 1940, Target ओपन है।

Lemon Tree बहुत बढ़िया कर रहा है, अगर अभी तक नहीं लिया है, तो लिया जा सकता है। बड़े लोग इसमें पोजीशन ले रहे हैं।

Buy Cummins India 909, CBSL 860 Target ओपन

Buy Alok Industries at 24.55, हमने आज ये भी लिये।

Liberty खरीदे आज 178 पर।

कुछ क्वांटिटी में हमने Dilip buildcon में भी profit book किया 650-656 के आसपास

आज बाजार गिरने के पहले ही भाई लोगों ने Nifty के 10 लाख Future Short कर दिये, और जबरदस्त बाजार को नीचे गिराया।

Tata Steel, HUL आज अच्छा कर रहे थे, पर इस गिरावट का असर उन पर भी देखने को मिला, वहीं बहुत से शेयर बढ़िया तेजी से ट्रेड करते देखे गये उनमें मुख्य रहे HDFC Bank, TATA Consumer, HDFC, ONGC, Britania अधिकतम गिरने वाले Reliance, Infosys, ICICI Bank, SBI Life, JSW Steel रहे।

आज की सारी पेपर ट्रेड हमने Bullish Side की ओर की ली थीं, तो किसी में भी Target पर नहीं पहुँच पाये परंतु 1:1 का फायदे तक तो पहुँचे, फिर तो Stop Loss लग गया।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Post Market Report 05-10-2021 Profit booked around 1k

वैश्विक बाजारों के नीचे बंद होने के बाद से आशंका यही थी कि आज भारत के बाजार भी नीचे ही खुलेंगे। सुबह Nifty 17661 पर खुले, निम्नतम स्तर 17640 रहा व उच्चतम स्तर 17833 रहा, Nifty 17822 पर बंद हुआ। आज निफ्टी 17800 के ऊपर बंद हुआ, इससे पता चलता है कि अब निफ्टी बुलिश है।

बैंकनिफ्टी 37499.80 पर खुले , निम्नतम स्तर 17364 रहा, उच्चतम स्तर 37786 व बंद हुआ 37741 पर। बैंकनिफ्टी आज कमजोरी के साथ खुले बहुत देर तक नीचे ऊपर होते रहे फिर बाजार रेंजबाऊँड हो गये, उस समय बढ़िया से ऑप्शन सैलर ऑप्शन का प्रीमियम खा रहे थे, परंतु आखिरी घंटे में थोड़ी तेजी आई और बाजर बंद होने तक तेजी बनी रही।

Nifty को बढ़ाने वाले मुख्य शेयर रहे – Reliance (2600++), TCS, Infy, ONGC, HDC Bank, अब यहाँ से रिलायंस मुख्य शेयर Nifty को अपने लाईफटाईम हाई पर ले जाने में मददगार रहेंगे।

Nifty में आज ICICI Bank, ITC, Shree Cements, Hindalco, Cipla की आज जबरदस्त पिटाई हुई।

बाजारों के रेंजबाऊँड होने के बावजूद हमने चार्ट देखकर कुछ Nifty & Bank NIfty कुछ Trades CE & PE में लिये, एक ट्रेड में अच्छा फायदा हुआ, दूसरी ट्रेड में भाव के भाव पर निकलना पड़ा, तीसरी ट्रेड उल्टी पड़ गई औऱ थोड़ा लॉस बुक करना पड़ा। यह सब ट्रेडिंग में चलता रहता है।

इसके अलावा हमने आज कोई ट्रेड नहीं ली, परंतु आज हमारे कई शेयर जो होल्डिंग में है, उन्होंने बढ़िया किया।

IRB @205 (for 250) looking good
IGL @530 (for 600) looking good
J K Cement @3365
Subex 50 DMA 53.95 रहा

M&M part qty can be booked, better to keep trailing stop loss, Target is 750-840++

आज की पेपर ट्रेड रही Airtel Buy Above 692.15 SL 688.60 Target 700, Risk Reward Ratio 2.27 रखा था, पर टार्गेट के बाद आज यह 703.45 तक गया व बंद हुआ 699.50 पर।

NSE Muhurat Trading is on Thursday 4th November 2021 at 18:15 (Diwali – Laxmi Pujan)

Muhurat Trading Session – 18:15 to 19:15

Post Closing: 19:25 to 19:35
Pre Open Session – 18:00 to 18:08

Call Auction: 18:20 to 19:05

दीवाली आ रही है तो टेक्सटाईल स्टॉक पर नजर रखना चाहिये – Siyaram, Rupa, Doller etc.

IRCON जल्दी ही 3 अंकों में होगा, बहुत अच्छा वॉल्यूम आ रहा है और आज 46.80 के आसपास ट्रेड कर रहा था।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

India is 8th biggest Equity Market in world

TideWater और Rupa के जलवे

27th May 2021 Trading Diary

Phoenix Mills 797 पर लिया था, इसमें Result के कारण ब्लॉस्ट हो सकता था और 850+ का टार्गेट था, हमने Stop loss 880 का रखा था, जो कि आज बाजार जल्दी ही खा गया। कई बार ऐसा होता है कि stop loss खाकर फिर से Target पर पहुँच जाता है, परंतु ऐसा नहीं हुआ।

Rupa आज तो भागना ही था, क्योंकि कल नहीं भागा था, और 376 पर चढ़कर बंद हुआ। यही Target था 375++ का, खैर हमारे पास तो long term core portfolio में भी रखा हुआ है, जिसे हमें छूना ही नहीं था, बस जो position Interaday के लिये ली थी, वही position काटी।

TideWater कुछ Short Term के लिये ले रखा था, जो कि 5500 के आसपास निकल गये थे, परंतु long term core portfolio में रखा हुआ था, और हमारी खरीद से लगभग अब 60% ऊपर आ चुका है। कल 7,220 पर upper circuit पर ही रहा, खबर थी कि इसमें Dividend, Split & Bonus आने वाला है।

Tata Steel में बढ़िया खबर आई थी हमने 1077 पर खरीदा था, फिर 1105 पर बेच दिया, इसका Stop Loss 1060 रखा था। बढ़िया profit book किया।

Jai Corp जो कि 90 पर ख़रीदा था, वह आज 120 हो गया, तो हमने कुछ profit यहाँ book कर लिया और Trail Stop loss 105 का कर दिया, जल्दी ही अपने Target achieve कर सकता है।

IndusTower 240.65 पर Short to Mid term के लिये खरीदा।

Navkar Corp आज 47 हो गया, यह हमने 33.90 में ख़रीदा हुआ है।अगर यह 49 के ऊपर जाता है तो यहाँ से इसका Breakout आयेगा और कम से कम 2x, 3x return की उम्मीद है।

Reliance कल ही बताया था 1961 में लिया था आज 1991 आ गया।

Technoe ख़रीदा जिसका Average price हमारा 339 रहा और इसका Multiyear ATH Breakout 345 के ऊपर है, और यहाँ से जबरदस्त Dance इस स्टॉक में देखा जायेगा।

Banswara में आज profit book कर लिया।

Idea Long term core portfolio में आज 8.50 में खरीदे।

XELPMOC आज बेच दिये।

भारत का शेयर बाज़ार विश्व में आठवाँ सबसे बड़ा बाज़ार है।

India is 8th biggest Equity Market in world

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, M&MFin के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Barbque Nation

आज का Hero Barbeque Nation

Nifty & BankNifty में Index Management चल रहा है आखिर Monthly Expiry आ रही है, कल 27th May 2021 को weekly expiry के साथ साथ monthly expiry भी है। Nifty & BankNifty दोनों में भारी उठा पटक चल रही है, और Premium eating का game चल रहा है।

पहली Trade आज की रही Ajmer Reality की सुबह ही 148 पर खरीदा और 156 में बेचकर profit book कर लिया। हालांकि Targets 178, 189, 199 के हैं। पर Interaday कर लिया।

Dish TV आज अपनी 75% Holding 17.15 रुपये में बेच दी, बाकी के 25% शेयर profit के long term holding में रहने दिये।इसमें हमने लगभग 50% profit book किया।

Reliance 1968 पर लिया है, जिसका Strong Support 1958 के पास है, और यहाँ से लगभग 40-50 रूपये की चाल लगती है, हालांकि यह 1970 पर बंद हुआ।

GHCL हमने आज 268 पर लिया और इसका Stop Loss 250 रखा है।

Rossell India 125 में लिया और Stop loss 115 रखा है। Target लगभग 150++ आना ही चाहिये।

Arvind Mills खरीदा 78.25 पर और Interaday Trade करके 82 में निकल गये। लगभग 4 रूपये का profit per share book किया।

Schand 103 पर ख़रीदा, जिसका Closing Stop loss 85 रखा है, और Target 112-120-135-138++ है। आज यह 105.25 रूपये पर Upper Circuit में बंद हुआ।

Mirza international आज 56 में खरीदा, जिसका stop loss 43 रखा है, Target 62-88-108-125-150++ है और Time Frame 1-24 Months का होगा।

Shankara Building profit booked today at 469 🙂 यह हमने 380 पर खरीदा था और लगभग 20% profit book किया।

Apex आज लिया था 262.50 पर और 280 पर profit book कर लिया।

IndanHume जो 185.50 में हमने शायद सोमवार को लिया था और आज 200 रूपये में profit book कर लिया।

नया Trade लिया Sold Tata Steel July 1000 PE at 47 और वापिस से 44.10 में buy करके profit book कर लिया।

Barbeque Nation 645 पर हमने खरीदा था, जो कि पहले हमने आज 825 पर बेचा और फिर से 800 में ख़रीद लिया क्योंकि ख़बर थी कि आज 900+ जायेगा, और फिर से वापिस हमने 883 पर profit book कर लिया। और Stop loss अपनी खरीदी 800 का ही रखा था, जिससे कोई loss न हो। मात्र 1 घंटे में 10% का profit book किया, और over all 39% का profit book किया।

Barbque Nation
Barbque Nation

Barbeque Nation is an unlimited buffet option (All you can eat) and due to that its very popular for Celebrations such as Birthdays among youngsters. Tier 2, Tier 3 cities it has crazy brand recall was a perfect trade for UNLOCK THEME and NON COVID theme.

BBTC Looked good for 1700++ from 1300++ and Negated below 1280. But I exited today itself.

सभी Hosiery Stocks को भागना ही चाहिये, क्योंकि आजकल घर में सभी लोग चढ़्ढी बनियान में ही काम कर रहे हैं और सबसे ज़्यादा demand भी इसी की है।

Rupa 352 पर लिया था, Stop loss 340 Interaday का था, और आज 375+ जाने की उम्मीद थी, पर नहीं गया।

नया Trade लिया sold M&MFin july 140 PE at 4.95

Kansai Nerolac cmp 583 फटेगा .. intraday & carry as BTST, कल यह धूम मचा सकता है।

कल कुछ positions से बाहर निकलेंगे, क्योंकि smallcaps overheat हो रहे हैं। कोशिश करेंगे कि कल कोई Fresh Buying नहीं करेंगे।

26th May: Prov Cash:
Rs.crs:
FIIs: +241.60 (5114.13 – 4872.53)
DIIs: -438.59 (3623.92 – 4062.51)

आज AmaraRaja Battery में बड़ा loss बुक किया, परंतु वह हमारी गलती के कारण नहीं था, बल्कि Last Minute Event के कारण रहा, जिसका हमें पहले से पता नहीं था, कभी कभार ऐसा होता है, परंतु loss तो loss ही होता है।

पेट्रोल और डीज़ल के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और इसका असर है –

पसीने की कमाई, महँगाई में समाई

BPCL ने 58 रूपये प्रति शेयर का Dividend दिया है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Akshay Tritiya

Superb Profitable Day on Akshay Tritiya, Targets for SBIN

शुक्रवार 14 May 2021, दो दिन शुक्रवार के Trade नहीं लिख पाया, आज लिख रहा हूँ।

SGX NIFTY 14683 पर 175 points ऊपर बंद हुआ था, तो भारत में भी आशा थी कि बाजार बढ़त के साथ खुलेंगे। परंतु Nifty मात्र 54 point ऊपर खुला जो कि 14749 था और यही उच्चतम स्तर रहा, वहीं निम्नतम स्तर 14592 रहा और Nifty 14677 पर बंद हुआ, आख़िरी तक लग रहा था कि Nifty 14700 के ऊपर बंद होने को मैनेज कर लेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ, वहीं आख़िरी के 3-4 मिनिट में कुछ शेयर्स में Short Covering भी देखी, Overall बाजार flat रहा और दिनभर सारे option writers ने PE CE का बढ़िया से premium eating किया।

वैसे ही BankNifty भी लगभग Flat ही रहा, और 32495 पर खुलकर, 32452 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को अक्षय तृतिया भी थी, कहते हैं कि इस दिन सोना ख़रीदना चाहिये, शुभ होता है, तो Akshaya Tritiya पर्व की आप सबको शुभकामनायें।

Vedanta हमारे पास पहले से है जो कि Long Term Holding में है, पर आज 273 पर Trade कर रहा था, बेचने का मन था, परंतु लगा कि अगर 268 spot level hold किया तो फिर से bounce back possible है।

Nifty 14700CE 12th May हमने 110 से लेना शुरू किया और Target रखा था 140 का, परंतु बाजार बहुत अच्छा move नहीं दिखा रहा था तो हमने 125 पर profit book कर लिया।

उसके बाद Nifty 14650 CE हमने 110 पर लिया, फिर 107 पर भी कुछ लॉट लिये, फिर कुछ लॉट 103 पर भी लिये और कुछ 96 पर भी लिये, जिससे मेरा Average 103 हो गया था। यहाँ बहुत ज्यादा movement नहीं था, तो सारे लॉट 112 में बेचकर बाहर हो गये। उसके बाद सोचा कि अब आज का दिन दोस्तों से बात करने में, फेसबुक और ट्विटर पर बितायेंगे। थोड़ी देर बाद ही यह Option 150 पर Trade कर रहा था, जो कि मेरा Target था। खैर यह सब तो बाजार में चलता ही रहता है।

AuBank भी हमने ले रखा है, और अभी भी Short Term के लिये खरीदने का सही समय लग रहा है।

State Bank of India यहाँ से Mid term में 650 आराम से जा सकता है। Long term के लिये मेरा target जरा लंबा है लगभग 4000 – 5000 रूपये। State Bank of India भारत का सबसे बड़ा बैंक है, और भारत की Economy जैसे जैसे बढ़ेगी, SBIN भी उसी अनुपात में तेजी से बढ़ेगा।

Shankara Building Products 380 में खरीदा, यहाँ से 450/500 आराम से जा सकता है।

आज ITC ने भी अच्छा move दिखाया, इसके भाव के कारण ही मैं इसका troller बना हुआ हूँ। 🙂

Nifty 14700 CE फिर से 108 पर ख़रीदा, बाद में कुछ और लॉट नीचे भाव में ख़रीदकर 104 का Average कर लिया, फिर 109 पर बेचकर बाहर हो गये।

IndusInd Bank Short Term के लिये 902 पर खरीदा।

नया Trade लिया HDFC July 2300 PE 64 रूपये में बेच दिया।

CastrolIndia बहुत दिनों से कोई movement नहीं हो रहा था, तो आज 128.70 रूपये में बेच दिया।

नया Trade लिया Naukri June 4000 PE 87.90 रूपये में बेच दिया।

Cupid 4% loss में बेच दिया, कोई movement ही नहीं हो रहा था।

Reliance June 1900 PE में आज profit book कर लिया, आज 51 रूपये में वापिस से खरीद लिया।

Bandhan Bank 281 में आज और Short term के लिये खरीदा।

चलते चलते –

I just watched Radhe for 20 min for Salman Khan

And I realised importance of Stop loss. Applies in life as well😂

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Profit booked in BHEL, Took few positions for short to long term on weekly expiry day

आज Nifty और BankNifty दोनों ही नीचे खुले और अचानक ही दोपहर में बिकवाली के बाद Nifty कुछ ज़्यादा ही नीचे चला गया। आज Nifty & BankNifty options की Weekly Expiry भी थी।

Nifty आज 14,823 पर खुला और फिर लगातार कमजोर ही होता रहा, और 3 बजे के आसपास अपने दिन के निम्नतम स्तर 14,649 को छूने के बाद, 14,696 पर बंद हुआ, आज का उच्चतम स्तर 14,824 रहा, जो कि आज का Opening Nifty level ही था।

BankNifty आज 32,717 पर खुला और आज के उच्चतम स्तर 32,747 और निम्नतम स्तर 32,352 को छूकर 32,452 पर बंद हुआ, दिन भर Nifty & BankNifty Range bound रहा, it was premium eating for both PE & CE, probably by Option writers.

आज की पहली positional trade रही – Jai corp जो हमने 90 पर लिया with closing stop loss below 80 for Target 103-110-118-130-145-160-175-190++++++ इसका Holding Time 1 से 12 महीने का होगा।

नया Trade लिया – sold Kotakbank June 1600PE at 22.50

SKMEggs जो कि कल 55.50 पर ख़रीदा था, आज 64.50 तक गया और 11% बढ़कर 61 रूपये पर बंद हुआ। आज लग रहा था कि यह Upper Circuit पर लग जायेगा, पर नहीं लगा।लगता है कि अगले Trading session में और धमाल होगा।

बीच में यह भी मुझे लगा कि अगर अपनी trade पर Stop loss लगा रखे हैं तो उनको revise करके थोड़ा deep levels पर रखें, क्योंकि बाजार आजकल बहुत volatile है। Anytime market can fall further, see the Taiwan market, tanked without any reason.

BHEL आज हमने profit book कर लिया, हमने BHEL 27 रूपये पर खरीदा हुआ था, अब 60 रूपये के नीचे जाने पर फिर खरीदेंगे और 40 रूपये का stop loss रखेंगे। यहाँ से थोड़ा consolidation होगा, तो Risk लेने का सवाल नहीं था।

नया Trade लिया sold Reliance June 1900 put at 58.30.

South Indian Bank आज 10.90 रूपये पर Trade कर रहा था, Target पहले के ब्लॉग में लिख चुके हैं।

एक Interaday Trade की, Apex frozen bought at 256 and sold at 264, around 4% profit booked.

आज Ircon International बेचने की सलाह रही, हमारे पास नहीं था।

Aries Agro जो हमने 100 रूपये पर ख़रीदा था, आज 10% profit पर 111 रूपये पर बेच दिया।

ITDC जो कि हमने 334 पर ख़रीदे थे, वे आज 10% profit के साथ 360 में बेच दिये।

आज Naukri Long term holding के लिये 4367 रूपये पर खरीदे।

Nitin Spinners आज फिर से 106 पर ख़रीद लिये, अब 125 तक तो नहीं बेचना है, कोई Stop loss भी नहीं है, यहाँ से उम्मीद है कि 40-50% का return मिलेगा। अपना फोकस केवल Yarn & Home Textiles पर है।

आज Daawat ख़रीदे 83.50 रूपये पर यहाँ से आराम से 20-25% का move बढ़िया से मिलेगा। Stop loss 5%

नया Trade लिया sold M&MFin July 150 PE at 11.35.

FII SOLD -1260.59 Cr.
DII SOLD -704.36 Cr.

आज FII DII दोनों ने बेचा।

State Bank of India का मेरा target long term के लिये 4000-5000 है, पर जल्दी ही 650 का भाव देखा जा सकता है। लगभग सारे ही सरकारी बैंक अच्छा करेंगे।

आज Infy में पोज़ीशन लेने का सोच रहे थे, पर बहुत ज़्यादा Volatile होने के कारण decision नहीं ले पाये।

Taiwan’s stock market crashes as retail investors are wiped out by margin calls.

Taiwan mkt closed down 4% 680 points

Intraday crashed 1387 points from high and recovered 737 points from low.

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry happened today Wednesday i.e., 12 May 2021

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan, M&MFin, KotakBank के पुट्स बेचे हुए हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty Crossed 14800, Hind Copper at UC 252% profit till now

शुक्रवार 7 मई को समय ही नहीं मिला, पर उस दिन के Trade आज पब्लिश कर रहा हूँ।

Bought Nifty 14000 PE at 65, यह Interaday के लिये ही था, क्योंकि बाजार सोमवार को positive खुल सकते थे। ज्यादा movement नहीं था, तो 68 पर बेच दिया।

Reliance 1900 PE June profit booked at 54.75.

Hikal Industries Exited at 338 with 104% profit. वापिस से खरीदेंगे एक बार 300 के नीचे चले जाने के बाद।

Subex आज अपने Life Time High पर था। यह शेयर चार अंकों में जा सकते हैं, hold करके रखे हैं।

South Indian Bank अभी के भाव पर खरीद सकते हैं, closing SL below 7.5, यहाँ से यह शेयर 2,3, या 4 गुने से ज्यादा profit दे सकता है।

आज Navkar Corp 33.90 रूपये में ख़रीदा Closing SL below 28, Target 40-45++ हैं, यह मेरे long term portfolio में है जिसका closing sl below 22 है, व Target 100-135-170-200-230-260++ है। यह अवधि तीन से पाँच वर्ष की हो सकती है।

Bought Bhageria at 177.50 with SL 160.

Trigyn बेचा 87 पर, और profit book कर लिया।

LT 1340PE May यह option हमने 31.50 पर बेचा था, वापिस से 27.15 पर खरीद कर profit book कर लिया।

Bandhan Bank June 280 PE 16.80 पर बेचा। 14.25 रूपये पर खरीद कर profit book कर लिया, मात्र 50 मिनिट में 4600 रूपये का profit book किया।

Banswara Syntex 118 पर खरीदा, इसमें जल्दी ही Breakout आयेगा।

Century Enka 271 पर खरीदा।

आज Apcotex 295 पर बेच दिया, इसे हमने 183 पर ख़रीदा था। लगभग 58% profit हुआ।

Waterbase खरीदे 117 पर, Interaday में 120+ हो सकता है। 121 के ऊपर जाने पर फट जायेगा।

Viranchi के Target achieve हो गया, इसे बेच दिया।

Hind Copper फिर से Upper Circuit में लग गया, और आज 171.95 रुपये हो गया।मैं इसमें 252% के profit में बैठा हुआ हूँ। मेरी Average Buying 48.75 की है।

GMDC ख़रीदा और जल्दी ही 72+ होने की उम्मीद है, Stop Loss 56 रखा है।

Himatsingka जो कि 144.5 में ख़रीदा था, 164 पर बेचकर profit book कर लिया।

HDFCAMC आज कुछ शेयर short to mid term holding के लिये खरीदे।

वापिस से LT May 1340 PE 32.25 पर बेच दिया।

Bandhan Bank 297 पर short to mid term holding के लिये खरीदे।

आख़िरकार Nifty ने 14800 के ऊपर, BankNifty ने 33,000 के ऊपर बंद होने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty & Bank Nifty Volatile Booked decent profit in Options

कल ब्लॉग लिखने का समय नहीं मिल पाया, इसलिये आज दोनों दिनों के Transaction लिख देता हूँ, पहले कल के फिर बाद में आज के, Date डाल देता हूँ –

4th May 2021

NBVenture कल सुबह ही रॉकेट हो गया था, और 89 पर Trade कर रहा था।

New trade.. sold June Reliance 1900 put at 63.15

Sell Nifty on every high now as per my view.

Nureca again upper circuit today at 1270.

Nrb bearing finally should zooms today… Added intraday… At 110

NRB Bearing के प्रमोटर Solid हैं, Business भी Number 1 है। बिना किसी Tension के ले लेना चाहिये।

Bought ITDC at 334 and Stop Loss 310, Target is 350/370.. तक जाना चाहिये।

Ishan Dyes सारा बेच दिया 72 पर। Booked Good Amount of Profit, this was purchased 55 on 28th April 2021. यहाँ लगभग 30% का profit book किया।

Dish TV पहले से हमने 11.47 रूपये में ख़रीद रखा है, आज ख़बर भी आई है कि BHARTIARTL के साथ इसकी Deal होने वाली है। यहाँ से इसका Target 3 से 4 Qtr में double है

Nifty 14500PE 6th May Expiry option 45 रूपये पर लिया था, जिसका Target 80++ था, हमने कुछ लॉट और नीचे में खरीद लिये जिससे Average cost 40 रूपये की हो गई थी। ओर 52 रूपये पर बाहर हो गये, पर एक लॉट को हमने 80 में बेचने पर लगाकर भूल गये थे, वह 120 तक चला गया था। और वह एक लॉट 80 पर निकल गया, इसे कहते हैं paisa double.

Bought AVT Naturals 52 पर लिये, और Stop Loss 47 रखा

Bought MANGCHEFER at 85.65 for short to mid term.

Bought IFRC for Long Term, as HNI buying heavily. यहाँ देखा कि डिविडेंड भी लगभग 5% है।

Mangalam Drugs exited with 2% Loss.

TCS ख़रीदा जिसका Stop loss CLBS 3075 था, Target 3150, 3200, 3240 अगले 2 सप्ताह में

IPL Suspension and Market didn’t like this hence started selling.

Cement, Sugar, Pharma should go down for few sessions.

जैसे पहले ही बताया था कल कि Sugar Sector नीचे जायेगा, कल ही हमने Avadh Sugar & Andhra Sugar बेचा था, और आज Sugar Sector में lower circuit लग रहे थे।

कुछ MEME ITC पर –

ITC: “India’s Trading Crypto”

Very soon listed companies’ valuations will be judged by this unit.
For example-
HDFC Bank: 7 ITC
Bajaj Finance: 28.5 ITC
HUL: 12 ITC

ITC at 8:59 A.M.:

“Mummy, mai zara ghoomke aatha huu”.

Mummy: “Zyda duur mat jana beta”.

ITC: “mai kaha jaoonga Mummy…. idhar hi aas pas 202-203 ya 199-198 tak jaake, 3:30pm tak waapas aaoonga”.

Mummy: “Ghar ka number yaad rakhna, 200 hai”..

अब आज का बाज़ार का हाल 5th May 2021

आज बाज़ार खुलते ही Hikal Industries 305 रूपये था, फिर 313.95 रूपये पर upper circuit पर लगा रहा पूरा दिन। ख़बर थी HIKAL SIGN A 10 YRS MULTIPRODUCT DEAL WITH A LEADING GLOBAL PHARMACEUTICAL INNOVATOR COMPANY.

SMSPharma जो कि 149 पर लिया था, वह आज हमने 160 रूपये पर बेचा और प्रति शेयर 11 रूपये का profit हुआ।

Genus Paper 7.7 रूपये पर लिया और Stop loss 5.5 है, 14,16 ++ का Target है, Time frame 1-24 महीने।

Nifty Index Sale on every rise.

आज EKC फिर से Lower Circuit पर रहा।

NURECA 1310 you can sell I sold mine, now onwards no update on this regularly, but it closed on upper circuit.

Nifty 14500 PE आज फिर 60 से 70 के बीच ख़रीदा और 83 में बेचा, Nifty पहले 14570 पर sustain करने की कोशिश कर रहा था, फिर बाद में 14625 पर sustain करने की कोशिश की। आज हमने लगभग 17% profit nifty options में कमाया।

Ajanta Soya Bse Listed 91 पर medium term के लिये खरीदा।

आज बहुत बार ऐसा लगा कि premium eating game चल रहा है।

Umang Dairy 63.50 रूपये में ख़रीदा, जो कि Parag Dairy के साथ ही भागेगा।

Nifty 14600 PE 6th May 60 पर लेना था, परंतु Premium Eating के बाद 3.15 pm को आया, फिर नहीं लिया।

Ester Industries 149.50 रूपये पर खरीदा, और जैसे ही आज 156 पर पहुँचा, 5% profit book कर लिया।

आज Uflex 448 पर बेच दिया, जो कि 405 में ख़रीदा था, Booked 11% Profit in Uflex.

Bandhan Bank Sell बताया था 332-344 पर आज 309 तक आ गया।

BHEL हमारे पास पहले से ही Long Term holding में है, BHEL आज Upper circuit में 57.80 रूपये पर बंद हुआ। अब इसका Target 72+ है।

आज Nifty & BankNifty में दिनभर ज़बरदस्त Volatility रही।आने वाले सेशन भी ज़बरदस्त volatile होंगे। कल Weekly Expiry है, तो और ज्यादा उठा पटक रहेगी।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.