इंडिब्लॉगर पर वोट कैसे दें ? (Tutorial for Voting on Indiblogger)

    मैंने पिछली पोस्ट [आखिर हिन्दी ब्लॉगर वोट देने में इतने कंजूस क्यों हैं ?] लिखी थी तो कुछ ईमेल और टिप्पणियों से मुझे लगा कि बहुत सारे ब्लॉगर्स को पता ही नहीं है कि इंडिब्लॉगर में वोट कैसे दिया जाता है।

    इंडिब्लॉगर में वोट देने के लिये पहले अपने ब्लॉग को इंडिब्लॉगर पर साइन अप  करवाना होता है, फ़िर मानवीय प्रक्रिया से इसे अनुमोदित किया जाता है।

    इसमें आप पहले इंडिब्लॉगर की साईट पर जायें फ़िर साईन इन करें और फ़िर इंडिवाईन पर चटका लगायें और बायीं तरफ़ Trending Topics में प्रतियोगिताओं की जानकारी दी होती है। जैसे कि अभी नया टॉपिक है ३ जी लाईफ़ ब्लॉगर कॉन्टेस्ट, पर चटका लगायें, तो आपको इस प्रतियोगिता की सारी प्रविष्टियाँ दिखने लगेंगी।

    फ़िर जिस पोस्ट को वोट देना हो उस पोस्ट के नीचे बटन दिखाई देगा [View post to Promote] । इस पर चटका लगाने से पोस्ट नई विन्डों में खुल जायेगी, उसे पढ़ने के बाद वापिस इंडिब्लॉगर वाली विन्डो में जाइये। [View post to Promote] वाला बटन अब [Promote This Post] हो जायेगा, अब इस बटन पर चटका लगाईये, तो वोट के नंबर बढ़ जायेंगे और [Promoted] लिखा हुआ आ जायेगा। बस हो गया आपका वोट।

    आप सीधे इन लिंकों पर चटका लगाकर भी साईन इन करने के बाद वोट दे सकते हैं।

प्यार में बहुत उपयोगी है ३ जी तकनीक (Use of 3G Technology in Love..)

पति की मुसीबत ३ जी तकनीक से (Problems of Husband by 3 G Technology)

15 thoughts on “इंडिब्लॉगर पर वोट कैसे दें ? (Tutorial for Voting on Indiblogger)

  1. कल बहुत मत्थापच्ची की थी आपकी रचना को वोट देने के लिए [View post to Promote] पर चटका भी लगाया पर आगे की प्रक्रिया नहीं दोहरा पाए अब दुबारा जाते है वोट देने 🙂

  2. @निर्मला जी – बिना लॉगिन वोट नहीं कर सकते हैं, अगर आपका लॉगिन है तभी आप वोट कर सकते हैं।

  3. @सुशील जी – Twitter handle में अगर आपका Twitter अकाऊँट है तो वहाँ लिखना है।

    जैसे कि मेरा Twitter Account है vivekrastogi

  4. विवेकजी मेरे वोट को वेरीफाई करने के बाद वहाँ रिमार्क No active blogs in your profile दिख रहा है । क्या ये वोट एक्सेप्ट नहीं हुआ ?

  5. चटका आये हम भी .. तैतीसवां वोट मेरा था ,,, कोई दिक्कत तो हुई नहीं मुझे

  6. तभी मेरा वोट भी नहीं हो रहा था | इंडिब्लॉगर पर एक बार बहुत पहले गई रजिस्टेशन भी कराया पर अपनी पोस्ट नहीं जोड़ पाई तब से दुबारा गई ही नहीं अब तो अपना पासवर्ड भी याद नहीं है | अब आप ने कहा है तो फिर से करके देखते है |

  7. अब कर पाये हैं जी वोट
    पहले रजिस्ट्रे्शन कराना पडा, फिर अप्रूवल का इंतजार करना पडा
    आपके बार-बार कहने के कारण ही रजिस्ट्रेशन करवाया

    प्रणाम

  8. @ अन्तर सोहिल जी – बहुत बहुत धन्यवाद वोट के लिये और आपको बधाई इंडिब्लॉगर पर रजिस्ट्रेशन के लिये।

    @ प्रवीण जी – पा चुके हैं आपका वोट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *