बाजार १८,००० की तरफ़ बढ गया है और अगर एक बार यह १८,००० को पार कर जाता है तो शायद यह २२,००० पर जाकर रुकेगी, पर इन सब गतिविधियों पर सरकार एवं सेबी को नजर रखना चाहिये कि कहीं छोटे निवेशक इसमें डूब न जायें। केवल वित्तमंत्री द्वारा चेतावनी जारी करने से काम नहीं चलेगा कि आम निवेशक ध्यान से निवेश करें, अरे निवेशक को पता है कि बाजार में जोखिम है पर उसके हितों की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है जिससे आम निवेशक जोखिम का सही आंकलन कर निवेश करने की हिम्मत करे ।