Tag Archives: nifty

निफ्टी 50 इंडेक्स क्या होता है?

निफ्टी 50 इंडेक्स क्या होता है?

निफ्टी 50 भारतीय स्टॉक मार्केट में एक प्रमुख शेयर मार्केट इंडेक्स है जिसमें 50 सबसे बड़ी और विश्वसनीय भारतीय कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं। यह इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) द्वारा निर्धारित किया जाता है और भारतीय स्टॉक मार्केट की स्थिरता और विकास को मापने के लिए उपयोग किया जाता है। निफ्टी 50 के स्टॉक मार्केट इंडेक्स में शामिल कंपनियों का चयन उनके बाजार कैपिटलीजेशन द्वारा किया जाता है, जो उनके वित्तीय आकार और मूल्य की मात्रा है। निफ्टी 50 एक प्रमुख शेयर मार्केट इंडेक्स होने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के संकेतक भी माना जाता है।

What is Nifty 50 Index?


Nifty 50 Index Overview.

What is nifty 50 index?

The Nifty 50 is the flagship stock market index of the National Stock Exchange of India (NSE). It is an index comprising of the 50 most actively traded stocks across various sectors of the Indian economy, including finance, technology, healthcare, energy, and more. The Nifty 50 index is widely used as a benchmark for the Indian stock market and is considered as one of the key indicators of the health of the Indian economy.

The index is calculated using a free-float market capitalization weighted methodology, which means that the weightage of each stock in the index is proportional to its free-float market capitalization (i.e., the market capitalization of the company’s shares that are available for trading in the stock market). The Nifty 50 is reviewed and rebalanced every six months to ensure that it remains representative of the Indian stock market.

Which all companies are part of nifty 50?

As of my knowledge cutoff in September 2021, the 50 companies that were part of the Nifty 50 index were:

  1. Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.
  2. Asian Paints Ltd.
  3. Axis Bank Ltd.
  4. Bajaj Auto Ltd.
  5. Bajaj Finserv Ltd.
  6. Bajaj Finance Ltd.
  7. Bharat Petroleum Corporation Ltd.
  8. Bharti Airtel Ltd.
  9. Britannia Industries Ltd.
  10. Cipla Ltd.
  11. Coal India Ltd.
  12. Divi’s Laboratories Ltd.
  13. Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.
  14. Eicher Motors Ltd.
  15. HDFC Bank Ltd.
  16. HDFC Life Insurance Company Ltd.
  17. Hero MotoCorp Ltd.
  18. Hindalco Industries Ltd.
  19. Hindustan Unilever Ltd.
  20. ICICI Bank Ltd.
  21. Indian Oil Corporation Ltd.
  22. IndusInd Bank Ltd.
  23. Infosys Ltd.
  24. ITC Ltd.
  25. JSW Steel Ltd.
  26. Kotak Mahindra Bank Ltd.
  27. Larsen & Toubro Ltd.
  28. Mahindra & Mahindra Ltd.
  29. Maruti Suzuki India Ltd.
  30. Nestle India Ltd.
  31. NTPC Ltd.
  32. Oil and Natural Gas Corporation Ltd.
  33. Power Grid Corporation of India Ltd.
  34. Reliance Industries Ltd.
  35. SBI Life Insurance Company Ltd.
  36. Shree Cement Ltd.
  37. State Bank of India
  38. Sun Pharmaceutical Industries Ltd.
  39. Tata Consultancy Services Ltd.
  40. Tata Consumer Products Ltd.
  41. Tata Motors Ltd.
  42. Tata Steel Ltd.
  43. Tech Mahindra Ltd.
  44. Titan Company Ltd.
  45. UltraTech Cement Ltd.
  46. United Breweries Ltd.
  47. United Spirits Ltd.
  48. Wipro Ltd.
  49. Adani Enterprises Ltd.
  50. JSW Cement Ltd.

It’s worth noting that the constituents of the Nifty 50 index may change over time, as companies may be added or removed from the index based on various criteria such as market capitalization, liquidity, and sector representation.

Iron Condor Adjustment

Iron Condor adjustment strategy कैसे बनायें

Iron Condor में adjustment करके हम अपनी risk बेहतर तरीके से manage करते हैं, यहाँ हमने may 2022 की expiry के strikes लिये हैं और यहाँ आप देख सकते हैं कि probability of profit 63% है। Iron Condor में एक ही समस्या है कि आपका Risk & Reward ratio बहुत ज्यादा है, अगर हम दो बार profit में रहते हैं और केवल एक बार loss करते हैं तो हमारा profit तो जायेगा ही साथ ही जेब का पैसा भी जायेगा।

अब हम देखेंगे कि इस Iron Condor में adjustments से कैसे अपने capital को protect करें। ध्यान रखें कि Adjustment के लिये हमें और पैसा चाहिये होगा, अगर आपके पास और capital नहीं है तो आपको अपनी positions को roll up या roll down करना होगा।

अगर Nifty तेज़ी से नीचे गिर रहा है तो यहाँ आप roll down कर सकते हैं, मतलब कि अपनी Call positions को और नीचे ले आयेंगे, वैसे ही अगर Nifty तेजी से बढ़ रहा है तो आप अपनी Put positions को ऊपर की ओर ले जायेंगे।

लेकिन जब हम कोई भी Strategy पर काम करते हैं, तो हमारे दिमाग़ में हमेशा ही adjustment strategy रहना चाहिये, यहाँ इस Iron condor में जब तक Nifty 16500 & 17700 के बीच में रहता है तो चिंता करने की कोई जरूरत ही नहीं है, क्योंकि उस समय तक आपकी दोनों legs में आपको profit हो रहा होगा, Time Value decay के कारण। पर जैसे ही Nifty 17700 के ऊपर जाता है तो आप put की 16500 PE और 16000 PE positions को close करके और ऊपर की तरफ shift कर देंगे, मतलब कि 17000PE बेच देंगे और 16500 PE खरीद लेंगे।

अगर फिर भी Nifty continuous ऊपर की ओर जा रहा है, और 18200 Cross करने पर आ गया है तो आप 17000PE और 16500 PE position को और ऊपर shift करे देंगे। मतलब कि 17700PE & 17200PE। पर हमेशा ध्यान रखें कि हमें अपने Iron Condor को ITM याने कि In the money में जाने का इंतजार नहीं करना है। मतलब कि Adjustment 18200 के पहले ही कर लेना है, 18200 के cross करने का इंतजार नहीं करना है।और यहाँ Call के loss बुक करके और 300 या 500 strike ऊपर की position बना लेना है।

समस्या तब होती है जब Nifty जब थोड़ा ऊपर जाता है और हम अपनी position accordingly move करते हैं और फिर Nifty अगर crash कर दिया तो इसमें trap होने के chances ज्यादा होते हैं। इसके लिये हमें बाजार को मोटे तौर पर पढ़ना भी आना चाहिये, कि बाजार में क्या हो रहा है, जिससे उसकी range कितनी बढ़ सकती है और कितना move कर सकती है।

Swing Trading Ideas

मेरी किताबें, पॉडकास्ट और Swing Trading Ideas

नववर्ष पर पहली ब्लॉग पोस्ट है, सोचा तो था कि जल्दी पोस्ट करेंगे, परंतु लगातार व्यस्तता के चलते यह रह ही गया। नववर्ष पर किताबें पढ़ने का प्रण लिया है, तो अभी तक हम नववर्ष में १० किताबें पढ़ चुके हैं –

नाम हैं –

  • Trading Nifty and BankNifty Options
  • टोपी शुक्ला
  • राहुल सांकृत्यायन विविध प्रसंग
  • Mastering Options Short Strangles Trading
  • How to find a Jackpot call in Option
  • More profit from Nifty options
  • Nifty BankNifty Interaday Options Buying Single Successful Strategy
  • Trend Trading with Nifty & Bank Nifty
  • The Secret of Trading Bank Nifty Future
  • Secret No Loss BankNifty Options Strategy

कुछ पॉडकास्ट भी सुने जिसमें सबसे बेहतरीन लगे 2 जो कि पढ़ाकू नितिन पॉडकास्ट से हैं

किताबों के सैकडों पन्नों से अपने काम की चीज कैसे निकाली जाये – Episode 22

बादशाहों के दरबार से निकली ‘किस्सागोई’ की दिलचस्प कहानी – Episode 20

आप ये गूगल करके सुन सकते हैं, किताबें हमने अमेजन किंडल पर पढ़ी हैं, व हमारे पास किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन है, तो आप वहाँ पर भी पढ़ सकते हैं।

आजकल मैं वीकली स्ट्रेटेजी बना रहा हूँ, स्विंग ट्रेडिंग की, देख लीजिये अगर समझ आये तो, नहीं तो कमेंट करके पूछ लीजियेगा –

Long Term Investor

Weekly Expiry पर SBI Event

भारत का सबसे बड़ा बैंक जो कि पब्लिक सेक्टर का भी सबसे बड़ा बैंक है, जी हाँ हम भारतीय स्टेट बैंक याने कि SBI की ही बात कर रहे हैं, आज सुबह से ही पता था कि आज SBI का रिज़ल्ट आने वाला है पर यह नहीं लगा था कि केवल इसके परिणामों से ही बाज़ार में इतनी भयंकर उथल स्थल कर देंगे, दोपहर 1.45 को रिज़ल्ट की घोषणा होनी थी, उसके पहले Market Side Ways था, इतना जबरदस्त कि Nifty और Bank Nifty दोनों को ही 15-20 points में घुमा रहे थे। परंतु फिर Nifty और Bank Nifty अचानक ही बहुत कमजोरी दिखाते हुए नीचे आ गये।

तभी SBI के नतीजों के आने के बाद SBI का शेयर 519 से 540 तक trade करता देखा गया, जबकि European market ठीक ठाक खुले थे, अपने भारत का बाजार अलग ही react करता है। खैर SBI के रिजल्ट से सबको लगा कि बहुत अच्छे परिणाम आये हैं, तो Nifty 100 point से ऊपर Bank Nifty भी जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए लगभग 400 points ऊपर आ गया, परंतु 5-10 मिनिट में ही result का analysis आ गया और बाजार फिर से अपने पुराने level पर आ गये।

आज Nifty ने 17750 के level के पास जाकर 17757 का low बनाया, 17750 Nifty के लिये बहुत बड़ा सपोर्ट है, अगर यह level टूटता है तो सीधे 17500-17350 का level test कर सकता है, इसलिये जो भी लोग long portion पर हों, तो उन्हें सतर्क रहना चाहिये। Nifty में तेजी तो तभी आयेगी जब कम से कम 2 दिन Nifty 18050 के ऊपर बंद होगा। सारा का सारा Index Manage हो रहा है।आज की weekly expiry बहुत ही जबरदस्त रही।

सबसे ज़रूरी बात –

आज के ट्रेड –

आज MonteCarlo सोचा था कि अच्छा movement आयेगा, परंतु SBI Event ने इसकी भी लंका लगा दी। हमने इसे Intraday trade कर दिया।

Bhansali polymers (BEPL), Cmp 176, Cbsl 155-160, Target 220-40-60+++++, समय सीमा 1-6 महीने

JublFood Nov 3500pe at 47.55 बेचा

सुबह SBI 500PE में 12.20 पर अपना profit book कर लिया।

Diwali Muhurat Investment Scrip : खरीदें PGIL (Pearl Global), Target 550 – 800 – 1050 +, समय सीमा 1 से 2 वर्ष

आज GreenPly भी ख़रीदा।

मैं दीपावली मुहुर्त पर MON100 ETF & Reliance ख़रीदूँगा।

दीपावली पर बहुत से मैसेज आये हैं, ख़रीददारी के लिये, कल या इस weekend पर compile करके एक अलग Blog लिख देने की सोच रहा हूँ।

दीपावली मुहुर्त –

आज तो बाज़ार में पंटरों ने कुछ होने ही नहीं दिया

आज बाज़ार में पंटरों ने कुछ होने ही नहीं दिया, चारों तरफ़ से पटकनी दी। पहले बाज़ार को थोड़ा नीचे रखा, फिर भयंकर वाला range bound रखा, फिर थोड़ी रफ्तार दी, तो कुछ लोग केंडल की तेजी देखकर call में घुसे, हमने 2 बार profit book कर लिया। पर आखिरी में तेजी का अहसास दिलवाकर हम एक call में फँस गये, जिसमें से निकलने का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि अगर मिला भी होता तो, हम मीटिंग में व्यस्त थे। अब आगे से सोच लिया कि अगर कोई मीटिंग होगी तो कोई trade position में नहीं रखेंगे। आज position में trade थीं तो हम फँस गये और ज्यादा नहीं पर अपने profit को loss में convert कर लिया।

Profit से Loss में आना किसे अच्छा लगता है, पर ये बाजार है, यहाँ का राजा तो केवल बाजार ही है, और कोई कुछ नहीं कर सकता है। आज बिल्कुल फुरसत ही नहीं मिली, 15 मिनिट की मीटिंग अगर 1 घंटे से ज्यादा खिंच जाये तो बहुत ही आफत होती है, फिर बाजार खत्म होने के बाद ही खाने को कुछ मिला और फिर थकान मिटाने के लिये Black Coffee मुझे बहुत ही अच्छी लगती है।

मैं अपने Trade setup के Nifty / Bank Nifty के trade यहाँ शेयर नहीं करता हूँ क्योंकि वे बहुत ही ज्यादा Movemetum होते हैं, और अधिकतर बार तो कुछ ही सेंकंड्स में खेल हो जाते हैं, आज भी कम से कम 3-4 बार Bank Nifty ऊपर या नीचे अचानक से ही 100 point से गिरा या बढ़ा। ऐसे खेल बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं खासकर तब जब आपने अपनी Trade बिल्कुल एक ऊपर या नीचे के point पर अपनी conviction के हिसाब से ली होती है, या फिर Bank Nifty का Future Short या Long कर दिया हो।

HUL ready for 1/2/3 century हमारे पास HUL का फ्यूचर और हमने Put भी बेच रखा है।

आज Jindal Poly 960 के आसपास ख़रीदा।

HBL Power 51 के आसपास खरीदा जिसका CBSL 39-40 है और यहाँ से 1x,2x,3x,4x+++ जा सकता है, कुछ वर्षों के लिये इसे अपने portfolio में बनाकर रख सकते हैं।

आज हमने HDFCAMC में भी ख़रीददारी करी।

PSP Projects हमने 533 के आसपास खरीदा और एक बार यह 550 के ऊपर निकला तो धमाका होगा।

आज हमने TATASteel का 1340PE Nov भी बेचा।

Yes Bank के लिये कहा जा रहा है कि कुछ वर्षों में अच्छे return मिल सकते हैं, पर हमें उतना यकीन नहीं, फिर भी हमने काफी कम पर थोड़े शेयर ले रखें हैं।

हम कैश में जितने भी शेयर ख़रीदते हैं, हमारा target हमेशा ही 10-20% तक का होता है, बाक़ी अपने sources की information पर निर्भर करता है।

दीपावली पर पंटर्स का निफ़्टी और बैंकनिफ्टी में धमाका

3 दिन बाद भारत का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आ रहा है, 4 नवंबर को शेयर बाज़ार की छुट्टी भी है, इसके चलते 3 नवंबर को इस बार weekly expiry है। आज Nifty और BankNifty ने अपने हर लेवल पर लोगों को छकाया और कई बार बिल्कुल Range Bound होकर ट्रेडिंग करवाई गई। बड़े पंटर्स ने बढ़िया से premium भी खाया और बाजार को ऊपर भी ले गये, पर बैंकनिफ्टी को आज 40,000 के Level को touch नहीं करने दिया।

कुछ बार हम ग़लत भी हुए, पर बढ़िया profit वाली trade चल ही रही थी, कि हम एक false signal के चक्कर में पड़ गये और फिर तो बाजार ने हमको जो धोया है, कि बस पूछो मत, और हम उस ट्रेप में फँसते ही चले गये। दरअसल होता यह है कि हम किसी गलत trade में फँसने के बाद उस trade को ठीक करने की कोशिश करते रहते हैं, जो कि हमारा ego होता है कि बाजार अपनी side आयेगा कैसे नहीं। बस बाजार इस मामले में बहुत ही शातिर होता है, जो लपेटना शुरू करता है कि छठी का दूध याद दिला देता है। हालांकि हमने कुछ Adjustments करके अपने loss को कम करने की कोशिश जरूर करी, पर वह भी trape ही निकला।

Banknifty का 40,000 का psychological level है, जिसे कि लगता है, BankNifty कल cross करेगा और फिर बढ़िया से दीपावली मनवायेगा।

आज के कुछ trade जो हमने करे –

Booked part qty in sail & Guj gas

Small qty network 18, Cmp 77, Sl 73-74, Target 82-85

Cummins 900, Took support 860, Try small qty for 930-50-75+++, Strict sl 875

Risky irctc 830, Strict sl 814, Target 20-40-70+++, Intra/positional

DMart cmp 4630, CBSl 4500, Target 100-200-300-500-700-1000+++++. Point सभी DMart store mai diwali shopping ho रही है

Dr reddy cmp 4700, Support 4550, Expected 7-10%+++ move from cmp, Positional, Next bet pharma stocks

BUY NIFTY 18500CE NOV EXP at 44-60 Add more 18-22 SL 08 /ZERO, TGT – 222/444/666+++ Need Patience

Trade took on 19/10/2020

Sold Mothersumi Nov 220pe at 7.80 and today squared off at 5.50, Profit booked.

Sold SBIN Nov 500PE and 500CE today.

Today Added BlueStarCo Looks very strong.

HUL is very strong and I have one Nov Future and CE Sold position.

Pre Opening Note 7-Oct

जैसा कि लग रहा है आज भारतीय बाज़ार कमजोरी के साथ खुलेंगे व और नीचे के स्तर हमें बाज़ार में देखने को मिल सकते हैं, हमारे भारतीय बाज़ार कई बार वैश्विक बाज़ारों के स्तरों को अनदेखा कर चुके हैं। Nifty और BankNifty दोनों ही बहुत कमजोर लग रहे हैं। आज यह देखना होगा कि क्या यह कमजोरी बरकरार रहेगी या फिर किसी कारण से sideways होकर यहाँ से बढ़त बनाते हैं।

आज SGX Nifty 136 points बढ़कर 17765 पर बंद हुए हैं और वहीं NASDAQ ने दिन के शुरूआत में जहाँ दिन का निम्नतम स्तर देखा फिर बाज़ार के बंद होते होते अपने लगभग दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। वहीं भारतीय ADR की जमकर पिटाई हुई है।

आज का दिन लगता है कि Auto, IT, Chemicals सेक्टरों में तेजी का दिन हो सकता है।

अभी Dollar/Rupee 74.98 चल रहा है, और Crudeoil 5822 चल रहा है।

कल जो शेयर तेज़ी के साथ बंद हुए थे, उन पर नज़र रखनी चाहिये, वहाँ मुनाफ़ा कमाने के बेहतर लेवल मिल सकते हैं।

Post Market Report 06-10-2021 Profit booked around 3.8k

आज Nifty कल के बंद होने के पॉइंट से ऊपर 17861 याने कि Gapup खुला, आज का उच्चतम स्तर 17884 रहा व निम्नतम स्तर 17613 रहा। Nifty आज शुरू से ही कमजोर लग रहा था। Nifty आज 17646 पर बंद हुआ।

BankNifty बहुत ही nominal margin के साथ Gapup 37768 पर खुला व उसके बाद बहुत ही बढ़िया तरीके से ट्रेप करते हुए अपने आज के उच्चतम स्तर 38106 पर पहुँचा, फिर वहाँ से जो पिटाई शुरू हुई कि आज के निम्नतम स्तर 37452 तक गया व बंद हुआ 37521 पर, आज Bank Nifty में साफ किलर वेव दिखाई दे रही थी, हमने आज उच्चतम स्तर को पहचान कर वहीं से पुट लिया था, परंतु चार्ट पर फिर से हरी केंडल देखकर जो कि ट्रेप था, बाहर हो गये, फिर 10 मिनिट बाद तो कहानी ही बदल गई, जो पुट हमने 245 में खरीदकर 300 में बेचा था, वह 760 तक ट्रेड कर रहा था। खैर हमने कॉल में भी कमाया, और पुट में भी, असली खेल तो चार्ट को देखने का है, जो समझ गया, वह खिलाड़ी वरना अनाड़ी।

इसके अलावा हमने आज कोई और ट्रेड नहीं की, हाँ आज हमने अपने Harrison Malyalam की holding बेच दी, उसमें ज्यादा मजा नहीं आ रहा था, 186 के आसपास खरीदा था और आज लगभग 192 में बेच दिया। Sirca से भी आज निकल गये। Gujrat Gas में हमने पिछले सप्ताह ही बढ़िया profit book किया था, फिर तेजी से नीचे आया, परंतु फिर हम नहीं घुसे, हालांकि अब भी यह बहुत अच्छा कर रहा है। Ambika 2500++ जाने को तैयार है। Andhra Sugar भी आज बढि़या चला।

Buy Apollo Hospital, Short Term 4400-4420 SL 4380 Target पैंतालिस सौ से छियालिस सौ++++

Buy Kotak आज का भाव 1980 CBSL Strict 1940, Target ओपन है।

Lemon Tree बहुत बढ़िया कर रहा है, अगर अभी तक नहीं लिया है, तो लिया जा सकता है। बड़े लोग इसमें पोजीशन ले रहे हैं।

Buy Cummins India 909, CBSL 860 Target ओपन

Buy Alok Industries at 24.55, हमने आज ये भी लिये।

Liberty खरीदे आज 178 पर।

कुछ क्वांटिटी में हमने Dilip buildcon में भी profit book किया 650-656 के आसपास

आज बाजार गिरने के पहले ही भाई लोगों ने Nifty के 10 लाख Future Short कर दिये, और जबरदस्त बाजार को नीचे गिराया।

Tata Steel, HUL आज अच्छा कर रहे थे, पर इस गिरावट का असर उन पर भी देखने को मिला, वहीं बहुत से शेयर बढ़िया तेजी से ट्रेड करते देखे गये उनमें मुख्य रहे HDFC Bank, TATA Consumer, HDFC, ONGC, Britania अधिकतम गिरने वाले Reliance, Infosys, ICICI Bank, SBI Life, JSW Steel रहे।

आज की सारी पेपर ट्रेड हमने Bullish Side की ओर की ली थीं, तो किसी में भी Target पर नहीं पहुँच पाये परंतु 1:1 का फायदे तक तो पहुँचे, फिर तो Stop Loss लग गया।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Post Market Report 05-10-2021 Profit booked around 1k

वैश्विक बाजारों के नीचे बंद होने के बाद से आशंका यही थी कि आज भारत के बाजार भी नीचे ही खुलेंगे। सुबह Nifty 17661 पर खुले, निम्नतम स्तर 17640 रहा व उच्चतम स्तर 17833 रहा, Nifty 17822 पर बंद हुआ। आज निफ्टी 17800 के ऊपर बंद हुआ, इससे पता चलता है कि अब निफ्टी बुलिश है।

बैंकनिफ्टी 37499.80 पर खुले , निम्नतम स्तर 17364 रहा, उच्चतम स्तर 37786 व बंद हुआ 37741 पर। बैंकनिफ्टी आज कमजोरी के साथ खुले बहुत देर तक नीचे ऊपर होते रहे फिर बाजार रेंजबाऊँड हो गये, उस समय बढ़िया से ऑप्शन सैलर ऑप्शन का प्रीमियम खा रहे थे, परंतु आखिरी घंटे में थोड़ी तेजी आई और बाजर बंद होने तक तेजी बनी रही।

Nifty को बढ़ाने वाले मुख्य शेयर रहे – Reliance (2600++), TCS, Infy, ONGC, HDC Bank, अब यहाँ से रिलायंस मुख्य शेयर Nifty को अपने लाईफटाईम हाई पर ले जाने में मददगार रहेंगे।

Nifty में आज ICICI Bank, ITC, Shree Cements, Hindalco, Cipla की आज जबरदस्त पिटाई हुई।

बाजारों के रेंजबाऊँड होने के बावजूद हमने चार्ट देखकर कुछ Nifty & Bank NIfty कुछ Trades CE & PE में लिये, एक ट्रेड में अच्छा फायदा हुआ, दूसरी ट्रेड में भाव के भाव पर निकलना पड़ा, तीसरी ट्रेड उल्टी पड़ गई औऱ थोड़ा लॉस बुक करना पड़ा। यह सब ट्रेडिंग में चलता रहता है।

इसके अलावा हमने आज कोई ट्रेड नहीं ली, परंतु आज हमारे कई शेयर जो होल्डिंग में है, उन्होंने बढ़िया किया।

IRB @205 (for 250) looking good
IGL @530 (for 600) looking good
J K Cement @3365
Subex 50 DMA 53.95 रहा

M&M part qty can be booked, better to keep trailing stop loss, Target is 750-840++

आज की पेपर ट्रेड रही Airtel Buy Above 692.15 SL 688.60 Target 700, Risk Reward Ratio 2.27 रखा था, पर टार्गेट के बाद आज यह 703.45 तक गया व बंद हुआ 699.50 पर।

NSE Muhurat Trading is on Thursday 4th November 2021 at 18:15 (Diwali – Laxmi Pujan)

Muhurat Trading Session – 18:15 to 19:15

Post Closing: 19:25 to 19:35
Pre Open Session – 18:00 to 18:08

Call Auction: 18:20 to 19:05

दीवाली आ रही है तो टेक्सटाईल स्टॉक पर नजर रखना चाहिये – Siyaram, Rupa, Doller etc.

IRCON जल्दी ही 3 अंकों में होगा, बहुत अच्छा वॉल्यूम आ रहा है और आज 46.80 के आसपास ट्रेड कर रहा था।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Post Market Report 04-10-2021 Profit booked more than 30k

आज जैसे कि उम्मीद थी भारत के शेयर बाजार ऊपर खुलेंगे, तो Nifty & Bank Nifty दोनों ने Gapup opening दी। निफ्टी 16615 पर खुला और आज का उच्चतम स्तर 17,750 रहा, वहीं आज का निम्नतम स्तर 17,581 रहा। बाजार में पहले Half में निफ्टी में अच्छी तेजी रही पर बाद में एक रेंज में ही घूमने लगा।

बैंकनिफ्टी में भी आज काफी उठापटक हुई और 37392 पर खुलने के बाद 37355 के निम्नतम स्तर पर गया तथा 37,670 का हाई बनाया।

सुबह के विश्लेषण में पाया कि एयर टेल का पैटर्न बहुत अच्छा बन रहा है, तो हमने पेपर ट्रेड किया Entry at 678.20 SL 672.10 Target 687.20 यहाँ हमने 1.5 का रिस्क रिवार्ड रेशो रखा था, परंतु अधिकतम यह 686.20 तक ही जा पाया।

Andhra Sugar में ध्यान रखें कि इनका शक्कर का व्यापार केवल 12.5% ही है, बाकी पूरी कंपनी रसायन (Chemical) की है, तो यह बहुत तेजी से भाग सकता है।

Dye Stuff Chemicals Akshar, Bodal, Bhageria, Pushkar, Kiri, Sudharshan, Ashi Songwon जैसी कंपनियों में तेजी देखने को मिलेगी।

Cupid 234 पर खरीद सकते हैं, SL 210-15, Target 270, समय सीमा – 1-3 महीने

Metropolis 2790-95, Target 3200++ SL 2700 Positional Call

Tata Steel 1340-1370+++ के लिये तैयार है, SL 1260

Adani Port 740 है, 900++ Target, SL around 675

Kesoram CMP 67, 62 तक खरीद सकते हैं, 57 का स्टॉप लॉस रहेगा, टार्गेट – 72-82-90-101-110….. समय सीमा – 1 से 3 महीने

आज हमने टाटा स्टील का 1200पीई का ऑप्शन जो कि 48 में बेचा था, आज उसे खरीद लिया 20 में, प्रति लॉट हमें प्रॉफिट हुआ 28 पॉइंट्स का।

प्रीमियर एक्सप्लोरर हमने 88 में खरीदा हुआ है, लॉंग टर्म 19-06-2020 को लिया था, आज 259.10 था।

LICHSGFIN का 400PE ऑप्शन हमने 7.80 पर बेचा था, जो कि हमने आज 4.20 में वापिस से खरीद लिया, हमें प्रति लॉट लगभग 3.60 पॉइंट्स मिले।

आज बाजार ने कई अच्छे मौके दिये, परंतु निफ्टी में ट्रेड करने का मौका ही नहीं मिला, पर बैंकनिफ्टी में हमने लगभग 200 पॉइंटस पीई और सीई दोनों में कमाये।

आज हमने टाटास्टील का 1320 पीई 58.70 में बेच दिया, उम्मीद है कि यहाँ हमें लगभग 40 पॉइंट्स मिलेंगे।

बाजार में बहुत तेजी या बहुत मंदी आने की संभावना हालांकि लगती नहीं, तो बाजार रेंज बाउंड ही रहेगा।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.