Tag Archives: BHARTIARTL

Post Market Report 05-10-2021 Profit booked around 1k

वैश्विक बाजारों के नीचे बंद होने के बाद से आशंका यही थी कि आज भारत के बाजार भी नीचे ही खुलेंगे। सुबह Nifty 17661 पर खुले, निम्नतम स्तर 17640 रहा व उच्चतम स्तर 17833 रहा, Nifty 17822 पर बंद हुआ। आज निफ्टी 17800 के ऊपर बंद हुआ, इससे पता चलता है कि अब निफ्टी बुलिश है।

बैंकनिफ्टी 37499.80 पर खुले , निम्नतम स्तर 17364 रहा, उच्चतम स्तर 37786 व बंद हुआ 37741 पर। बैंकनिफ्टी आज कमजोरी के साथ खुले बहुत देर तक नीचे ऊपर होते रहे फिर बाजार रेंजबाऊँड हो गये, उस समय बढ़िया से ऑप्शन सैलर ऑप्शन का प्रीमियम खा रहे थे, परंतु आखिरी घंटे में थोड़ी तेजी आई और बाजर बंद होने तक तेजी बनी रही।

Nifty को बढ़ाने वाले मुख्य शेयर रहे – Reliance (2600++), TCS, Infy, ONGC, HDC Bank, अब यहाँ से रिलायंस मुख्य शेयर Nifty को अपने लाईफटाईम हाई पर ले जाने में मददगार रहेंगे।

Nifty में आज ICICI Bank, ITC, Shree Cements, Hindalco, Cipla की आज जबरदस्त पिटाई हुई।

बाजारों के रेंजबाऊँड होने के बावजूद हमने चार्ट देखकर कुछ Nifty & Bank NIfty कुछ Trades CE & PE में लिये, एक ट्रेड में अच्छा फायदा हुआ, दूसरी ट्रेड में भाव के भाव पर निकलना पड़ा, तीसरी ट्रेड उल्टी पड़ गई औऱ थोड़ा लॉस बुक करना पड़ा। यह सब ट्रेडिंग में चलता रहता है।

इसके अलावा हमने आज कोई ट्रेड नहीं ली, परंतु आज हमारे कई शेयर जो होल्डिंग में है, उन्होंने बढ़िया किया।

IRB @205 (for 250) looking good
IGL @530 (for 600) looking good
J K Cement @3365
Subex 50 DMA 53.95 रहा

M&M part qty can be booked, better to keep trailing stop loss, Target is 750-840++

आज की पेपर ट्रेड रही Airtel Buy Above 692.15 SL 688.60 Target 700, Risk Reward Ratio 2.27 रखा था, पर टार्गेट के बाद आज यह 703.45 तक गया व बंद हुआ 699.50 पर।

NSE Muhurat Trading is on Thursday 4th November 2021 at 18:15 (Diwali – Laxmi Pujan)

Muhurat Trading Session – 18:15 to 19:15

Post Closing: 19:25 to 19:35
Pre Open Session – 18:00 to 18:08

Call Auction: 18:20 to 19:05

दीवाली आ रही है तो टेक्सटाईल स्टॉक पर नजर रखना चाहिये – Siyaram, Rupa, Doller etc.

IRCON जल्दी ही 3 अंकों में होगा, बहुत अच्छा वॉल्यूम आ रहा है और आज 46.80 के आसपास ट्रेड कर रहा था।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।

AmaraRaja Battery में जबरदस्त loss

25th May 2021 के Trade

BhartiArtl Jun 520 CE का ट्रेड जिसका एवरेज 14.70 में बेचा था, वह आज हमने 12.70 में वापिस से ख़रीद कर profit book कर लिया।

Axiscades हमने 64 पर ख़रीदा था, जिसका Target 75-87++ व Stop Loss 56 रखा था, आज 80.70 पर बंद हुआ, आज यह Upper Circuit पर बंद हुआ।

Fermenta bio 324 पर ख़रीदा जिसका Stop loss 300 रखा।

Due to Bank Holiday on 26th May, (Mkt is open)
Shares bought on 25/05/2021 can’t be sold on 26/05/2021, BTST not allowed

AmaraRaja Battery में हमारे पुट्स मई एक्पायरी के ही बेचे हुए हैं व परसों समय पर न बेच पाने के कारण अब उसमें जबरदस्त loss में चल रहे हैं, लगता है कि मई सिरीज में इस पुट में हमें आज loss book करना ही होगा, loss भी तगड़ा वााला है।

आज फिर दो Trade किये AmaraRaja Battery में

Sold Amararaja Battery Jun 700pe at 10.90 and booked profit bought at 8.90.

Sold Amararaja Battery July 750pe at 38 अभी यह hold किया हुआ है।

Websol Energy 44 पर लिया था, जिस पर हमने आज 51-52 पर 18% profit book कर लिया।

Shemaroo लगातार 20% Upper Circuit पर चल रहा है।

Raymond हमने 358 पर लिया था, आज हालाँकि 379 तक गया था, उम्मीद थी कि इसमें अच्छा पुलबैक आयेगा, परंतु नहीं हुआ फिर 369 पर बेचकर बाहर हो गये। हालाँकि Short Term में यह 460-500 तो आयेगा ही।

Home First 536 चल रहा है यहाँ से यह स्टॉक तेजी में आना चाहिये, ध्यान रखें कि इसका IPO हाल ही में आया था और short term में 750 और stop loss 500 का रखा है।

Indian hume pipe 189 पर लिया और इसे 180 के नीचे और जोड़ना चाहिये, Stop loss 165 का रखना चाहिये इसका Target 205-225-240-275++ है Time frame 1 – 12 month.

Titan जो हमने 1480 पर लिया था, वह हमने आज 1560 में बेचकर profit book कर लिया।

Schneider electric 106 पर लिया था, जिसकी Weekly Closing Stop loss 90 रखा है, और Target 136-155-174-190-215-245-270++ Time Frame is 1 – 24 month. आज 126.35 Upper Circuit पर बंद हुआ।

Bought Jayant Agro at 191 and Stop loss is 180, 225+ तो बहुत आराम से आयेगा, यह 10 PE भी नहीं है, इसके रिजल्ट अच्छे हैं व chart structure मस्त है।

Sandhar Tech हमने 227 में ख़रीदा था, जो कि 258 पर बेच भी दिया था, फिर उसी दिन वापिस से 238 पर ख़रीद कर Intraday trade कर लिया था। अब इसका stop loss हमने अपनी खरीदी 227 पर ही रखा था, पर movement न देखकर 238 पर profit book कर लिया।

कल Barbeque Nation 645 पर खरीदा था, आज कुछ देर Upper Circuit पर रहा फिर 750 पर बंद हुआ।

Xelpmoc जो कि 280 पर लिये थे, जब 300 पार था, तब उम्मीद थी कि यह 350 पार जायेगा, पर फिर नीचे आ गया और कल 286 पर बाहर हो गये।

Dish TV 15.40 पर upper circuit पर बंद हुआ।

MindaCorp भी हमने आज 113 पर profit book कर लिया।

Kokuyu camlin 60 पर खरीदा था, और 64 पर बेचकर बाहर हो गये।

MMTC जो कि 40 पर ख़रीदा था, आज 60 हो गया है, केवल एक महीने में 50% profit और क्या चाहिये।

चलते चलते –

जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।
जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Cupid Condom and diganostic

Condom and Diagnostic in Full demand

आजकल Nifty रोज ही 200-300 point ऊपर नीचे हो रहा है, यह बहुत ज़्यादा Volatile है।Nifty आज 14,481 पर खुला और आज का निम्नतम स्तर 14,416 तक गया और उच्चतम स्तर 14,673 रहा और बंद हुआ 14,634 पर। FII की आज 2289.46 Cr sold और DII की 552.92 Cr Bought position हुई। आज बाजार Negative Sentiment से खुला था, उम्मीद थी की आज 14,200 के स्तर को इस सप्ताह में तोड़ेगा, परंतु अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है, अगर 14,000 का स्तर तोड़ता है तो 13,800 आना तय है। परंतु वहीं तेजी में 14,800 भी पहुँच सकता है, इस Volatile Market में कोई Technical Indicator और Fundamentals काम नहीं करते।

BankNifty आज 700 points में range bound ही रहा, खुला 32,368 पर और निम्नतम स्तर 31,906 रहा, उच्चतम स्तर 32,566 रहा और 32,465 पर बंद हुआ, अपने previous day से 316 points नीचे बंद हुआ।

आज Nureca 1240 रूपये पर बंद हुआ, हमने अपने capital के बराबर का लाभ निकाल लिया व profit के शेयर रखे रहने दिये।

ऐसे ही EKC में हमारे पास profit के ही शेयर रखे हैं, आज फिर lower circuit में 126 पर बंद हुआ।

आज Nifty & BankNifty Index में trade करने की बिल्कुल इच्छा नहीं थी, तो Trade नहीं किया, क्योंकि आज कुछ और ही game लग रहा था।

Friday को NBVentures की खरीदी की थी आज वह 85.35 रूपये पर बंद हुआ।

HimatSingka Side जो कि 144.50 में ख़रीदा था, वह आज हमने 156 पर बेचकर profit book कर लिया।

Ishan Dyes जो कि हमने 55 में ख़रीदा था आज 67 में profit book कर लिया।

Cupid Condom and diganosticआज Cupid Ltd 231 में ख़रीदा, जिसका Stop loss 200 रुपये रखा है, Target 300+ है, This company is gaining decent orders in diagnostic space and they are in Condom Manufacturing as well, आजकल Condom और diagnostic दोनों की full demand है।

आज AuBank 918 में और ख़रीदा।

Balmer आज बेच दिया, बहुत दिनों से रखा था, पर movement नहीं था, पैसा block था।

आज Century Inka 263 पर खरीदा, Stop Loss 240 का ऱखा है, Target 300+

अपनी BhartiArtl की बेची हुई ऑप्शन आज ख़रीद कर profit book कर लिया। साथ ही BhartiArtl हमने Short Term के लिये 505 में खरीदे हुए थे आज 10% profit के साथ 556 में बेच दिये।

Uflex जो कि 405 पर ख़रीदा था, आज 419 हो गया।

आज एक Titan का July Put बेचा।

UTIAMC भी पुराना रखा था, आज बेच दिया।

आज Orient Cement 109.50 पर खरीदा, Target this week is 125+

Today Sugar Sector was hot and I have exited from my Sugar scrips, Andhra Sugar and Avadh Sugar, earned decent profit, more than 50%.

आज Subex फिर से 53 रूपये पर Long term holding में खरीदा। हमारे पास पहले से ही 27 रूपये वाला है, हम already 100% profit में हैं। यह Tanla जैसा कमाल कर सकता है।

आज TGVSL ओर ख़रीदे, पहले से ही हमारे पास Mid Term Holding में भी हैं, अगले दो दिन में 40 तक जा सकता है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty BankNifty April 2021 में फिर दबाव में बंद

Nifty और BankNifty आज फिर भारी दबाब में रहे, बीच बीच में recover करने की कोशिश में रहे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। आज कई शेयर जो कि FII (Financial Institution Investors) की Darling हैं, जैसे कि HDFC, HDFC Bank जिस हिसाब से आज गिरे हैं, उससे लगता है कि FII ने इनमें जबरदस्त profit booking की है। आज निफ्टी 14,631 और BankNifty 32,781 पर बंद हुए।

कल का Nifty 14500 PE 6th May का option आज 121 पर सुबह खुला और फिर वापिस से 60-70 की रेंज में काफी देर रहा, और बाजार के आखिरी hour में अचानक ही गिरावट आई और 125 तक जाकर 121 पर settle हुआ।पर आज हमने इसमें कोई position नहीं ली।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज Inox Wind का शेयर ख़रीदा जिसका Stop Loss 70 रखा, क्योंकि यह 97-98 से तीन session में ही नीचे आ गया था, वापिस से इसमें move expected है जो कि 90-100 के बीच में होनी चाहिये। ध्यान रहे Inox Wind आजकल News Channels में और Social Media में काफी चर्चा में है, क्योंकि इनके Oxygen plant हैं।

आज Sugar Sector Fire पर रहे।

Market was range bound and was expected to close in Green, but due to heavy selling pressure closed in Deep red.

NBVentures आज 77 रूपये पर ख़रीदे, इसका कोई Stop Loss नहीं रखा, किसी भी दिन इसमें BuyBack complete हो जायेगा और यह शेयर 95-100 के बीच झूम जायेगा।

आज UFLEX 405 पर ख़रीदा, इसका Stop Loss 385 है। Target 440-450 होगा।

आज Trigyn हमने 50% 85 रूपये में बेच दिया। जो कि 2 दिन पहले ख़रीदा था। पिछले ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Bandhan Bank बेचने के लिये भी कहा थी 332-344 के बीच, Stop Loss 351.90 Target 305/280/255

Banco India आज फिर Move करना शुरू किया, इसे हमने 160 पर Long term holding में खरीद रखा है।

आज एक बढ़िया सा ट्रेड करना था, पर नहीं मिला BankNifty 32000PE 216-100 के बीच, Stop Loss 00, Target 1,000+

आज एक Risky Option Call खरीदा, HDFCBANK May 1480CE at 30.80, फिर वापिस से Average के लिये 24.60 पर एक और lot खरीदा। उम्मीद है कि May में किसी भी दिन जल्दी ही यहाँ paisa Double हो सकता है।

Do your due diligence before entering in trade. This is the statement you should read before you think to enter in these trades. Check You Risk Appetite.

AuBank आज 1010.50 रूपये पर Short to Mid term Holding के लिये ख़रीदा।

NRBBearing आज 108.50 पर आज ख़रीदा, 2-3 दिन पहले भी ख़रीदा था, किसी भी दिन यह 10-15% का move दे सकता है।

Biocon आज 380 पर Short to Mid Term Holding के लिये खरीदा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, BhartiArtl, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.