Tag Archives: HDFCBANK

Nifty BankNifty April 2021 में फिर दबाव में बंद

Nifty और BankNifty आज फिर भारी दबाब में रहे, बीच बीच में recover करने की कोशिश में रहे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। आज कई शेयर जो कि FII (Financial Institution Investors) की Darling हैं, जैसे कि HDFC, HDFC Bank जिस हिसाब से आज गिरे हैं, उससे लगता है कि FII ने इनमें जबरदस्त profit booking की है। आज निफ्टी 14,631 और BankNifty 32,781 पर बंद हुए।

कल का Nifty 14500 PE 6th May का option आज 121 पर सुबह खुला और फिर वापिस से 60-70 की रेंज में काफी देर रहा, और बाजार के आखिरी hour में अचानक ही गिरावट आई और 125 तक जाकर 121 पर settle हुआ।पर आज हमने इसमें कोई position नहीं ली।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज Inox Wind का शेयर ख़रीदा जिसका Stop Loss 70 रखा, क्योंकि यह 97-98 से तीन session में ही नीचे आ गया था, वापिस से इसमें move expected है जो कि 90-100 के बीच में होनी चाहिये। ध्यान रहे Inox Wind आजकल News Channels में और Social Media में काफी चर्चा में है, क्योंकि इनके Oxygen plant हैं।

आज Sugar Sector Fire पर रहे।

Market was range bound and was expected to close in Green, but due to heavy selling pressure closed in Deep red.

NBVentures आज 77 रूपये पर ख़रीदे, इसका कोई Stop Loss नहीं रखा, किसी भी दिन इसमें BuyBack complete हो जायेगा और यह शेयर 95-100 के बीच झूम जायेगा।

आज UFLEX 405 पर ख़रीदा, इसका Stop Loss 385 है। Target 440-450 होगा।

आज Trigyn हमने 50% 85 रूपये में बेच दिया। जो कि 2 दिन पहले ख़रीदा था। पिछले ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Bandhan Bank बेचने के लिये भी कहा थी 332-344 के बीच, Stop Loss 351.90 Target 305/280/255

Banco India आज फिर Move करना शुरू किया, इसे हमने 160 पर Long term holding में खरीद रखा है।

आज एक बढ़िया सा ट्रेड करना था, पर नहीं मिला BankNifty 32000PE 216-100 के बीच, Stop Loss 00, Target 1,000+

आज एक Risky Option Call खरीदा, HDFCBANK May 1480CE at 30.80, फिर वापिस से Average के लिये 24.60 पर एक और lot खरीदा। उम्मीद है कि May में किसी भी दिन जल्दी ही यहाँ paisa Double हो सकता है।

Do your due diligence before entering in trade. This is the statement you should read before you think to enter in these trades. Check You Risk Appetite.

AuBank आज 1010.50 रूपये पर Short to Mid term Holding के लिये ख़रीदा।

NRBBearing आज 108.50 पर आज ख़रीदा, 2-3 दिन पहले भी ख़रीदा था, किसी भी दिन यह 10-15% का move दे सकता है।

Biocon आज 380 पर Short to Mid Term Holding के लिये खरीदा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, BhartiArtl, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

आज फिर Nureca, EKC अपर सर्किट पर बंद

आज बाज़ार में थोड़ा कम ध्यान था, क्योंकि मैं निजी तौर थोड़ा परेशान था, और सुबह से ही अपने परिवार के लिये दिल्ली में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर और सिलेंडर की व्यवस्था में लगा हुआ था। अपने बाज़ार वाले सारे व्हाट्सऐप ग्रुपों में मैसेज भेज दिया, उसके बाद मैं बयान नहीं कर सकता, कि एकदम से मदद के लिये इतने हाथ आ गये और एक घंटे में ही व्यवस्था हो गई। हालाँकि हमने ICU के लिये Efforts नहीं लगाये, क्योंकि किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन के साथ बेड उपलब्ध ही नहीं था। हालात बेहद ख़राब है, घर में ही बंद रहिये, जिससे इस कोरोनो से बच सकें।

आज फिर Nureca आज अपर सर्किट पर ही खुला, आज का भाव रहा 1343.60 रूपये।

वहीं आज थोड़ी देर की ट्रेडिंग के बाद EKC (Everest Kanto) जो कि Oxygen cylinder बनाती है, इसका शेयर भी अपर सर्किट 147.25 पर बंद हुआ, हमने कहा कि अपना कैपिटल निकाल लो मतलब कि 50% होल्डिंग बेच दो, क्योंकि अपनी ख़रीदी 77 रूपये की है। और बाक़ी के 50% Hold करके रखो जो कि केवल लाभ के ही होंगे।

आज फिर से Hikal 217.70 रूपये में ख़रीदा, यह हमने पहले भी 166 रूपये में ख़रीदा हुआ है। उम्मीद है कि Hikal आने वाले महीनों में outperformer होगा।

Keep your emotions in control while you invest for short, mid or long term and required to practice more if you are in day to day trading.

आज फिर NRB Bearing 105.50 में खरीदा।

ख़बर यह भी है कि कल Nifty गिरेगा और Kotak Bank Lead करेगा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

सप्ताहांत और कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के कारण बाज़ार सहमे

आज का बाजार Gap Down opening के साथ खुला, Nifty लगभग 80 प्वाईंटस नीचे खुला 14326 पर। फिर उसके बाद जल्दी ही Nifty ने अच्छी रिकवरी दिखाई और दिन के उच्चतम स्तर 14460 तक जा पहुँचा। पर उसके बाद फिर से Nifty में Downtrend movement देखने को मिला और उसके बाद गिरता ही गया, जिससे आखिरकार Nifty 14341 पर बंद हुआ।

वहीं BankNifty भी Gap Down opening के साथ खुला BankNifty लगभग 300 points नीचे खुला 31490। फिर उसके बाद BankNifty लगातार दिनभर अपना अच्छा प्रदर्शन करता रहा और अपने आज के उच्चतम स्तर 32148 को छूकर फिर से Downtrend movement के चलते 31722 पर बंद हुआ।

बाज़ार में आख़िरी घंटे में कुछ शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखी गई। और ऐसा लग रहा था कि Nifty व BankNifty अपने आज के उच्चतम स्तर पर बंद हो सकते हैं, परंतु बाज़ार सप्ताहांत और कोरोना के मरीज़ों की रोज़ की संख्या 3 लाख से ज़्यादा होने को देखकर सहम गया और बंगाल के चुनाव होने के बाद पूरे देश में फिर से LockDown के अंदेशे को देखकर Downtrend Movement देखने में आया।

Nureca में निवेशकों व ट्आरेडर्जस को सुबह कुछ देर तक ट्रेडिंग का मौका मिला फिर दिनभर अपर सर्किट ही रहा, आज का भाव रहा 1279.65

बाजार कई बार चार्टस देखकर नहीं चलता जैसे कि कल लग रहा था कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा। परंतु फिर भी अब Nifty के लिये 14000 का स्तर बहुत महत्वपूर्ण है, अगर 14000 का स्तर टूटता है तो 13650 पर सपोर्ट है।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 133.50 रूपये । यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

Lasa जो कि कल 69 रूपयों में लिया था, उसमें आज इंट्राडे कर लिया, 79 में बेचकर अंत में वापिस से 72 रूपये में ख़रीद लिया। इसमें आज हमने 7 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज XELPMOC small quantity अपने portfolio के लिये खरीदा भाव 280 रूपये।

RAILTEL आज हमने 115 में ख़रीदा जिसका CLBS 90 रुपये रखा है, और टार्गेट 125, 151, 174, 191-210++ है, आज अंततः RAILTEL 123.20 रूपये पर बंद हुआ। ध्यान रहे RAILTEL ने 10% का डिविडेंड दिया था, हालांकि यह बेहद कम है।

APCOTEX जो कि 183.44 में ख़रीदा हुआ था, आज 201 रूपये में बेच दिया लगभग 10% लाभ अर्जित किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

निफ़्टी बुल

वीकली एक्सपायरी में बुल ने दिखाई ताक़त, निफ़्टी 14406 पर बंद

आज का बाजार जबरदस्त तरीके से नीचे खुलने के बाद भी निफ्टी 80 प्वाईंटस नीचे गिरा हुआ 14219 पर खुला। निफ्टी ने अपने ओपनिंग लेवल्स पर सस्टेन करने की बहुत कोशिश करी। बाजार खुलने के कुछ ही मिनिटों के अंदर निफ्टी 14151 के निम्नतम स्तर तक आया और उसके बाद अच्छी तरह से ऊपर और ऊपर ही जाता रहा। निफ्टी आखिरकार लगभग अपने अधिकतम स्तर 14406 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज का उच्चतम स्तर 14424 रहा। वैसे ही बैंकनिफ्टी ने 30763 पर खुला और निम्नतम 30555 तक जाकर जबरदस्त उछाल आई और आज का उच्चतम स्तर 31834 पर आने के बाद बैंकनिफ्टी 31782 पर बंद हुआ। निफ्टी 14400 के ऊपर बंद होने में मेटल्स का जबरदस्त हाथ रहा।

सनद रहे आज बाजार की साप्ताहिक एक्सपायरी थी।

Nureca आज फिर अपर सर्किट के साथ ही खुला और बंद हुआ, आज का भाव रहा 1218.75, आज हमने आपनी 50% Holding बेच दी। लगभग 42% का लाभ अर्जित किया। ये हमने 15 अप्रैल को खरीदे थे। बाकी को 50% अभी बचाकर रखे हैं।

बाजार के चार्टस देखकर लगता है कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 121.75। अभी तक 58% लाभ में हैं, यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

IndiaBulls Housing की खबर आज बाजार में आई कि अब लोन में HDFC Bank के साथ यह इनका भी शेयर होगा। इस खबर के चलते आज यह तेजी में रहा और उच्चतम 185.70 तक गया, 176.95 पर बंद हुआ। हमने यह शेयर 13 मार्च 2021 को 165 रूपये में ले रखा है। अब कुछ और समय रखने के बाद इसके चार्ट देखकर कब निकलना है इसका निर्णय लेंगे।

आज इंट्राडे के लिये Lincoln लिये थे, 255 में SL 250 रखा था। फिर 267 रूपये में बेचकर बाहर हो गये। लगभग 17 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज Dmart small quantity अपने Long Term portfolio के लिये खरीदी भाव 2700 रूपये।

Snowman खरीदा आज 51.90 रूपये में SL 50 रूपये रखा, 54 रूपये के भाव पर निकल गये, लगभग 2.10 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

Lasa लिया 69 रूपये में SL 62 रूपये रखा, जिसकी उम्मीद थी कि आज अपर सर्किट पर बंद होगा पर नहीं हुआ, आज यह शेयर 72.10 रूपये पर बंद हुआ। हालांकि हमने 50% Quantity 75.50 रूपये में बेचने का ऑर्डर लगा रखा था, क्योंकि 75.75 रूपये पर अपर सर्किट की लिमिट थी ।

फिर प्रेम भाई का एक ट्वीट भी आया था आज Navin Flourin और Deepak Nitrite पर

नवीन दीपक दो थे भाई

सर्किट लगने हुई लड़ाई

नवीन बोला मैं लगाऊँगा

दीपक बोला मैं लगाऊँगा

सुनके दोनों की मम्मी आई

दोनों को एक चपत लगाई

बोली – नवीन बेटा तू सर्किट लग जा

दीपक बेटा तू भी लग जा

Anjani Food 193.55 रूपये पर Long Term Portfolio के लिये खरीदा।

Weekly Expiry Trades –

Nifty 14250 CE Bought at 40, Few Lots exited at 80 and then 100 Full profit booked, Todays High was 179.80

Banknifty 31600 CE Bought at 20, Few Lots exited at 40 and then 60 Full profit booked, Todays high was 222.75

Banknifty 31500 CE Bought at 25, Few Lots exited at 50 and then 75 Full profit booked, Todays high was 317.60

Corresponding Hedge Trade also took PE, जिसके कारण मैंने अपनी रिस्क को कम किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty 20 April 2021

Nureca, EKC में लगी हुई है आग, भले बाज़ार है वोलेटाईल

आज बाजार जबरदस्त तरीके से वोलेटाईल रहा, बाजार तेजी के साथ खुले निफ्टी 14500 पर खुले और फिर बाजार में मुनाफा वसूली का दौर आया और अंतत: 15296 पर बंद हुआ। वैसे ही बैंक निफ्टी भी बहुत वोलेटाईल रहा, बैंकनिफ्टी 31731 उच्चतम रहा और 31112 पर बंद हुआ, वहीं निम्नतम 30891 तक गया।

हमारे कुछ ट्रेड जो आज किये –

MMTC खरीदे आज के भाव में 39.5 क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस है 35.5, हमारा टार्गेट है 48-50++

Gufic Bio – आज इंट्राडे के लिये ट्रेड करी, जिसे हमने 121 में खरीदा और तेजी की संभावना के चलते टार्गेट 125,128 था, हालांकि हम मात्र 1% के प्रॉफिट पर बाहर हो गये, पर बाद में हमारे सारे टार्गेट पूरे हुए और 126 पर बंद हुआ।

EKC -Everest Kanto Cylinder LTD – यह हमने 2 दिन पहले 77 रूपये पर लिया था, आज 102.75 में होल्डिंग का 60% बेच दिया, जो कि हमारी मूलपूँजी थी, अब 40% जो कि लाभ है वह बाज़ार में निवेशित है, हालाँकि हमारे बेचने के बाद आज EKC फिर से 20% अपर सर्किट पर बंद हुआ, सनद रहे कि कल भी अपर सर्किट पर बंद हुआ था। EKC ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने का काम करती है।

Nureca हमने 15 अप्रैल को ख़रीदा था 861.10 में ख़रीदा था, जो कि लगातार अपर सर्किट लगते हुए आज 1160.75 पर बंद हुआ है, Nureca हाल ही में ही लिस्ट हुई है और इनके फ़ेमस ब्रांड बाज़ार (Dr. Trust, Dr Physio & Trumom) हैं जो कि सीधे चीन के बाज़ार को टक्कर दे रहे हैं, इनके सारे उत्पाद मेडिकल के हैं, जिनकी आजकल बहुत ज़्यादा डिमांड है। अभी भी रखे हुए हैं, बेचे नहीं हैं।

HDFCAMC आज शार्ट टर्म के लिये खरीदे भाव 2789.70, एकदम से टार्गेट 3000 व उससे ज्यादा।

पहले की लांग टर्म होल्डिंग जिसमें आज धमाके हुए –

SUBEX खरीदी 27 रूपये आज 60 रूपये हुआ

GICRE खरीदी 138.80 आज लगभग 208 रूपये हुआ

TATACHEM खरीदी 516 आज लगभग 742 हुआ

SMSPharma खरीदी के भाव के आसपास वापिस आया 146 रुपये

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.