Nifty 20 April 2021

Nureca, EKC में लगी हुई है आग, भले बाज़ार है वोलेटाईल

आज बाजार जबरदस्त तरीके से वोलेटाईल रहा, बाजार तेजी के साथ खुले निफ्टी 14500 पर खुले और फिर बाजार में मुनाफा वसूली का दौर आया और अंतत: 15296 पर बंद हुआ। वैसे ही बैंक निफ्टी भी बहुत वोलेटाईल रहा, बैंकनिफ्टी 31731 उच्चतम रहा और 31112 पर बंद हुआ, वहीं निम्नतम 30891 तक गया।

हमारे कुछ ट्रेड जो आज किये –

MMTC खरीदे आज के भाव में 39.5 क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस है 35.5, हमारा टार्गेट है 48-50++

Gufic Bio – आज इंट्राडे के लिये ट्रेड करी, जिसे हमने 121 में खरीदा और तेजी की संभावना के चलते टार्गेट 125,128 था, हालांकि हम मात्र 1% के प्रॉफिट पर बाहर हो गये, पर बाद में हमारे सारे टार्गेट पूरे हुए और 126 पर बंद हुआ।

EKC -Everest Kanto Cylinder LTD – यह हमने 2 दिन पहले 77 रूपये पर लिया था, आज 102.75 में होल्डिंग का 60% बेच दिया, जो कि हमारी मूलपूँजी थी, अब 40% जो कि लाभ है वह बाज़ार में निवेशित है, हालाँकि हमारे बेचने के बाद आज EKC फिर से 20% अपर सर्किट पर बंद हुआ, सनद रहे कि कल भी अपर सर्किट पर बंद हुआ था। EKC ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने का काम करती है।

Nureca हमने 15 अप्रैल को ख़रीदा था 861.10 में ख़रीदा था, जो कि लगातार अपर सर्किट लगते हुए आज 1160.75 पर बंद हुआ है, Nureca हाल ही में ही लिस्ट हुई है और इनके फ़ेमस ब्रांड बाज़ार (Dr. Trust, Dr Physio & Trumom) हैं जो कि सीधे चीन के बाज़ार को टक्कर दे रहे हैं, इनके सारे उत्पाद मेडिकल के हैं, जिनकी आजकल बहुत ज़्यादा डिमांड है। अभी भी रखे हुए हैं, बेचे नहीं हैं।

HDFCAMC आज शार्ट टर्म के लिये खरीदे भाव 2789.70, एकदम से टार्गेट 3000 व उससे ज्यादा।

पहले की लांग टर्म होल्डिंग जिसमें आज धमाके हुए –

SUBEX खरीदी 27 रूपये आज 60 रूपये हुआ

GICRE खरीदी 138.80 आज लगभग 208 रूपये हुआ

TATACHEM खरीदी 516 आज लगभग 742 हुआ

SMSPharma खरीदी के भाव के आसपास वापिस आया 146 रुपये

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

One thought on “Nureca, EKC में लगी हुई है आग, भले बाज़ार है वोलेटाईल

  1. फार्मा कम्पनियां तो सोना बरसाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *