Tag Archives: Nureca

Nifty & Bank Nifty Volatile Booked decent profit in Options

कल ब्लॉग लिखने का समय नहीं मिल पाया, इसलिये आज दोनों दिनों के Transaction लिख देता हूँ, पहले कल के फिर बाद में आज के, Date डाल देता हूँ –

4th May 2021

NBVenture कल सुबह ही रॉकेट हो गया था, और 89 पर Trade कर रहा था।

New trade.. sold June Reliance 1900 put at 63.15

Sell Nifty on every high now as per my view.

Nureca again upper circuit today at 1270.

Nrb bearing finally should zooms today… Added intraday… At 110

NRB Bearing के प्रमोटर Solid हैं, Business भी Number 1 है। बिना किसी Tension के ले लेना चाहिये।

Bought ITDC at 334 and Stop Loss 310, Target is 350/370.. तक जाना चाहिये।

Ishan Dyes सारा बेच दिया 72 पर। Booked Good Amount of Profit, this was purchased 55 on 28th April 2021. यहाँ लगभग 30% का profit book किया।

Dish TV पहले से हमने 11.47 रूपये में ख़रीद रखा है, आज ख़बर भी आई है कि BHARTIARTL के साथ इसकी Deal होने वाली है। यहाँ से इसका Target 3 से 4 Qtr में double है

Nifty 14500PE 6th May Expiry option 45 रूपये पर लिया था, जिसका Target 80++ था, हमने कुछ लॉट और नीचे में खरीद लिये जिससे Average cost 40 रूपये की हो गई थी। ओर 52 रूपये पर बाहर हो गये, पर एक लॉट को हमने 80 में बेचने पर लगाकर भूल गये थे, वह 120 तक चला गया था। और वह एक लॉट 80 पर निकल गया, इसे कहते हैं paisa double.

Bought AVT Naturals 52 पर लिये, और Stop Loss 47 रखा

Bought MANGCHEFER at 85.65 for short to mid term.

Bought IFRC for Long Term, as HNI buying heavily. यहाँ देखा कि डिविडेंड भी लगभग 5% है।

Mangalam Drugs exited with 2% Loss.

TCS ख़रीदा जिसका Stop loss CLBS 3075 था, Target 3150, 3200, 3240 अगले 2 सप्ताह में

IPL Suspension and Market didn’t like this hence started selling.

Cement, Sugar, Pharma should go down for few sessions.

जैसे पहले ही बताया था कल कि Sugar Sector नीचे जायेगा, कल ही हमने Avadh Sugar & Andhra Sugar बेचा था, और आज Sugar Sector में lower circuit लग रहे थे।

कुछ MEME ITC पर –

ITC: “India’s Trading Crypto”

Very soon listed companies’ valuations will be judged by this unit.
For example-
HDFC Bank: 7 ITC
Bajaj Finance: 28.5 ITC
HUL: 12 ITC

ITC at 8:59 A.M.:

“Mummy, mai zara ghoomke aatha huu”.

Mummy: “Zyda duur mat jana beta”.

ITC: “mai kaha jaoonga Mummy…. idhar hi aas pas 202-203 ya 199-198 tak jaake, 3:30pm tak waapas aaoonga”.

Mummy: “Ghar ka number yaad rakhna, 200 hai”..

अब आज का बाज़ार का हाल 5th May 2021

आज बाज़ार खुलते ही Hikal Industries 305 रूपये था, फिर 313.95 रूपये पर upper circuit पर लगा रहा पूरा दिन। ख़बर थी HIKAL SIGN A 10 YRS MULTIPRODUCT DEAL WITH A LEADING GLOBAL PHARMACEUTICAL INNOVATOR COMPANY.

SMSPharma जो कि 149 पर लिया था, वह आज हमने 160 रूपये पर बेचा और प्रति शेयर 11 रूपये का profit हुआ।

Genus Paper 7.7 रूपये पर लिया और Stop loss 5.5 है, 14,16 ++ का Target है, Time frame 1-24 महीने।

Nifty Index Sale on every rise.

आज EKC फिर से Lower Circuit पर रहा।

NURECA 1310 you can sell I sold mine, now onwards no update on this regularly, but it closed on upper circuit.

Nifty 14500 PE आज फिर 60 से 70 के बीच ख़रीदा और 83 में बेचा, Nifty पहले 14570 पर sustain करने की कोशिश कर रहा था, फिर बाद में 14625 पर sustain करने की कोशिश की। आज हमने लगभग 17% profit nifty options में कमाया।

Ajanta Soya Bse Listed 91 पर medium term के लिये खरीदा।

आज बहुत बार ऐसा लगा कि premium eating game चल रहा है।

Umang Dairy 63.50 रूपये में ख़रीदा, जो कि Parag Dairy के साथ ही भागेगा।

Nifty 14600 PE 6th May 60 पर लेना था, परंतु Premium Eating के बाद 3.15 pm को आया, फिर नहीं लिया।

Ester Industries 149.50 रूपये पर खरीदा, और जैसे ही आज 156 पर पहुँचा, 5% profit book कर लिया।

आज Uflex 448 पर बेच दिया, जो कि 405 में ख़रीदा था, Booked 11% Profit in Uflex.

Bandhan Bank Sell बताया था 332-344 पर आज 309 तक आ गया।

BHEL हमारे पास पहले से ही Long Term holding में है, BHEL आज Upper circuit में 57.80 रूपये पर बंद हुआ। अब इसका Target 72+ है।

आज Nifty & BankNifty में दिनभर ज़बरदस्त Volatility रही।आने वाले सेशन भी ज़बरदस्त volatile होंगे। कल Weekly Expiry है, तो और ज्यादा उठा पटक रहेगी।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Cupid Condom and diganostic

Condom and Diagnostic in Full demand

आजकल Nifty रोज ही 200-300 point ऊपर नीचे हो रहा है, यह बहुत ज़्यादा Volatile है।Nifty आज 14,481 पर खुला और आज का निम्नतम स्तर 14,416 तक गया और उच्चतम स्तर 14,673 रहा और बंद हुआ 14,634 पर। FII की आज 2289.46 Cr sold और DII की 552.92 Cr Bought position हुई। आज बाजार Negative Sentiment से खुला था, उम्मीद थी की आज 14,200 के स्तर को इस सप्ताह में तोड़ेगा, परंतु अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है, अगर 14,000 का स्तर तोड़ता है तो 13,800 आना तय है। परंतु वहीं तेजी में 14,800 भी पहुँच सकता है, इस Volatile Market में कोई Technical Indicator और Fundamentals काम नहीं करते।

BankNifty आज 700 points में range bound ही रहा, खुला 32,368 पर और निम्नतम स्तर 31,906 रहा, उच्चतम स्तर 32,566 रहा और 32,465 पर बंद हुआ, अपने previous day से 316 points नीचे बंद हुआ।

आज Nureca 1240 रूपये पर बंद हुआ, हमने अपने capital के बराबर का लाभ निकाल लिया व profit के शेयर रखे रहने दिये।

ऐसे ही EKC में हमारे पास profit के ही शेयर रखे हैं, आज फिर lower circuit में 126 पर बंद हुआ।

आज Nifty & BankNifty Index में trade करने की बिल्कुल इच्छा नहीं थी, तो Trade नहीं किया, क्योंकि आज कुछ और ही game लग रहा था।

Friday को NBVentures की खरीदी की थी आज वह 85.35 रूपये पर बंद हुआ।

HimatSingka Side जो कि 144.50 में ख़रीदा था, वह आज हमने 156 पर बेचकर profit book कर लिया।

Ishan Dyes जो कि हमने 55 में ख़रीदा था आज 67 में profit book कर लिया।

Cupid Condom and diganosticआज Cupid Ltd 231 में ख़रीदा, जिसका Stop loss 200 रुपये रखा है, Target 300+ है, This company is gaining decent orders in diagnostic space and they are in Condom Manufacturing as well, आजकल Condom और diagnostic दोनों की full demand है।

आज AuBank 918 में और ख़रीदा।

Balmer आज बेच दिया, बहुत दिनों से रखा था, पर movement नहीं था, पैसा block था।

आज Century Inka 263 पर खरीदा, Stop Loss 240 का ऱखा है, Target 300+

अपनी BhartiArtl की बेची हुई ऑप्शन आज ख़रीद कर profit book कर लिया। साथ ही BhartiArtl हमने Short Term के लिये 505 में खरीदे हुए थे आज 10% profit के साथ 556 में बेच दिये।

Uflex जो कि 405 पर ख़रीदा था, आज 419 हो गया।

आज एक Titan का July Put बेचा।

UTIAMC भी पुराना रखा था, आज बेच दिया।

आज Orient Cement 109.50 पर खरीदा, Target this week is 125+

Today Sugar Sector was hot and I have exited from my Sugar scrips, Andhra Sugar and Avadh Sugar, earned decent profit, more than 50%.

आज Subex फिर से 53 रूपये पर Long term holding में खरीदा। हमारे पास पहले से ही 27 रूपये वाला है, हम already 100% profit में हैं। यह Tanla जैसा कमाल कर सकता है।

आज TGVSL ओर ख़रीदे, पहले से ही हमारे पास Mid Term Holding में भी हैं, अगले दो दिन में 40 तक जा सकता है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty BankNifty April 2021 में फिर दबाव में बंद

Nifty और BankNifty आज फिर भारी दबाब में रहे, बीच बीच में recover करने की कोशिश में रहे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। आज कई शेयर जो कि FII (Financial Institution Investors) की Darling हैं, जैसे कि HDFC, HDFC Bank जिस हिसाब से आज गिरे हैं, उससे लगता है कि FII ने इनमें जबरदस्त profit booking की है। आज निफ्टी 14,631 और BankNifty 32,781 पर बंद हुए।

कल का Nifty 14500 PE 6th May का option आज 121 पर सुबह खुला और फिर वापिस से 60-70 की रेंज में काफी देर रहा, और बाजार के आखिरी hour में अचानक ही गिरावट आई और 125 तक जाकर 121 पर settle हुआ।पर आज हमने इसमें कोई position नहीं ली।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज Inox Wind का शेयर ख़रीदा जिसका Stop Loss 70 रखा, क्योंकि यह 97-98 से तीन session में ही नीचे आ गया था, वापिस से इसमें move expected है जो कि 90-100 के बीच में होनी चाहिये। ध्यान रहे Inox Wind आजकल News Channels में और Social Media में काफी चर्चा में है, क्योंकि इनके Oxygen plant हैं।

आज Sugar Sector Fire पर रहे।

Market was range bound and was expected to close in Green, but due to heavy selling pressure closed in Deep red.

NBVentures आज 77 रूपये पर ख़रीदे, इसका कोई Stop Loss नहीं रखा, किसी भी दिन इसमें BuyBack complete हो जायेगा और यह शेयर 95-100 के बीच झूम जायेगा।

आज UFLEX 405 पर ख़रीदा, इसका Stop Loss 385 है। Target 440-450 होगा।

आज Trigyn हमने 50% 85 रूपये में बेच दिया। जो कि 2 दिन पहले ख़रीदा था। पिछले ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Bandhan Bank बेचने के लिये भी कहा थी 332-344 के बीच, Stop Loss 351.90 Target 305/280/255

Banco India आज फिर Move करना शुरू किया, इसे हमने 160 पर Long term holding में खरीद रखा है।

आज एक बढ़िया सा ट्रेड करना था, पर नहीं मिला BankNifty 32000PE 216-100 के बीच, Stop Loss 00, Target 1,000+

आज एक Risky Option Call खरीदा, HDFCBANK May 1480CE at 30.80, फिर वापिस से Average के लिये 24.60 पर एक और lot खरीदा। उम्मीद है कि May में किसी भी दिन जल्दी ही यहाँ paisa Double हो सकता है।

Do your due diligence before entering in trade. This is the statement you should read before you think to enter in these trades. Check You Risk Appetite.

AuBank आज 1010.50 रूपये पर Short to Mid term Holding के लिये ख़रीदा।

NRBBearing आज 108.50 पर आज ख़रीदा, 2-3 दिन पहले भी ख़रीदा था, किसी भी दिन यह 10-15% का move दे सकता है।

Biocon आज 380 पर Short to Mid Term Holding के लिये खरीदा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, BhartiArtl, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty BankNifty Profit ही Profit

आज का दिन Profit ही Profit, जबरदस्त रहा

आज फिर Nifty और BankNifty के बारे में नहीं लिख पाऊँगा, क्योंकि मेरा ध्यान आज फिर से अपने परिवार में रेमिडिसिवर के इंतज़ाम के लिये लगा हुआ था, उसमें एक Fraud भी हुआ, वह बाद में लिखता हूँ। आज का दिन Profit ही Profit, जबरदस्त रहा।

आज Nureca 1481.25 रूपये पर अपर सर्किट पर खुला, परंतु कुछ ही देर में लोअर सर्किट पर लग गया और 1340.25 रूपये पर बंद हुआ। अधिकतर जो शेयर अपर सर्किट पर चलते हैं, वे इसी प्रकार से लोअर सर्किट पर लग जाते हैं, ये सब ऑपरेटर के गेम होते हैं, अब जब भी बेचने का मौक़ा मिले तुरंत बेच दें।

आज EKC सुबह से ही अपर सर्किट में लगा हुआ खुला 162.30 रूपये पर।

Hikal जो कि 217 पर ख़रीदा था, आज 276 तक जाकर 261 पर बंद हुआ, इसे लगभग 340 तक जाना चाहिये। हमने hold कर रखा है।

आज Haldun Glass 37 रूपये पर खरीदा, यह ब्रेकआउट पर है, यह कंपनी clear glass containers manufacturing में है।

Phillips Carbon हमने 170 रूपये में ख़रीदा था, मेरा सोचना है कि यह 2 वर्ष में 2000 रूपये हो सकता है, आज 213 रूपये पर है।

आज Kopran 171.70 रूपये पर ख़रीदा और आज यह भी अपर सर्किट पर 181.90 पर बंद हुआ। यह Pharmaceutical company है।

आज Himatsingka Seide Limited 144.50 रूपये पर लिया, जो कि 151रुपये पर बंद हुआ। Himatsingka Seide Limited, Himatsingka Wovens Limited की Subsidy है। हमारा टार्गेट इसका 170 रूपये का है।

आज एक नई पोजीशन ली थी Airtel 530 May PE 15.35 रूपये में बेचा, कुछ ही देर बाद हमने इसे 13 रूपये पर खरीद लिया। अच्छा लाभ मिला।

आज हमने अपनी एक पुरानी Option Position Close करी। जो कि Reliance June 1900 PE 59.9 रूपये में बेची थी, आज हमने उसे 52.20 रूपये में खरीद लिया। अच्छा लाभ मिला।

Ishan Dyes 55 रुपये में ख़रीदा, जो कि स्मॉलकैप कंपनी है, और बहुत अच्छा कर सकती है, Short Term में 65-70 और Medium Term में 90-100 हो सकता है।

Ppap Automative Ltd आज 190 रूपये पर लिया, काफ़ी अच्छा correction हो चुका है, यहाँ से 35-40% की चाल लगती है।

कल परेशान था तो ब्लॉग नहीं लिख पाया था, कल हमने Trigyn 79.75 में ख़रीदा था, जो कि 76 से 80 के बीच झूल रहा है, 80 रुपये के ऊपर इसमें Breakout है।

आज हमने अपनी एक पुरानी Option Position Call Square Off की, HDFC Bank Apr 1540 PE 77.75 रूपये पर बेचा था, जो कि आज हमने 67.75 में खरीदा। अच्छा लाभ हुआ।

कल Weekly Expiry है, बाजार में तूफान रहेगा, Weekly Expiry को बाजार का असली मजा होता है, Nifty & BankNifty Options में अच्छी कमाई का दिन होता है, कल लगता है कि Nifty 15,000 और BankNifty 34,000 Cross कर सकता है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

आज फिर Nureca, EKC अपर सर्किट पर बंद

आज बाज़ार में थोड़ा कम ध्यान था, क्योंकि मैं निजी तौर थोड़ा परेशान था, और सुबह से ही अपने परिवार के लिये दिल्ली में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर और सिलेंडर की व्यवस्था में लगा हुआ था। अपने बाज़ार वाले सारे व्हाट्सऐप ग्रुपों में मैसेज भेज दिया, उसके बाद मैं बयान नहीं कर सकता, कि एकदम से मदद के लिये इतने हाथ आ गये और एक घंटे में ही व्यवस्था हो गई। हालाँकि हमने ICU के लिये Efforts नहीं लगाये, क्योंकि किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन के साथ बेड उपलब्ध ही नहीं था। हालात बेहद ख़राब है, घर में ही बंद रहिये, जिससे इस कोरोनो से बच सकें।

आज फिर Nureca आज अपर सर्किट पर ही खुला, आज का भाव रहा 1343.60 रूपये।

वहीं आज थोड़ी देर की ट्रेडिंग के बाद EKC (Everest Kanto) जो कि Oxygen cylinder बनाती है, इसका शेयर भी अपर सर्किट 147.25 पर बंद हुआ, हमने कहा कि अपना कैपिटल निकाल लो मतलब कि 50% होल्डिंग बेच दो, क्योंकि अपनी ख़रीदी 77 रूपये की है। और बाक़ी के 50% Hold करके रखो जो कि केवल लाभ के ही होंगे।

आज फिर से Hikal 217.70 रूपये में ख़रीदा, यह हमने पहले भी 166 रूपये में ख़रीदा हुआ है। उम्मीद है कि Hikal आने वाले महीनों में outperformer होगा।

Keep your emotions in control while you invest for short, mid or long term and required to practice more if you are in day to day trading.

आज फिर NRB Bearing 105.50 में खरीदा।

ख़बर यह भी है कि कल Nifty गिरेगा और Kotak Bank Lead करेगा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

सप्ताहांत और कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के कारण बाज़ार सहमे

आज का बाजार Gap Down opening के साथ खुला, Nifty लगभग 80 प्वाईंटस नीचे खुला 14326 पर। फिर उसके बाद जल्दी ही Nifty ने अच्छी रिकवरी दिखाई और दिन के उच्चतम स्तर 14460 तक जा पहुँचा। पर उसके बाद फिर से Nifty में Downtrend movement देखने को मिला और उसके बाद गिरता ही गया, जिससे आखिरकार Nifty 14341 पर बंद हुआ।

वहीं BankNifty भी Gap Down opening के साथ खुला BankNifty लगभग 300 points नीचे खुला 31490। फिर उसके बाद BankNifty लगातार दिनभर अपना अच्छा प्रदर्शन करता रहा और अपने आज के उच्चतम स्तर 32148 को छूकर फिर से Downtrend movement के चलते 31722 पर बंद हुआ।

बाज़ार में आख़िरी घंटे में कुछ शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखी गई। और ऐसा लग रहा था कि Nifty व BankNifty अपने आज के उच्चतम स्तर पर बंद हो सकते हैं, परंतु बाज़ार सप्ताहांत और कोरोना के मरीज़ों की रोज़ की संख्या 3 लाख से ज़्यादा होने को देखकर सहम गया और बंगाल के चुनाव होने के बाद पूरे देश में फिर से LockDown के अंदेशे को देखकर Downtrend Movement देखने में आया।

Nureca में निवेशकों व ट्आरेडर्जस को सुबह कुछ देर तक ट्रेडिंग का मौका मिला फिर दिनभर अपर सर्किट ही रहा, आज का भाव रहा 1279.65

बाजार कई बार चार्टस देखकर नहीं चलता जैसे कि कल लग रहा था कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा। परंतु फिर भी अब Nifty के लिये 14000 का स्तर बहुत महत्वपूर्ण है, अगर 14000 का स्तर टूटता है तो 13650 पर सपोर्ट है।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 133.50 रूपये । यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

Lasa जो कि कल 69 रूपयों में लिया था, उसमें आज इंट्राडे कर लिया, 79 में बेचकर अंत में वापिस से 72 रूपये में ख़रीद लिया। इसमें आज हमने 7 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज XELPMOC small quantity अपने portfolio के लिये खरीदा भाव 280 रूपये।

RAILTEL आज हमने 115 में ख़रीदा जिसका CLBS 90 रुपये रखा है, और टार्गेट 125, 151, 174, 191-210++ है, आज अंततः RAILTEL 123.20 रूपये पर बंद हुआ। ध्यान रहे RAILTEL ने 10% का डिविडेंड दिया था, हालांकि यह बेहद कम है।

APCOTEX जो कि 183.44 में ख़रीदा हुआ था, आज 201 रूपये में बेच दिया लगभग 10% लाभ अर्जित किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

निफ़्टी बुल

वीकली एक्सपायरी में बुल ने दिखाई ताक़त, निफ़्टी 14406 पर बंद

आज का बाजार जबरदस्त तरीके से नीचे खुलने के बाद भी निफ्टी 80 प्वाईंटस नीचे गिरा हुआ 14219 पर खुला। निफ्टी ने अपने ओपनिंग लेवल्स पर सस्टेन करने की बहुत कोशिश करी। बाजार खुलने के कुछ ही मिनिटों के अंदर निफ्टी 14151 के निम्नतम स्तर तक आया और उसके बाद अच्छी तरह से ऊपर और ऊपर ही जाता रहा। निफ्टी आखिरकार लगभग अपने अधिकतम स्तर 14406 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज का उच्चतम स्तर 14424 रहा। वैसे ही बैंकनिफ्टी ने 30763 पर खुला और निम्नतम 30555 तक जाकर जबरदस्त उछाल आई और आज का उच्चतम स्तर 31834 पर आने के बाद बैंकनिफ्टी 31782 पर बंद हुआ। निफ्टी 14400 के ऊपर बंद होने में मेटल्स का जबरदस्त हाथ रहा।

सनद रहे आज बाजार की साप्ताहिक एक्सपायरी थी।

Nureca आज फिर अपर सर्किट के साथ ही खुला और बंद हुआ, आज का भाव रहा 1218.75, आज हमने आपनी 50% Holding बेच दी। लगभग 42% का लाभ अर्जित किया। ये हमने 15 अप्रैल को खरीदे थे। बाकी को 50% अभी बचाकर रखे हैं।

बाजार के चार्टस देखकर लगता है कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 121.75। अभी तक 58% लाभ में हैं, यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

IndiaBulls Housing की खबर आज बाजार में आई कि अब लोन में HDFC Bank के साथ यह इनका भी शेयर होगा। इस खबर के चलते आज यह तेजी में रहा और उच्चतम 185.70 तक गया, 176.95 पर बंद हुआ। हमने यह शेयर 13 मार्च 2021 को 165 रूपये में ले रखा है। अब कुछ और समय रखने के बाद इसके चार्ट देखकर कब निकलना है इसका निर्णय लेंगे।

आज इंट्राडे के लिये Lincoln लिये थे, 255 में SL 250 रखा था। फिर 267 रूपये में बेचकर बाहर हो गये। लगभग 17 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज Dmart small quantity अपने Long Term portfolio के लिये खरीदी भाव 2700 रूपये।

Snowman खरीदा आज 51.90 रूपये में SL 50 रूपये रखा, 54 रूपये के भाव पर निकल गये, लगभग 2.10 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

Lasa लिया 69 रूपये में SL 62 रूपये रखा, जिसकी उम्मीद थी कि आज अपर सर्किट पर बंद होगा पर नहीं हुआ, आज यह शेयर 72.10 रूपये पर बंद हुआ। हालांकि हमने 50% Quantity 75.50 रूपये में बेचने का ऑर्डर लगा रखा था, क्योंकि 75.75 रूपये पर अपर सर्किट की लिमिट थी ।

फिर प्रेम भाई का एक ट्वीट भी आया था आज Navin Flourin और Deepak Nitrite पर

नवीन दीपक दो थे भाई

सर्किट लगने हुई लड़ाई

नवीन बोला मैं लगाऊँगा

दीपक बोला मैं लगाऊँगा

सुनके दोनों की मम्मी आई

दोनों को एक चपत लगाई

बोली – नवीन बेटा तू सर्किट लग जा

दीपक बेटा तू भी लग जा

Anjani Food 193.55 रूपये पर Long Term Portfolio के लिये खरीदा।

Weekly Expiry Trades –

Nifty 14250 CE Bought at 40, Few Lots exited at 80 and then 100 Full profit booked, Todays High was 179.80

Banknifty 31600 CE Bought at 20, Few Lots exited at 40 and then 60 Full profit booked, Todays high was 222.75

Banknifty 31500 CE Bought at 25, Few Lots exited at 50 and then 75 Full profit booked, Todays high was 317.60

Corresponding Hedge Trade also took PE, जिसके कारण मैंने अपनी रिस्क को कम किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty 20 April 2021

Nureca, EKC में लगी हुई है आग, भले बाज़ार है वोलेटाईल

आज बाजार जबरदस्त तरीके से वोलेटाईल रहा, बाजार तेजी के साथ खुले निफ्टी 14500 पर खुले और फिर बाजार में मुनाफा वसूली का दौर आया और अंतत: 15296 पर बंद हुआ। वैसे ही बैंक निफ्टी भी बहुत वोलेटाईल रहा, बैंकनिफ्टी 31731 उच्चतम रहा और 31112 पर बंद हुआ, वहीं निम्नतम 30891 तक गया।

हमारे कुछ ट्रेड जो आज किये –

MMTC खरीदे आज के भाव में 39.5 क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप लॉस है 35.5, हमारा टार्गेट है 48-50++

Gufic Bio – आज इंट्राडे के लिये ट्रेड करी, जिसे हमने 121 में खरीदा और तेजी की संभावना के चलते टार्गेट 125,128 था, हालांकि हम मात्र 1% के प्रॉफिट पर बाहर हो गये, पर बाद में हमारे सारे टार्गेट पूरे हुए और 126 पर बंद हुआ।

EKC -Everest Kanto Cylinder LTD – यह हमने 2 दिन पहले 77 रूपये पर लिया था, आज 102.75 में होल्डिंग का 60% बेच दिया, जो कि हमारी मूलपूँजी थी, अब 40% जो कि लाभ है वह बाज़ार में निवेशित है, हालाँकि हमारे बेचने के बाद आज EKC फिर से 20% अपर सर्किट पर बंद हुआ, सनद रहे कि कल भी अपर सर्किट पर बंद हुआ था। EKC ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने का काम करती है।

Nureca हमने 15 अप्रैल को ख़रीदा था 861.10 में ख़रीदा था, जो कि लगातार अपर सर्किट लगते हुए आज 1160.75 पर बंद हुआ है, Nureca हाल ही में ही लिस्ट हुई है और इनके फ़ेमस ब्रांड बाज़ार (Dr. Trust, Dr Physio & Trumom) हैं जो कि सीधे चीन के बाज़ार को टक्कर दे रहे हैं, इनके सारे उत्पाद मेडिकल के हैं, जिनकी आजकल बहुत ज़्यादा डिमांड है। अभी भी रखे हुए हैं, बेचे नहीं हैं।

HDFCAMC आज शार्ट टर्म के लिये खरीदे भाव 2789.70, एकदम से टार्गेट 3000 व उससे ज्यादा।

पहले की लांग टर्म होल्डिंग जिसमें आज धमाके हुए –

SUBEX खरीदी 27 रूपये आज 60 रूपये हुआ

GICRE खरीदी 138.80 आज लगभग 208 रूपये हुआ

TATACHEM खरीदी 516 आज लगभग 742 हुआ

SMSPharma खरीदी के भाव के आसपास वापिस आया 146 रुपये

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.