Tag Archives: APCOTEX

Nifty Crossed 14800, Hind Copper at UC 252% profit till now

शुक्रवार 7 मई को समय ही नहीं मिला, पर उस दिन के Trade आज पब्लिश कर रहा हूँ।

Bought Nifty 14000 PE at 65, यह Interaday के लिये ही था, क्योंकि बाजार सोमवार को positive खुल सकते थे। ज्यादा movement नहीं था, तो 68 पर बेच दिया।

Reliance 1900 PE June profit booked at 54.75.

Hikal Industries Exited at 338 with 104% profit. वापिस से खरीदेंगे एक बार 300 के नीचे चले जाने के बाद।

Subex आज अपने Life Time High पर था। यह शेयर चार अंकों में जा सकते हैं, hold करके रखे हैं।

South Indian Bank अभी के भाव पर खरीद सकते हैं, closing SL below 7.5, यहाँ से यह शेयर 2,3, या 4 गुने से ज्यादा profit दे सकता है।

आज Navkar Corp 33.90 रूपये में ख़रीदा Closing SL below 28, Target 40-45++ हैं, यह मेरे long term portfolio में है जिसका closing sl below 22 है, व Target 100-135-170-200-230-260++ है। यह अवधि तीन से पाँच वर्ष की हो सकती है।

Bought Bhageria at 177.50 with SL 160.

Trigyn बेचा 87 पर, और profit book कर लिया।

LT 1340PE May यह option हमने 31.50 पर बेचा था, वापिस से 27.15 पर खरीद कर profit book कर लिया।

Bandhan Bank June 280 PE 16.80 पर बेचा। 14.25 रूपये पर खरीद कर profit book कर लिया, मात्र 50 मिनिट में 4600 रूपये का profit book किया।

Banswara Syntex 118 पर खरीदा, इसमें जल्दी ही Breakout आयेगा।

Century Enka 271 पर खरीदा।

आज Apcotex 295 पर बेच दिया, इसे हमने 183 पर ख़रीदा था। लगभग 58% profit हुआ।

Waterbase खरीदे 117 पर, Interaday में 120+ हो सकता है। 121 के ऊपर जाने पर फट जायेगा।

Viranchi के Target achieve हो गया, इसे बेच दिया।

Hind Copper फिर से Upper Circuit में लग गया, और आज 171.95 रुपये हो गया।मैं इसमें 252% के profit में बैठा हुआ हूँ। मेरी Average Buying 48.75 की है।

GMDC ख़रीदा और जल्दी ही 72+ होने की उम्मीद है, Stop Loss 56 रखा है।

Himatsingka जो कि 144.5 में ख़रीदा था, 164 पर बेचकर profit book कर लिया।

HDFCAMC आज कुछ शेयर short to mid term holding के लिये खरीदे।

वापिस से LT May 1340 PE 32.25 पर बेच दिया।

Bandhan Bank 297 पर short to mid term holding के लिये खरीदे।

आख़िरकार Nifty ने 14800 के ऊपर, BankNifty ने 33,000 के ऊपर बंद होने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

सप्ताहांत और कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के कारण बाज़ार सहमे

आज का बाजार Gap Down opening के साथ खुला, Nifty लगभग 80 प्वाईंटस नीचे खुला 14326 पर। फिर उसके बाद जल्दी ही Nifty ने अच्छी रिकवरी दिखाई और दिन के उच्चतम स्तर 14460 तक जा पहुँचा। पर उसके बाद फिर से Nifty में Downtrend movement देखने को मिला और उसके बाद गिरता ही गया, जिससे आखिरकार Nifty 14341 पर बंद हुआ।

वहीं BankNifty भी Gap Down opening के साथ खुला BankNifty लगभग 300 points नीचे खुला 31490। फिर उसके बाद BankNifty लगातार दिनभर अपना अच्छा प्रदर्शन करता रहा और अपने आज के उच्चतम स्तर 32148 को छूकर फिर से Downtrend movement के चलते 31722 पर बंद हुआ।

बाज़ार में आख़िरी घंटे में कुछ शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखी गई। और ऐसा लग रहा था कि Nifty व BankNifty अपने आज के उच्चतम स्तर पर बंद हो सकते हैं, परंतु बाज़ार सप्ताहांत और कोरोना के मरीज़ों की रोज़ की संख्या 3 लाख से ज़्यादा होने को देखकर सहम गया और बंगाल के चुनाव होने के बाद पूरे देश में फिर से LockDown के अंदेशे को देखकर Downtrend Movement देखने में आया।

Nureca में निवेशकों व ट्आरेडर्जस को सुबह कुछ देर तक ट्रेडिंग का मौका मिला फिर दिनभर अपर सर्किट ही रहा, आज का भाव रहा 1279.65

बाजार कई बार चार्टस देखकर नहीं चलता जैसे कि कल लग रहा था कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा। परंतु फिर भी अब Nifty के लिये 14000 का स्तर बहुत महत्वपूर्ण है, अगर 14000 का स्तर टूटता है तो 13650 पर सपोर्ट है।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 133.50 रूपये । यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

Lasa जो कि कल 69 रूपयों में लिया था, उसमें आज इंट्राडे कर लिया, 79 में बेचकर अंत में वापिस से 72 रूपये में ख़रीद लिया। इसमें आज हमने 7 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज XELPMOC small quantity अपने portfolio के लिये खरीदा भाव 280 रूपये।

RAILTEL आज हमने 115 में ख़रीदा जिसका CLBS 90 रुपये रखा है, और टार्गेट 125, 151, 174, 191-210++ है, आज अंततः RAILTEL 123.20 रूपये पर बंद हुआ। ध्यान रहे RAILTEL ने 10% का डिविडेंड दिया था, हालांकि यह बेहद कम है।

APCOTEX जो कि 183.44 में ख़रीदा हुआ था, आज 201 रूपये में बेच दिया लगभग 10% लाभ अर्जित किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.