Tag Archives: Options

Learn Future and Optoins

Future & Options कैसे सीखें?

हमने पिछले एक ब्लॉग में लिखा था कि शेयर बाज़ार में कैसे सीखें?, आज हम बात करेंगे कि शेयर बाज़ार में Future & Options कैसे सीखें? Future & Options को short में FnO भी कहा जाता है। जो भी शेयर आपको FnO में मिलेंगे, साधारणतया: उनमें जबरदस्त price action देखने को मिलता है, आज 199 कंपनियों को शेयर FnO में trade hote हैं। इसे Derivatives भी कहा जाता है।

Future & Options के बारे में आपको नेट पर बहुत सारा ज्ञान उपलब्ध है, इसलिये हम उस पर बात नहीं करेंगे, अगर आपको जानना है तो कमेंट में बताइयेगा, हम उसे भी explain कर देंगे।

हमेशा ध्यान रखें कि Options के price Future से derive होते हैं, न कि spot के price से। अगर future का price, option के price से ज्यादा है, तो हम उसे कहते हैं कि यह Future premium पर चल रहा है, और अगर Future का price, Spot से कम चल रहा है तो उसे कहते हैं कि यह Future discount पर चल रहा है। अब दोनों का अलग अलग मतलब होता है, हमेशा ही Future अच्छी कंपनियों का premium पर मिलेगा, इसका मतलब यह समझ सकते हैं कि बाजार में उस Future की demand है। हमेशा FnO में काम करते समय ध्यान रखना चाहिये कि उसमें Liquidity हो।

Future में काम करना शेयर बाज़ार में डेरिंग बाज लोगों का काम होता है, इसमें Trader जितनी जल्दी पैसा कमा नहीं पाता है, उससे ज़्यादा जल्दी वह अपना शेयर बाज़ार में स्वाहा कर सकता है, यह एक wild animal जैसे financial instrument है, जिसे कोई भी सँभाल नहीं सकता। Future में काम तभी करना चाहिये जब आप शेयर बाजार की छोटी छोटी चीजों को अच्छे से समझते हों। Future में सीखने के लिये आपको पता होना चाहिये कि Premium, Discount, lot size, liquidity, spot से कैसे derive होता है?, Roll Over इत्यादि। Future में पैसा ज्यादा लगता है, Risk ज्यादा है, और Profit & Loss भी उसी अनुपात में होता है।

Options सीखने के लिये Future & Spot दोनों के behaviour को सीखना जरूरी है, chart reading आनी चाहिये। Options Price Movement, Options Greeks, Options Pricing Models, Margins, Open Interest and Option Chain, PCR.

Options Strategies –

Long Call, Long Put, Naked Call Writing, Naked Put Writing

Spread Strategies (Bull Call Spread, Bull Put Spread, Bear Call Spread, Bear Put Spread)

Straddles & Strangles (Long Straddle, Short Straddle, Long Strangle, Short Strangle)

Butterfly & Condor (Iron Butterfly, Iron Condor)

Covered Call Writing, Ratio Covered Call Writing

Protective Put, Collor

इन सबका आपको पता होना ही चाहिये, साथ ही अगर आपकी strategy गलत होती है तो Adjustments कैसे करना है।

ध्यान रखें कि FnO अगर बिना पढ़े, बिना सीखे काम करना शुरू कर दिया तो यह Mr Market आपका पूरा पैसा खा जायेगा। यह एक नशा है, इसलिये इस नशे से तब तक दूर रहें जब तक कि इसे ढंग से समझ न लें। Paper Trade करें और अपनी learning को परखें।

पैसा धैर्य और शांति से FnO में बनता है, पर यह money meditation है, जहाँ ध्यान चूका, वहीं आपका पैसा गया, आपको बैंक में 5-6% ब्याज वर्षभर का मिलता है, अगर आप FnO को ढंग से समझ लेते हैं, सीख लेते हैं तो आप 5-6% का return अपनी capital पर आराम से monthly निकाल सकते हैं। अगर आपको FnO पर और समझना हो, तो कमेंट में बताईयेगा, क्योंकि FnO एक बहुत बड़ा विषय है, हम समय समय पर इसके बारे में लिखते रहेंगे।

Post Market Report 05-10-2021 Profit booked around 1k

वैश्विक बाजारों के नीचे बंद होने के बाद से आशंका यही थी कि आज भारत के बाजार भी नीचे ही खुलेंगे। सुबह Nifty 17661 पर खुले, निम्नतम स्तर 17640 रहा व उच्चतम स्तर 17833 रहा, Nifty 17822 पर बंद हुआ। आज निफ्टी 17800 के ऊपर बंद हुआ, इससे पता चलता है कि अब निफ्टी बुलिश है।

बैंकनिफ्टी 37499.80 पर खुले , निम्नतम स्तर 17364 रहा, उच्चतम स्तर 37786 व बंद हुआ 37741 पर। बैंकनिफ्टी आज कमजोरी के साथ खुले बहुत देर तक नीचे ऊपर होते रहे फिर बाजार रेंजबाऊँड हो गये, उस समय बढ़िया से ऑप्शन सैलर ऑप्शन का प्रीमियम खा रहे थे, परंतु आखिरी घंटे में थोड़ी तेजी आई और बाजर बंद होने तक तेजी बनी रही।

Nifty को बढ़ाने वाले मुख्य शेयर रहे – Reliance (2600++), TCS, Infy, ONGC, HDC Bank, अब यहाँ से रिलायंस मुख्य शेयर Nifty को अपने लाईफटाईम हाई पर ले जाने में मददगार रहेंगे।

Nifty में आज ICICI Bank, ITC, Shree Cements, Hindalco, Cipla की आज जबरदस्त पिटाई हुई।

बाजारों के रेंजबाऊँड होने के बावजूद हमने चार्ट देखकर कुछ Nifty & Bank NIfty कुछ Trades CE & PE में लिये, एक ट्रेड में अच्छा फायदा हुआ, दूसरी ट्रेड में भाव के भाव पर निकलना पड़ा, तीसरी ट्रेड उल्टी पड़ गई औऱ थोड़ा लॉस बुक करना पड़ा। यह सब ट्रेडिंग में चलता रहता है।

इसके अलावा हमने आज कोई ट्रेड नहीं ली, परंतु आज हमारे कई शेयर जो होल्डिंग में है, उन्होंने बढ़िया किया।

IRB @205 (for 250) looking good
IGL @530 (for 600) looking good
J K Cement @3365
Subex 50 DMA 53.95 रहा

M&M part qty can be booked, better to keep trailing stop loss, Target is 750-840++

आज की पेपर ट्रेड रही Airtel Buy Above 692.15 SL 688.60 Target 700, Risk Reward Ratio 2.27 रखा था, पर टार्गेट के बाद आज यह 703.45 तक गया व बंद हुआ 699.50 पर।

NSE Muhurat Trading is on Thursday 4th November 2021 at 18:15 (Diwali – Laxmi Pujan)

Muhurat Trading Session – 18:15 to 19:15

Post Closing: 19:25 to 19:35
Pre Open Session – 18:00 to 18:08

Call Auction: 18:20 to 19:05

दीवाली आ रही है तो टेक्सटाईल स्टॉक पर नजर रखना चाहिये – Siyaram, Rupa, Doller etc.

IRCON जल्दी ही 3 अंकों में होगा, बहुत अच्छा वॉल्यूम आ रहा है और आज 46.80 के आसपास ट्रेड कर रहा था।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

सप्ताहांत और कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के कारण बाज़ार सहमे

आज का बाजार Gap Down opening के साथ खुला, Nifty लगभग 80 प्वाईंटस नीचे खुला 14326 पर। फिर उसके बाद जल्दी ही Nifty ने अच्छी रिकवरी दिखाई और दिन के उच्चतम स्तर 14460 तक जा पहुँचा। पर उसके बाद फिर से Nifty में Downtrend movement देखने को मिला और उसके बाद गिरता ही गया, जिससे आखिरकार Nifty 14341 पर बंद हुआ।

वहीं BankNifty भी Gap Down opening के साथ खुला BankNifty लगभग 300 points नीचे खुला 31490। फिर उसके बाद BankNifty लगातार दिनभर अपना अच्छा प्रदर्शन करता रहा और अपने आज के उच्चतम स्तर 32148 को छूकर फिर से Downtrend movement के चलते 31722 पर बंद हुआ।

बाज़ार में आख़िरी घंटे में कुछ शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखी गई। और ऐसा लग रहा था कि Nifty व BankNifty अपने आज के उच्चतम स्तर पर बंद हो सकते हैं, परंतु बाज़ार सप्ताहांत और कोरोना के मरीज़ों की रोज़ की संख्या 3 लाख से ज़्यादा होने को देखकर सहम गया और बंगाल के चुनाव होने के बाद पूरे देश में फिर से LockDown के अंदेशे को देखकर Downtrend Movement देखने में आया।

Nureca में निवेशकों व ट्आरेडर्जस को सुबह कुछ देर तक ट्रेडिंग का मौका मिला फिर दिनभर अपर सर्किट ही रहा, आज का भाव रहा 1279.65

बाजार कई बार चार्टस देखकर नहीं चलता जैसे कि कल लग रहा था कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा। परंतु फिर भी अब Nifty के लिये 14000 का स्तर बहुत महत्वपूर्ण है, अगर 14000 का स्तर टूटता है तो 13650 पर सपोर्ट है।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 133.50 रूपये । यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

Lasa जो कि कल 69 रूपयों में लिया था, उसमें आज इंट्राडे कर लिया, 79 में बेचकर अंत में वापिस से 72 रूपये में ख़रीद लिया। इसमें आज हमने 7 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज XELPMOC small quantity अपने portfolio के लिये खरीदा भाव 280 रूपये।

RAILTEL आज हमने 115 में ख़रीदा जिसका CLBS 90 रुपये रखा है, और टार्गेट 125, 151, 174, 191-210++ है, आज अंततः RAILTEL 123.20 रूपये पर बंद हुआ। ध्यान रहे RAILTEL ने 10% का डिविडेंड दिया था, हालांकि यह बेहद कम है।

APCOTEX जो कि 183.44 में ख़रीदा हुआ था, आज 201 रूपये में बेच दिया लगभग 10% लाभ अर्जित किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.