Tag Archives: Banknifty

निफ्टी 50 इंडेक्स क्या होता है?

निफ्टी 50 इंडेक्स क्या होता है?

निफ्टी 50 भारतीय स्टॉक मार्केट में एक प्रमुख शेयर मार्केट इंडेक्स है जिसमें 50 सबसे बड़ी और विश्वसनीय भारतीय कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं। यह इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) द्वारा निर्धारित किया जाता है और भारतीय स्टॉक मार्केट की स्थिरता और विकास को मापने के लिए उपयोग किया जाता है। निफ्टी 50 के स्टॉक मार्केट इंडेक्स में शामिल कंपनियों का चयन उनके बाजार कैपिटलीजेशन द्वारा किया जाता है, जो उनके वित्तीय आकार और मूल्य की मात्रा है। निफ्टी 50 एक प्रमुख शेयर मार्केट इंडेक्स होने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के संकेतक भी माना जाता है।

What is Nifty 50 Index?


Nifty 50 Index Overview.

What is nifty 50 index?

The Nifty 50 is the flagship stock market index of the National Stock Exchange of India (NSE). It is an index comprising of the 50 most actively traded stocks across various sectors of the Indian economy, including finance, technology, healthcare, energy, and more. The Nifty 50 index is widely used as a benchmark for the Indian stock market and is considered as one of the key indicators of the health of the Indian economy.

The index is calculated using a free-float market capitalization weighted methodology, which means that the weightage of each stock in the index is proportional to its free-float market capitalization (i.e., the market capitalization of the company’s shares that are available for trading in the stock market). The Nifty 50 is reviewed and rebalanced every six months to ensure that it remains representative of the Indian stock market.

Which all companies are part of nifty 50?

As of my knowledge cutoff in September 2021, the 50 companies that were part of the Nifty 50 index were:

  1. Adani Ports and Special Economic Zone Ltd.
  2. Asian Paints Ltd.
  3. Axis Bank Ltd.
  4. Bajaj Auto Ltd.
  5. Bajaj Finserv Ltd.
  6. Bajaj Finance Ltd.
  7. Bharat Petroleum Corporation Ltd.
  8. Bharti Airtel Ltd.
  9. Britannia Industries Ltd.
  10. Cipla Ltd.
  11. Coal India Ltd.
  12. Divi’s Laboratories Ltd.
  13. Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.
  14. Eicher Motors Ltd.
  15. HDFC Bank Ltd.
  16. HDFC Life Insurance Company Ltd.
  17. Hero MotoCorp Ltd.
  18. Hindalco Industries Ltd.
  19. Hindustan Unilever Ltd.
  20. ICICI Bank Ltd.
  21. Indian Oil Corporation Ltd.
  22. IndusInd Bank Ltd.
  23. Infosys Ltd.
  24. ITC Ltd.
  25. JSW Steel Ltd.
  26. Kotak Mahindra Bank Ltd.
  27. Larsen & Toubro Ltd.
  28. Mahindra & Mahindra Ltd.
  29. Maruti Suzuki India Ltd.
  30. Nestle India Ltd.
  31. NTPC Ltd.
  32. Oil and Natural Gas Corporation Ltd.
  33. Power Grid Corporation of India Ltd.
  34. Reliance Industries Ltd.
  35. SBI Life Insurance Company Ltd.
  36. Shree Cement Ltd.
  37. State Bank of India
  38. Sun Pharmaceutical Industries Ltd.
  39. Tata Consultancy Services Ltd.
  40. Tata Consumer Products Ltd.
  41. Tata Motors Ltd.
  42. Tata Steel Ltd.
  43. Tech Mahindra Ltd.
  44. Titan Company Ltd.
  45. UltraTech Cement Ltd.
  46. United Breweries Ltd.
  47. United Spirits Ltd.
  48. Wipro Ltd.
  49. Adani Enterprises Ltd.
  50. JSW Cement Ltd.

It’s worth noting that the constituents of the Nifty 50 index may change over time, as companies may be added or removed from the index based on various criteria such as market capitalization, liquidity, and sector representation.

Swing Trading Ideas

मेरी किताबें, पॉडकास्ट और Swing Trading Ideas

नववर्ष पर पहली ब्लॉग पोस्ट है, सोचा तो था कि जल्दी पोस्ट करेंगे, परंतु लगातार व्यस्तता के चलते यह रह ही गया। नववर्ष पर किताबें पढ़ने का प्रण लिया है, तो अभी तक हम नववर्ष में १० किताबें पढ़ चुके हैं –

नाम हैं –

  • Trading Nifty and BankNifty Options
  • टोपी शुक्ला
  • राहुल सांकृत्यायन विविध प्रसंग
  • Mastering Options Short Strangles Trading
  • How to find a Jackpot call in Option
  • More profit from Nifty options
  • Nifty BankNifty Interaday Options Buying Single Successful Strategy
  • Trend Trading with Nifty & Bank Nifty
  • The Secret of Trading Bank Nifty Future
  • Secret No Loss BankNifty Options Strategy

कुछ पॉडकास्ट भी सुने जिसमें सबसे बेहतरीन लगे 2 जो कि पढ़ाकू नितिन पॉडकास्ट से हैं

किताबों के सैकडों पन्नों से अपने काम की चीज कैसे निकाली जाये – Episode 22

बादशाहों के दरबार से निकली ‘किस्सागोई’ की दिलचस्प कहानी – Episode 20

आप ये गूगल करके सुन सकते हैं, किताबें हमने अमेजन किंडल पर पढ़ी हैं, व हमारे पास किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन है, तो आप वहाँ पर भी पढ़ सकते हैं।

आजकल मैं वीकली स्ट्रेटेजी बना रहा हूँ, स्विंग ट्रेडिंग की, देख लीजिये अगर समझ आये तो, नहीं तो कमेंट करके पूछ लीजियेगा –

Post Market Report 04-10-2021 Profit booked more than 30k

आज जैसे कि उम्मीद थी भारत के शेयर बाजार ऊपर खुलेंगे, तो Nifty & Bank Nifty दोनों ने Gapup opening दी। निफ्टी 16615 पर खुला और आज का उच्चतम स्तर 17,750 रहा, वहीं आज का निम्नतम स्तर 17,581 रहा। बाजार में पहले Half में निफ्टी में अच्छी तेजी रही पर बाद में एक रेंज में ही घूमने लगा।

बैंकनिफ्टी में भी आज काफी उठापटक हुई और 37392 पर खुलने के बाद 37355 के निम्नतम स्तर पर गया तथा 37,670 का हाई बनाया।

सुबह के विश्लेषण में पाया कि एयर टेल का पैटर्न बहुत अच्छा बन रहा है, तो हमने पेपर ट्रेड किया Entry at 678.20 SL 672.10 Target 687.20 यहाँ हमने 1.5 का रिस्क रिवार्ड रेशो रखा था, परंतु अधिकतम यह 686.20 तक ही जा पाया।

Andhra Sugar में ध्यान रखें कि इनका शक्कर का व्यापार केवल 12.5% ही है, बाकी पूरी कंपनी रसायन (Chemical) की है, तो यह बहुत तेजी से भाग सकता है।

Dye Stuff Chemicals Akshar, Bodal, Bhageria, Pushkar, Kiri, Sudharshan, Ashi Songwon जैसी कंपनियों में तेजी देखने को मिलेगी।

Cupid 234 पर खरीद सकते हैं, SL 210-15, Target 270, समय सीमा – 1-3 महीने

Metropolis 2790-95, Target 3200++ SL 2700 Positional Call

Tata Steel 1340-1370+++ के लिये तैयार है, SL 1260

Adani Port 740 है, 900++ Target, SL around 675

Kesoram CMP 67, 62 तक खरीद सकते हैं, 57 का स्टॉप लॉस रहेगा, टार्गेट – 72-82-90-101-110….. समय सीमा – 1 से 3 महीने

आज हमने टाटा स्टील का 1200पीई का ऑप्शन जो कि 48 में बेचा था, आज उसे खरीद लिया 20 में, प्रति लॉट हमें प्रॉफिट हुआ 28 पॉइंट्स का।

प्रीमियर एक्सप्लोरर हमने 88 में खरीदा हुआ है, लॉंग टर्म 19-06-2020 को लिया था, आज 259.10 था।

LICHSGFIN का 400PE ऑप्शन हमने 7.80 पर बेचा था, जो कि हमने आज 4.20 में वापिस से खरीद लिया, हमें प्रति लॉट लगभग 3.60 पॉइंट्स मिले।

आज बाजार ने कई अच्छे मौके दिये, परंतु निफ्टी में ट्रेड करने का मौका ही नहीं मिला, पर बैंकनिफ्टी में हमने लगभग 200 पॉइंटस पीई और सीई दोनों में कमाये।

आज हमने टाटास्टील का 1320 पीई 58.70 में बेच दिया, उम्मीद है कि यहाँ हमें लगभग 40 पॉइंट्स मिलेंगे।

बाजार में बहुत तेजी या बहुत मंदी आने की संभावना हालांकि लगती नहीं, तो बाजार रेंज बाउंड ही रहेगा।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Barbque Nation

आज का Hero Barbeque Nation

Nifty & BankNifty में Index Management चल रहा है आखिर Monthly Expiry आ रही है, कल 27th May 2021 को weekly expiry के साथ साथ monthly expiry भी है। Nifty & BankNifty दोनों में भारी उठा पटक चल रही है, और Premium eating का game चल रहा है।

पहली Trade आज की रही Ajmer Reality की सुबह ही 148 पर खरीदा और 156 में बेचकर profit book कर लिया। हालांकि Targets 178, 189, 199 के हैं। पर Interaday कर लिया।

Dish TV आज अपनी 75% Holding 17.15 रुपये में बेच दी, बाकी के 25% शेयर profit के long term holding में रहने दिये।इसमें हमने लगभग 50% profit book किया।

Reliance 1968 पर लिया है, जिसका Strong Support 1958 के पास है, और यहाँ से लगभग 40-50 रूपये की चाल लगती है, हालांकि यह 1970 पर बंद हुआ।

GHCL हमने आज 268 पर लिया और इसका Stop Loss 250 रखा है।

Rossell India 125 में लिया और Stop loss 115 रखा है। Target लगभग 150++ आना ही चाहिये।

Arvind Mills खरीदा 78.25 पर और Interaday Trade करके 82 में निकल गये। लगभग 4 रूपये का profit per share book किया।

Schand 103 पर ख़रीदा, जिसका Closing Stop loss 85 रखा है, और Target 112-120-135-138++ है। आज यह 105.25 रूपये पर Upper Circuit में बंद हुआ।

Mirza international आज 56 में खरीदा, जिसका stop loss 43 रखा है, Target 62-88-108-125-150++ है और Time Frame 1-24 Months का होगा।

Shankara Building profit booked today at 469 🙂 यह हमने 380 पर खरीदा था और लगभग 20% profit book किया।

Apex आज लिया था 262.50 पर और 280 पर profit book कर लिया।

IndanHume जो 185.50 में हमने शायद सोमवार को लिया था और आज 200 रूपये में profit book कर लिया।

नया Trade लिया Sold Tata Steel July 1000 PE at 47 और वापिस से 44.10 में buy करके profit book कर लिया।

Barbeque Nation 645 पर हमने खरीदा था, जो कि पहले हमने आज 825 पर बेचा और फिर से 800 में ख़रीद लिया क्योंकि ख़बर थी कि आज 900+ जायेगा, और फिर से वापिस हमने 883 पर profit book कर लिया। और Stop loss अपनी खरीदी 800 का ही रखा था, जिससे कोई loss न हो। मात्र 1 घंटे में 10% का profit book किया, और over all 39% का profit book किया।

Barbque Nation
Barbque Nation

Barbeque Nation is an unlimited buffet option (All you can eat) and due to that its very popular for Celebrations such as Birthdays among youngsters. Tier 2, Tier 3 cities it has crazy brand recall was a perfect trade for UNLOCK THEME and NON COVID theme.

BBTC Looked good for 1700++ from 1300++ and Negated below 1280. But I exited today itself.

सभी Hosiery Stocks को भागना ही चाहिये, क्योंकि आजकल घर में सभी लोग चढ़्ढी बनियान में ही काम कर रहे हैं और सबसे ज़्यादा demand भी इसी की है।

Rupa 352 पर लिया था, Stop loss 340 Interaday का था, और आज 375+ जाने की उम्मीद थी, पर नहीं गया।

नया Trade लिया sold M&MFin july 140 PE at 4.95

Kansai Nerolac cmp 583 फटेगा .. intraday & carry as BTST, कल यह धूम मचा सकता है।

कल कुछ positions से बाहर निकलेंगे, क्योंकि smallcaps overheat हो रहे हैं। कोशिश करेंगे कि कल कोई Fresh Buying नहीं करेंगे।

26th May: Prov Cash:
Rs.crs:
FIIs: +241.60 (5114.13 – 4872.53)
DIIs: -438.59 (3623.92 – 4062.51)

आज AmaraRaja Battery में बड़ा loss बुक किया, परंतु वह हमारी गलती के कारण नहीं था, बल्कि Last Minute Event के कारण रहा, जिसका हमें पहले से पता नहीं था, कभी कभार ऐसा होता है, परंतु loss तो loss ही होता है।

पेट्रोल और डीज़ल के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और इसका असर है –

पसीने की कमाई, महँगाई में समाई

BPCL ने 58 रूपये प्रति शेयर का Dividend दिया है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Akshay Tritiya

Superb Profitable Day on Akshay Tritiya, Targets for SBIN

शुक्रवार 14 May 2021, दो दिन शुक्रवार के Trade नहीं लिख पाया, आज लिख रहा हूँ।

SGX NIFTY 14683 पर 175 points ऊपर बंद हुआ था, तो भारत में भी आशा थी कि बाजार बढ़त के साथ खुलेंगे। परंतु Nifty मात्र 54 point ऊपर खुला जो कि 14749 था और यही उच्चतम स्तर रहा, वहीं निम्नतम स्तर 14592 रहा और Nifty 14677 पर बंद हुआ, आख़िरी तक लग रहा था कि Nifty 14700 के ऊपर बंद होने को मैनेज कर लेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ, वहीं आख़िरी के 3-4 मिनिट में कुछ शेयर्स में Short Covering भी देखी, Overall बाजार flat रहा और दिनभर सारे option writers ने PE CE का बढ़िया से premium eating किया।

वैसे ही BankNifty भी लगभग Flat ही रहा, और 32495 पर खुलकर, 32452 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को अक्षय तृतिया भी थी, कहते हैं कि इस दिन सोना ख़रीदना चाहिये, शुभ होता है, तो Akshaya Tritiya पर्व की आप सबको शुभकामनायें।

Vedanta हमारे पास पहले से है जो कि Long Term Holding में है, पर आज 273 पर Trade कर रहा था, बेचने का मन था, परंतु लगा कि अगर 268 spot level hold किया तो फिर से bounce back possible है।

Nifty 14700CE 12th May हमने 110 से लेना शुरू किया और Target रखा था 140 का, परंतु बाजार बहुत अच्छा move नहीं दिखा रहा था तो हमने 125 पर profit book कर लिया।

उसके बाद Nifty 14650 CE हमने 110 पर लिया, फिर 107 पर भी कुछ लॉट लिये, फिर कुछ लॉट 103 पर भी लिये और कुछ 96 पर भी लिये, जिससे मेरा Average 103 हो गया था। यहाँ बहुत ज्यादा movement नहीं था, तो सारे लॉट 112 में बेचकर बाहर हो गये। उसके बाद सोचा कि अब आज का दिन दोस्तों से बात करने में, फेसबुक और ट्विटर पर बितायेंगे। थोड़ी देर बाद ही यह Option 150 पर Trade कर रहा था, जो कि मेरा Target था। खैर यह सब तो बाजार में चलता ही रहता है।

AuBank भी हमने ले रखा है, और अभी भी Short Term के लिये खरीदने का सही समय लग रहा है।

State Bank of India यहाँ से Mid term में 650 आराम से जा सकता है। Long term के लिये मेरा target जरा लंबा है लगभग 4000 – 5000 रूपये। State Bank of India भारत का सबसे बड़ा बैंक है, और भारत की Economy जैसे जैसे बढ़ेगी, SBIN भी उसी अनुपात में तेजी से बढ़ेगा।

Shankara Building Products 380 में खरीदा, यहाँ से 450/500 आराम से जा सकता है।

आज ITC ने भी अच्छा move दिखाया, इसके भाव के कारण ही मैं इसका troller बना हुआ हूँ। 🙂

Nifty 14700 CE फिर से 108 पर ख़रीदा, बाद में कुछ और लॉट नीचे भाव में ख़रीदकर 104 का Average कर लिया, फिर 109 पर बेचकर बाहर हो गये।

IndusInd Bank Short Term के लिये 902 पर खरीदा।

नया Trade लिया HDFC July 2300 PE 64 रूपये में बेच दिया।

CastrolIndia बहुत दिनों से कोई movement नहीं हो रहा था, तो आज 128.70 रूपये में बेच दिया।

नया Trade लिया Naukri June 4000 PE 87.90 रूपये में बेच दिया।

Cupid 4% loss में बेच दिया, कोई movement ही नहीं हो रहा था।

Reliance June 1900 PE में आज profit book कर लिया, आज 51 रूपये में वापिस से खरीद लिया।

Bandhan Bank 281 में आज और Short term के लिये खरीदा।

चलते चलते –

I just watched Radhe for 20 min for Salman Khan

And I realised importance of Stop loss. Applies in life as well😂

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Profit booked in BHEL, Took few positions for short to long term on weekly expiry day

आज Nifty और BankNifty दोनों ही नीचे खुले और अचानक ही दोपहर में बिकवाली के बाद Nifty कुछ ज़्यादा ही नीचे चला गया। आज Nifty & BankNifty options की Weekly Expiry भी थी।

Nifty आज 14,823 पर खुला और फिर लगातार कमजोर ही होता रहा, और 3 बजे के आसपास अपने दिन के निम्नतम स्तर 14,649 को छूने के बाद, 14,696 पर बंद हुआ, आज का उच्चतम स्तर 14,824 रहा, जो कि आज का Opening Nifty level ही था।

BankNifty आज 32,717 पर खुला और आज के उच्चतम स्तर 32,747 और निम्नतम स्तर 32,352 को छूकर 32,452 पर बंद हुआ, दिन भर Nifty & BankNifty Range bound रहा, it was premium eating for both PE & CE, probably by Option writers.

आज की पहली positional trade रही – Jai corp जो हमने 90 पर लिया with closing stop loss below 80 for Target 103-110-118-130-145-160-175-190++++++ इसका Holding Time 1 से 12 महीने का होगा।

नया Trade लिया – sold Kotakbank June 1600PE at 22.50

SKMEggs जो कि कल 55.50 पर ख़रीदा था, आज 64.50 तक गया और 11% बढ़कर 61 रूपये पर बंद हुआ। आज लग रहा था कि यह Upper Circuit पर लग जायेगा, पर नहीं लगा।लगता है कि अगले Trading session में और धमाल होगा।

बीच में यह भी मुझे लगा कि अगर अपनी trade पर Stop loss लगा रखे हैं तो उनको revise करके थोड़ा deep levels पर रखें, क्योंकि बाजार आजकल बहुत volatile है। Anytime market can fall further, see the Taiwan market, tanked without any reason.

BHEL आज हमने profit book कर लिया, हमने BHEL 27 रूपये पर खरीदा हुआ था, अब 60 रूपये के नीचे जाने पर फिर खरीदेंगे और 40 रूपये का stop loss रखेंगे। यहाँ से थोड़ा consolidation होगा, तो Risk लेने का सवाल नहीं था।

नया Trade लिया sold Reliance June 1900 put at 58.30.

South Indian Bank आज 10.90 रूपये पर Trade कर रहा था, Target पहले के ब्लॉग में लिख चुके हैं।

एक Interaday Trade की, Apex frozen bought at 256 and sold at 264, around 4% profit booked.

आज Ircon International बेचने की सलाह रही, हमारे पास नहीं था।

Aries Agro जो हमने 100 रूपये पर ख़रीदा था, आज 10% profit पर 111 रूपये पर बेच दिया।

ITDC जो कि हमने 334 पर ख़रीदे थे, वे आज 10% profit के साथ 360 में बेच दिये।

आज Naukri Long term holding के लिये 4367 रूपये पर खरीदे।

Nitin Spinners आज फिर से 106 पर ख़रीद लिये, अब 125 तक तो नहीं बेचना है, कोई Stop loss भी नहीं है, यहाँ से उम्मीद है कि 40-50% का return मिलेगा। अपना फोकस केवल Yarn & Home Textiles पर है।

आज Daawat ख़रीदे 83.50 रूपये पर यहाँ से आराम से 20-25% का move बढ़िया से मिलेगा। Stop loss 5%

नया Trade लिया sold M&MFin July 150 PE at 11.35.

FII SOLD -1260.59 Cr.
DII SOLD -704.36 Cr.

आज FII DII दोनों ने बेचा।

State Bank of India का मेरा target long term के लिये 4000-5000 है, पर जल्दी ही 650 का भाव देखा जा सकता है। लगभग सारे ही सरकारी बैंक अच्छा करेंगे।

आज Infy में पोज़ीशन लेने का सोच रहे थे, पर बहुत ज़्यादा Volatile होने के कारण decision नहीं ले पाये।

Taiwan’s stock market crashes as retail investors are wiped out by margin calls.

Taiwan mkt closed down 4% 680 points

Intraday crashed 1387 points from high and recovered 737 points from low.

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry happened today Wednesday i.e., 12 May 2021

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan, M&MFin, KotakBank के पुट्स बेचे हुए हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Planned to take less trades, पर जो सोचे वो हो कहाँ पाता है।

आज Nifty 14789 पर खुला, जबकि SGX कुछ ज़्यादा ही नीचे खुला था, Nifty ने अपने निम्नतम स्तर 14771 को छुआ, वहीं Nifty ने अपने उच्चतम स्तर 14900 को छुआ और आख़िरकार 14850 पर बंद हुआ, जो कि 50 SMA 14830 के आसपास आता है, उससे ज़्यादा पर बंद हुआ।

BankNifty range bound रहा और 32872 पर बंद हुआ।

कल वाला Nifty 14900 PE 12th May जो कि कल हमने 72 पर ही बेच दिया था, वह आज खुला 153 पर, लगभग पैसा डबल, पर वही है कि भविष्य किसने देखा है, अगर कल नहीं बेचा होता तो अपने पास बहुत सारे लॉट थे।

आज से कम Trade लेने की practice शुरू करने की कोशिश की है। देखते हैं कि कितना सफल हो जाते हैं, क्योंकि एकबार Trading desk पर आने के बाद Number of Trade का ध्यान ही नहीं रहता।

आज का FII DII का आँकड़ा

FII SOLD -336 Cr.
DII SOLD -676.67 Cr

Retail Traders are contributing 45% Turnover, यह भारत के Trading History में बहुत बड़ी बात है।

आज NBVentures हमने 97 पर बेच दिया जो कि 76 पर लिया था, बेचने के बाद में यह 104 तक चला गया था। इसमें हमने 25% profit book किया।

BHEL ने आज अपना 75 रूपये का High बनाया।

Gold price madness should power tbz very very soon. इसलिये TBZ पर भी नजर थी।

Bhageria reached 189 and Stop loss updated to 180. Bhageria आज 191 पर बेचकर profit book कर लिया। यह हमने 177.50 पर खरीदा था, तो आज इस पर हमने 7% का profit book किया।

Siyaram Silk आज 215 पर खरीदा, Stop loss 198 पर रखा है, Textile stocks boom boom होंगे इसलिये लिया।

वहीं साथ में Rupa भी 311 पर Long term positional trade में जोड़ा।

AVT Naturals जो कि 52 पर ख़रीदा था, आज 59 पर बेचने के लिये Trade डाला था, परंतु आज भाव नहीं आया।

Jindal Saw 94 पर लिया था, और Stop Loss 92 रखा था, यह Interaday Trade था।

आज नया ट्रेड लिया Infy June 1300 PE 31.50 रूपये पर बेचा और 29.60 पर खरीद कर Trade Square off कर लिया।

Orient Cement बचा हुआ आज 117 पर बेच दिया, बहुत सारे Trades से confuse होने लगा था।

Umang Dairy आज 8% loss के साथ, 59 पर बेच दिया।

SKMEggs आज 55.50 पर लिये।

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry will happen on Wednesday i.e. Tomorrow, 12 May 2021

एक ही संदेश है सारे दोस्तों के नाम कि राजनैतिक विद्वेष के कारण अपने दोस्तों को न खोयें, याद रखें जब आप मुसीबत में होंगे, या बात करने की ज़रूरत होगी, तब आपको दोस्तों की ही ज़रूरत होगी, राजनैतिक दलों की नहीं।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Trading Volume in BHEL today was 1600 crores vs. 1200Cr of Reliance

आज Nifty और Banknifty में बहुत ज़्यादा movement नहीं था, बाजार स्टेबल था, हालांकि Nifty ने 15,000 के लेवल तोड़ने के लिये कई प्रयास किये, पर सफल नहीं हो पाया और 14942 पर बंद हुआ।वहीं BankNifty 33142 पर बंद हुआ। Nifty BankNifty को नीचे ऊपर ले जाने वाले शेयरों को बढ़िया से मैनेज किया गया, जिसे कि Index Management कहा जाता है।

इस सप्ताहांत पर Bandhan Bank का परिणाम आया था, ख़राब परिणाम के बावजूद Bandhan Bank का आज का प्रदर्शन बढ़िया रहा।

आज का सबसे बढ़िया Jackpot शेयर रहा GMM PFFAUDLER जो कि सुबह 4200 में ख़रीदा और Stoploss 4100 रखा, Target 4700++ था, जिसे हमने 4600 में बेच दिया। Interaday में ही 10% का लाभ अर्जित किया।

NBVentures में Breakout आना है, आज लगभग 90 के लेवल पर रहा।

हमने आज 14900 PE के कई लॉट अलग अलग भाव पर ख़रीदे, और हमारा Average 72 रूपये रहा, पर बाजार में ज्याादा Volatility न होने की वजह से आखिर के पंद्रह मिनिटों में 73.50 रुपये में बेचकर बाहर होने पड़ा, संतोष यह रहा कि लाभ भले न हुआ, पर घाटा भी न हुआ।

LT May 1340 PE में हमने 23 रूपये पर ख़रीदकर profit बुक कर लिया।

Nitin Spinners आज बेचकर 12% profit book कर लिया, आज यह शेयर CNBC और Zee Business दोनों के शो पर था।

आज RKFORGE 602 पर ख़रीदा

PFC May 110 PE जो कि 2.95 पर बेचा था, और यह Trade एक महीने से ज्यादा समय से हमारे पास फंसी हुई थी, आज 2.30 पर खरीदकर इसमें profit book कर लिया।

HindOilExp 98 में खरीदा था, आज 115 में बेचकर profit book कर लिया।

Kopran अपनी ख़रीदी से 20% ऊपर हो गया था, profit book करने के बाद ही इसमें upper circuit लग गया।

NRBBearing 115 में profit book कर लिया। इसमें हमने 7% profit book किया।

Orient Cement आज हमने बेच दिया।

IFRC में कई दिनों बाद आज movement आया, हमने 21 पर खरीदा था।

आज कई दिनों बाद Engineers India में 4% से ज़्यादा का movement आया।

DishTV 12.50 हो गया।

Banswara Syntax 118 पर खरीदा था, आज 11% ऊपर होकर 127 पर पहुँच चुका था।

Hemisphere Properties looking good at CMP 134, Started monthly SIP of this stock. Can give good result in next few years.

Craftsman जो कि 1415.40 में ख़रीदा था, आज 9% profit पर 1540 में बेच दिया।

आज बाज़ार बहुत ढ़ीला था, तो लिखा हमने No Movement in market, its sideways, its like… Bulls and Bears slept after lunch.

इस बार FNO की weekly expiry 12 May है, क्योंकि 13 May की एक्सचेंज का holiday है।

Titagarh Wagons 50 रूपये में खरीदे।

BHEL जल्दी ही 3 अंकों में दिखेगा।

Trading Volume in BHEL today was 1600 crores vs. 1200 Crores for Reliance. When was the last time we saw more interest in BHEL than RIL?

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty Crossed 14800, Hind Copper at UC 252% profit till now

शुक्रवार 7 मई को समय ही नहीं मिला, पर उस दिन के Trade आज पब्लिश कर रहा हूँ।

Bought Nifty 14000 PE at 65, यह Interaday के लिये ही था, क्योंकि बाजार सोमवार को positive खुल सकते थे। ज्यादा movement नहीं था, तो 68 पर बेच दिया।

Reliance 1900 PE June profit booked at 54.75.

Hikal Industries Exited at 338 with 104% profit. वापिस से खरीदेंगे एक बार 300 के नीचे चले जाने के बाद।

Subex आज अपने Life Time High पर था। यह शेयर चार अंकों में जा सकते हैं, hold करके रखे हैं।

South Indian Bank अभी के भाव पर खरीद सकते हैं, closing SL below 7.5, यहाँ से यह शेयर 2,3, या 4 गुने से ज्यादा profit दे सकता है।

आज Navkar Corp 33.90 रूपये में ख़रीदा Closing SL below 28, Target 40-45++ हैं, यह मेरे long term portfolio में है जिसका closing sl below 22 है, व Target 100-135-170-200-230-260++ है। यह अवधि तीन से पाँच वर्ष की हो सकती है।

Bought Bhageria at 177.50 with SL 160.

Trigyn बेचा 87 पर, और profit book कर लिया।

LT 1340PE May यह option हमने 31.50 पर बेचा था, वापिस से 27.15 पर खरीद कर profit book कर लिया।

Bandhan Bank June 280 PE 16.80 पर बेचा। 14.25 रूपये पर खरीद कर profit book कर लिया, मात्र 50 मिनिट में 4600 रूपये का profit book किया।

Banswara Syntex 118 पर खरीदा, इसमें जल्दी ही Breakout आयेगा।

Century Enka 271 पर खरीदा।

आज Apcotex 295 पर बेच दिया, इसे हमने 183 पर ख़रीदा था। लगभग 58% profit हुआ।

Waterbase खरीदे 117 पर, Interaday में 120+ हो सकता है। 121 के ऊपर जाने पर फट जायेगा।

Viranchi के Target achieve हो गया, इसे बेच दिया।

Hind Copper फिर से Upper Circuit में लग गया, और आज 171.95 रुपये हो गया।मैं इसमें 252% के profit में बैठा हुआ हूँ। मेरी Average Buying 48.75 की है।

GMDC ख़रीदा और जल्दी ही 72+ होने की उम्मीद है, Stop Loss 56 रखा है।

Himatsingka जो कि 144.5 में ख़रीदा था, 164 पर बेचकर profit book कर लिया।

HDFCAMC आज कुछ शेयर short to mid term holding के लिये खरीदे।

वापिस से LT May 1340 PE 32.25 पर बेच दिया।

Bandhan Bank 297 पर short to mid term holding के लिये खरीदे।

आख़िरकार Nifty ने 14800 के ऊपर, BankNifty ने 33,000 के ऊपर बंद होने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Nifty 14,668 पर खुला, और निम्नतम स्तर 14,611 रहा तथा उच्चतम स्तर 14,742 रहा और 14,724 पर बंद हुआ। दिन में Nifty में दिनभर Weekly Expiry के चलते बहुत ज्यादा volatility नहीं दिखी और दिनभर Premium Eating game चलता रहा।

BankNifty में बढ़िया movement रहा परंतु आज हमने BankNifty में कोई Trade नहीं किया।

BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Aarti Drugs 820 में बेच दिया।

Mirza International 47.75 में खरीदा, वैसे तो लेदर इंडस्ट्री में Khadim & Liberty shoes भी अच्छे हैं, पर Mirza International चुना, जिसका Stop Loss 44 रखा और Textiles के बाद अब leather Stocks में एक Solid Move आना चाहिये। Target 54-55.

Bought Liberty Shoes 136 पर खरीदा, जिसका Stop Loss 125 रखा है, Target 150 है।

Nitin Spinners Interaday के लिये 101 पर खरीदा था, पर movement नहीं होने के कारण हमने बेच दिया। पर इसका 1 Year Target 170 – 220 रूपये रखा है।

Bought Bandhan Bank at 300 for Short to Mid Term Holding.

Aries Agro bought at 100 and Stop Loss 94, Target 110/115/120.

Subex आज 60.35 रूपये हो गया, अब ये अगले bull run के लिये ready है।

Titan July 1300 put में Profit book कर लिया था, पर फिर से आज नया Trade ले लिया और position बना ली।

Bought Kanpuria Plastipack at 162, Stop Loss 150 रखा है, और Target 190 का है।

कल सुबह Hikal Industry को बेच देंगे और Fiem Industries or NRB Bearing खरीदेंगे।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.