Tag Archives: SGX Nifty

Pre Opening Note 7-Oct

जैसा कि लग रहा है आज भारतीय बाज़ार कमजोरी के साथ खुलेंगे व और नीचे के स्तर हमें बाज़ार में देखने को मिल सकते हैं, हमारे भारतीय बाज़ार कई बार वैश्विक बाज़ारों के स्तरों को अनदेखा कर चुके हैं। Nifty और BankNifty दोनों ही बहुत कमजोर लग रहे हैं। आज यह देखना होगा कि क्या यह कमजोरी बरकरार रहेगी या फिर किसी कारण से sideways होकर यहाँ से बढ़त बनाते हैं।

आज SGX Nifty 136 points बढ़कर 17765 पर बंद हुए हैं और वहीं NASDAQ ने दिन के शुरूआत में जहाँ दिन का निम्नतम स्तर देखा फिर बाज़ार के बंद होते होते अपने लगभग दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। वहीं भारतीय ADR की जमकर पिटाई हुई है।

आज का दिन लगता है कि Auto, IT, Chemicals सेक्टरों में तेजी का दिन हो सकता है।

अभी Dollar/Rupee 74.98 चल रहा है, और Crudeoil 5822 चल रहा है।

कल जो शेयर तेज़ी के साथ बंद हुए थे, उन पर नज़र रखनी चाहिये, वहाँ मुनाफ़ा कमाने के बेहतर लेवल मिल सकते हैं।

Akshay Tritiya

Superb Profitable Day on Akshay Tritiya, Targets for SBIN

शुक्रवार 14 May 2021, दो दिन शुक्रवार के Trade नहीं लिख पाया, आज लिख रहा हूँ।

SGX NIFTY 14683 पर 175 points ऊपर बंद हुआ था, तो भारत में भी आशा थी कि बाजार बढ़त के साथ खुलेंगे। परंतु Nifty मात्र 54 point ऊपर खुला जो कि 14749 था और यही उच्चतम स्तर रहा, वहीं निम्नतम स्तर 14592 रहा और Nifty 14677 पर बंद हुआ, आख़िरी तक लग रहा था कि Nifty 14700 के ऊपर बंद होने को मैनेज कर लेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ, वहीं आख़िरी के 3-4 मिनिट में कुछ शेयर्स में Short Covering भी देखी, Overall बाजार flat रहा और दिनभर सारे option writers ने PE CE का बढ़िया से premium eating किया।

वैसे ही BankNifty भी लगभग Flat ही रहा, और 32495 पर खुलकर, 32452 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को अक्षय तृतिया भी थी, कहते हैं कि इस दिन सोना ख़रीदना चाहिये, शुभ होता है, तो Akshaya Tritiya पर्व की आप सबको शुभकामनायें।

Vedanta हमारे पास पहले से है जो कि Long Term Holding में है, पर आज 273 पर Trade कर रहा था, बेचने का मन था, परंतु लगा कि अगर 268 spot level hold किया तो फिर से bounce back possible है।

Nifty 14700CE 12th May हमने 110 से लेना शुरू किया और Target रखा था 140 का, परंतु बाजार बहुत अच्छा move नहीं दिखा रहा था तो हमने 125 पर profit book कर लिया।

उसके बाद Nifty 14650 CE हमने 110 पर लिया, फिर 107 पर भी कुछ लॉट लिये, फिर कुछ लॉट 103 पर भी लिये और कुछ 96 पर भी लिये, जिससे मेरा Average 103 हो गया था। यहाँ बहुत ज्यादा movement नहीं था, तो सारे लॉट 112 में बेचकर बाहर हो गये। उसके बाद सोचा कि अब आज का दिन दोस्तों से बात करने में, फेसबुक और ट्विटर पर बितायेंगे। थोड़ी देर बाद ही यह Option 150 पर Trade कर रहा था, जो कि मेरा Target था। खैर यह सब तो बाजार में चलता ही रहता है।

AuBank भी हमने ले रखा है, और अभी भी Short Term के लिये खरीदने का सही समय लग रहा है।

State Bank of India यहाँ से Mid term में 650 आराम से जा सकता है। Long term के लिये मेरा target जरा लंबा है लगभग 4000 – 5000 रूपये। State Bank of India भारत का सबसे बड़ा बैंक है, और भारत की Economy जैसे जैसे बढ़ेगी, SBIN भी उसी अनुपात में तेजी से बढ़ेगा।

Shankara Building Products 380 में खरीदा, यहाँ से 450/500 आराम से जा सकता है।

आज ITC ने भी अच्छा move दिखाया, इसके भाव के कारण ही मैं इसका troller बना हुआ हूँ। 🙂

Nifty 14700 CE फिर से 108 पर ख़रीदा, बाद में कुछ और लॉट नीचे भाव में ख़रीदकर 104 का Average कर लिया, फिर 109 पर बेचकर बाहर हो गये।

IndusInd Bank Short Term के लिये 902 पर खरीदा।

नया Trade लिया HDFC July 2300 PE 64 रूपये में बेच दिया।

CastrolIndia बहुत दिनों से कोई movement नहीं हो रहा था, तो आज 128.70 रूपये में बेच दिया।

नया Trade लिया Naukri June 4000 PE 87.90 रूपये में बेच दिया।

Cupid 4% loss में बेच दिया, कोई movement ही नहीं हो रहा था।

Reliance June 1900 PE में आज profit book कर लिया, आज 51 रूपये में वापिस से खरीद लिया।

Bandhan Bank 281 में आज और Short term के लिये खरीदा।

चलते चलते –

I just watched Radhe for 20 min for Salman Khan

And I realised importance of Stop loss. Applies in life as well😂

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Weekly Expiry पर बाजार दबाब में बंद

आज SGX Nifty 15,000+ पर बंद हुआ था, वैसे भी यह अनुमान हमने कल की पोस्ट में ही लिख दिया था कि बाज़ार आज अच्छा करेंगे। नीचे ब्लॉक में देख सकते हैं व ब्लॉक पर क्लिक करके वह ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं।

कल Weekly Expiry है, बाजार में तूफान रहेगा, Weekly Expiry को बाजार का असली मजा होता है, Nifty & BankNifty Options में अच्छी कमाई का दिन होता है, कल लगता है कि Nifty 15,000 और BankNifty 34,000 Cross कर सकता है।

आज Nifty 14,979 पर खुला और उसके बाद ज़बरदस्त Volatile रहा और आज के सबसे High 15,044 तक पहुँचा। फिर उसके बाद आज के सबसे निम्नतम स्तर 14,814 को भी छुआ। उसके बाद बाजार 14,900 के आसपास ही घूमता रहा और बहुत Struggle के बाद 14,894 पर बंद हुआ। आखिरी के 2 घंटे बाजार 14,900 को Sustain करने के लिये Struggle करता रहा, पर आखिरकार 14,900 के लेवल के ऊपर बंद नही हो पाया। वहीं BankNifty 33,901 पर खुलने के बाद आज के उच्चतम स्तर 34,287 पर पहुँच गया, फिर 33,600 से 33,900 के बीच ही घूमता रहा। और 33,714 पर बंद हुआ, आज निम्नतम स्तर 33,304 रहा।

Nifty का अब Spot 14770 पर support है, क्योंकि यह super trend पर भी आ रहा है।अगर Super Trend नहीं पता तो सीखिये, मैं इस पर ब्लॉग लिखने की कोशिश भी करूँगा।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज की बेहतरीन Put Option Call रही, 14500 PE 6th May Expiry सुबह 42 रूपये में लॉट खरीदे और Target 80+++ था, हमने कुछ लॉट 65 में बेचे और बाकी के लॉट 80 पर बेचकर पूरा लाभ ले लिया। उसके बाद दिनभर यह लगभग 50 से 60 के बीच ही झूलता रहा, मेरा Conviction यह था कि बाजार के आखिरी घंटे में अच्छी गिरावट दर्ज होनी चाहिये थी, जिससे कि यह लगभग 100+++ पहुँचता, मैं 58 रूपये में लेने की Trade भी डालकर बैठा था, परंतु 60,61 के नीचे आया ही नहीं, जब 58 था तब चार्ट से कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, हालांकि आखिरी में यह 67 पर बंद हुआ, जो कि लगभग 9 प्वाईंटस का लाभ होता। यहाँ चार्ट देख सकते हैं।

एक नया Trade Option में लिया Airtel May 530 PE 11.30 में बेच दिया।

Ishan Dyes जो कि कल लिया था मात्र 24 घंटे में 60 हो गया।

वहीं कल Haldyn लिया था 37 पर आज 41 में बेचकर लाभ लेकर बाहर हो गये।

Bajajelec 10 दिन पहले 1098.50 रूपये में लिया था, आज 1205 रूपये में बेच दिया, लगभग 10% लाभ हुआ।

Astra Micro के थोड़ी सी Quantity आज 119 में खरीदी थी, जो कि 2% के नुक्सान पर बेचकर आज ही बाहर हो गये।

आज Mangalam Drugs 142 में खरीदा, Target 165, Stop Loss 130

Next May Month Expiry many F&O Stocks Lot Size will be changed, please do trade accordingly.

Today Last 2-3 Hours were actually eating premium as its weekly expiry as well as monthly expiry. Hence option sellers generally do adjustments in trades.

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.