Tag Archives: Titan

जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।

AmaraRaja Battery में जबरदस्त loss

25th May 2021 के Trade

BhartiArtl Jun 520 CE का ट्रेड जिसका एवरेज 14.70 में बेचा था, वह आज हमने 12.70 में वापिस से ख़रीद कर profit book कर लिया।

Axiscades हमने 64 पर ख़रीदा था, जिसका Target 75-87++ व Stop Loss 56 रखा था, आज 80.70 पर बंद हुआ, आज यह Upper Circuit पर बंद हुआ।

Fermenta bio 324 पर ख़रीदा जिसका Stop loss 300 रखा।

Due to Bank Holiday on 26th May, (Mkt is open)
Shares bought on 25/05/2021 can’t be sold on 26/05/2021, BTST not allowed

AmaraRaja Battery में हमारे पुट्स मई एक्पायरी के ही बेचे हुए हैं व परसों समय पर न बेच पाने के कारण अब उसमें जबरदस्त loss में चल रहे हैं, लगता है कि मई सिरीज में इस पुट में हमें आज loss book करना ही होगा, loss भी तगड़ा वााला है।

आज फिर दो Trade किये AmaraRaja Battery में

Sold Amararaja Battery Jun 700pe at 10.90 and booked profit bought at 8.90.

Sold Amararaja Battery July 750pe at 38 अभी यह hold किया हुआ है।

Websol Energy 44 पर लिया था, जिस पर हमने आज 51-52 पर 18% profit book कर लिया।

Shemaroo लगातार 20% Upper Circuit पर चल रहा है।

Raymond हमने 358 पर लिया था, आज हालाँकि 379 तक गया था, उम्मीद थी कि इसमें अच्छा पुलबैक आयेगा, परंतु नहीं हुआ फिर 369 पर बेचकर बाहर हो गये। हालाँकि Short Term में यह 460-500 तो आयेगा ही।

Home First 536 चल रहा है यहाँ से यह स्टॉक तेजी में आना चाहिये, ध्यान रखें कि इसका IPO हाल ही में आया था और short term में 750 और stop loss 500 का रखा है।

Indian hume pipe 189 पर लिया और इसे 180 के नीचे और जोड़ना चाहिये, Stop loss 165 का रखना चाहिये इसका Target 205-225-240-275++ है Time frame 1 – 12 month.

Titan जो हमने 1480 पर लिया था, वह हमने आज 1560 में बेचकर profit book कर लिया।

Schneider electric 106 पर लिया था, जिसकी Weekly Closing Stop loss 90 रखा है, और Target 136-155-174-190-215-245-270++ Time Frame is 1 – 24 month. आज 126.35 Upper Circuit पर बंद हुआ।

Bought Jayant Agro at 191 and Stop loss is 180, 225+ तो बहुत आराम से आयेगा, यह 10 PE भी नहीं है, इसके रिजल्ट अच्छे हैं व chart structure मस्त है।

Sandhar Tech हमने 227 में ख़रीदा था, जो कि 258 पर बेच भी दिया था, फिर उसी दिन वापिस से 238 पर ख़रीद कर Intraday trade कर लिया था। अब इसका stop loss हमने अपनी खरीदी 227 पर ही रखा था, पर movement न देखकर 238 पर profit book कर लिया।

कल Barbeque Nation 645 पर खरीदा था, आज कुछ देर Upper Circuit पर रहा फिर 750 पर बंद हुआ।

Xelpmoc जो कि 280 पर लिये थे, जब 300 पार था, तब उम्मीद थी कि यह 350 पार जायेगा, पर फिर नीचे आ गया और कल 286 पर बाहर हो गये।

Dish TV 15.40 पर upper circuit पर बंद हुआ।

MindaCorp भी हमने आज 113 पर profit book कर लिया।

Kokuyu camlin 60 पर खरीदा था, और 64 पर बेचकर बाहर हो गये।

MMTC जो कि 40 पर ख़रीदा था, आज 60 हो गया है, केवल एक महीने में 50% profit और क्या चाहिये।

चलते चलते –

जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।
जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Akshay Tritiya

Superb Profitable Day on Akshay Tritiya, Targets for SBIN

शुक्रवार 14 May 2021, दो दिन शुक्रवार के Trade नहीं लिख पाया, आज लिख रहा हूँ।

SGX NIFTY 14683 पर 175 points ऊपर बंद हुआ था, तो भारत में भी आशा थी कि बाजार बढ़त के साथ खुलेंगे। परंतु Nifty मात्र 54 point ऊपर खुला जो कि 14749 था और यही उच्चतम स्तर रहा, वहीं निम्नतम स्तर 14592 रहा और Nifty 14677 पर बंद हुआ, आख़िरी तक लग रहा था कि Nifty 14700 के ऊपर बंद होने को मैनेज कर लेगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ, वहीं आख़िरी के 3-4 मिनिट में कुछ शेयर्स में Short Covering भी देखी, Overall बाजार flat रहा और दिनभर सारे option writers ने PE CE का बढ़िया से premium eating किया।

वैसे ही BankNifty भी लगभग Flat ही रहा, और 32495 पर खुलकर, 32452 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को अक्षय तृतिया भी थी, कहते हैं कि इस दिन सोना ख़रीदना चाहिये, शुभ होता है, तो Akshaya Tritiya पर्व की आप सबको शुभकामनायें।

Vedanta हमारे पास पहले से है जो कि Long Term Holding में है, पर आज 273 पर Trade कर रहा था, बेचने का मन था, परंतु लगा कि अगर 268 spot level hold किया तो फिर से bounce back possible है।

Nifty 14700CE 12th May हमने 110 से लेना शुरू किया और Target रखा था 140 का, परंतु बाजार बहुत अच्छा move नहीं दिखा रहा था तो हमने 125 पर profit book कर लिया।

उसके बाद Nifty 14650 CE हमने 110 पर लिया, फिर 107 पर भी कुछ लॉट लिये, फिर कुछ लॉट 103 पर भी लिये और कुछ 96 पर भी लिये, जिससे मेरा Average 103 हो गया था। यहाँ बहुत ज्यादा movement नहीं था, तो सारे लॉट 112 में बेचकर बाहर हो गये। उसके बाद सोचा कि अब आज का दिन दोस्तों से बात करने में, फेसबुक और ट्विटर पर बितायेंगे। थोड़ी देर बाद ही यह Option 150 पर Trade कर रहा था, जो कि मेरा Target था। खैर यह सब तो बाजार में चलता ही रहता है।

AuBank भी हमने ले रखा है, और अभी भी Short Term के लिये खरीदने का सही समय लग रहा है।

State Bank of India यहाँ से Mid term में 650 आराम से जा सकता है। Long term के लिये मेरा target जरा लंबा है लगभग 4000 – 5000 रूपये। State Bank of India भारत का सबसे बड़ा बैंक है, और भारत की Economy जैसे जैसे बढ़ेगी, SBIN भी उसी अनुपात में तेजी से बढ़ेगा।

Shankara Building Products 380 में खरीदा, यहाँ से 450/500 आराम से जा सकता है।

आज ITC ने भी अच्छा move दिखाया, इसके भाव के कारण ही मैं इसका troller बना हुआ हूँ। 🙂

Nifty 14700 CE फिर से 108 पर ख़रीदा, बाद में कुछ और लॉट नीचे भाव में ख़रीदकर 104 का Average कर लिया, फिर 109 पर बेचकर बाहर हो गये।

IndusInd Bank Short Term के लिये 902 पर खरीदा।

नया Trade लिया HDFC July 2300 PE 64 रूपये में बेच दिया।

CastrolIndia बहुत दिनों से कोई movement नहीं हो रहा था, तो आज 128.70 रूपये में बेच दिया।

नया Trade लिया Naukri June 4000 PE 87.90 रूपये में बेच दिया।

Cupid 4% loss में बेच दिया, कोई movement ही नहीं हो रहा था।

Reliance June 1900 PE में आज profit book कर लिया, आज 51 रूपये में वापिस से खरीद लिया।

Bandhan Bank 281 में आज और Short term के लिये खरीदा।

चलते चलते –

I just watched Radhe for 20 min for Salman Khan

And I realised importance of Stop loss. Applies in life as well😂

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Profit booked in BHEL, Took few positions for short to long term on weekly expiry day

आज Nifty और BankNifty दोनों ही नीचे खुले और अचानक ही दोपहर में बिकवाली के बाद Nifty कुछ ज़्यादा ही नीचे चला गया। आज Nifty & BankNifty options की Weekly Expiry भी थी।

Nifty आज 14,823 पर खुला और फिर लगातार कमजोर ही होता रहा, और 3 बजे के आसपास अपने दिन के निम्नतम स्तर 14,649 को छूने के बाद, 14,696 पर बंद हुआ, आज का उच्चतम स्तर 14,824 रहा, जो कि आज का Opening Nifty level ही था।

BankNifty आज 32,717 पर खुला और आज के उच्चतम स्तर 32,747 और निम्नतम स्तर 32,352 को छूकर 32,452 पर बंद हुआ, दिन भर Nifty & BankNifty Range bound रहा, it was premium eating for both PE & CE, probably by Option writers.

आज की पहली positional trade रही – Jai corp जो हमने 90 पर लिया with closing stop loss below 80 for Target 103-110-118-130-145-160-175-190++++++ इसका Holding Time 1 से 12 महीने का होगा।

नया Trade लिया – sold Kotakbank June 1600PE at 22.50

SKMEggs जो कि कल 55.50 पर ख़रीदा था, आज 64.50 तक गया और 11% बढ़कर 61 रूपये पर बंद हुआ। आज लग रहा था कि यह Upper Circuit पर लग जायेगा, पर नहीं लगा।लगता है कि अगले Trading session में और धमाल होगा।

बीच में यह भी मुझे लगा कि अगर अपनी trade पर Stop loss लगा रखे हैं तो उनको revise करके थोड़ा deep levels पर रखें, क्योंकि बाजार आजकल बहुत volatile है। Anytime market can fall further, see the Taiwan market, tanked without any reason.

BHEL आज हमने profit book कर लिया, हमने BHEL 27 रूपये पर खरीदा हुआ था, अब 60 रूपये के नीचे जाने पर फिर खरीदेंगे और 40 रूपये का stop loss रखेंगे। यहाँ से थोड़ा consolidation होगा, तो Risk लेने का सवाल नहीं था।

नया Trade लिया sold Reliance June 1900 put at 58.30.

South Indian Bank आज 10.90 रूपये पर Trade कर रहा था, Target पहले के ब्लॉग में लिख चुके हैं।

एक Interaday Trade की, Apex frozen bought at 256 and sold at 264, around 4% profit booked.

आज Ircon International बेचने की सलाह रही, हमारे पास नहीं था।

Aries Agro जो हमने 100 रूपये पर ख़रीदा था, आज 10% profit पर 111 रूपये पर बेच दिया।

ITDC जो कि हमने 334 पर ख़रीदे थे, वे आज 10% profit के साथ 360 में बेच दिये।

आज Naukri Long term holding के लिये 4367 रूपये पर खरीदे।

Nitin Spinners आज फिर से 106 पर ख़रीद लिये, अब 125 तक तो नहीं बेचना है, कोई Stop loss भी नहीं है, यहाँ से उम्मीद है कि 40-50% का return मिलेगा। अपना फोकस केवल Yarn & Home Textiles पर है।

आज Daawat ख़रीदे 83.50 रूपये पर यहाँ से आराम से 20-25% का move बढ़िया से मिलेगा। Stop loss 5%

नया Trade लिया sold M&MFin July 150 PE at 11.35.

FII SOLD -1260.59 Cr.
DII SOLD -704.36 Cr.

आज FII DII दोनों ने बेचा।

State Bank of India का मेरा target long term के लिये 4000-5000 है, पर जल्दी ही 650 का भाव देखा जा सकता है। लगभग सारे ही सरकारी बैंक अच्छा करेंगे।

आज Infy में पोज़ीशन लेने का सोच रहे थे, पर बहुत ज़्यादा Volatile होने के कारण decision नहीं ले पाये।

Taiwan’s stock market crashes as retail investors are wiped out by margin calls.

Taiwan mkt closed down 4% 680 points

Intraday crashed 1387 points from high and recovered 737 points from low.

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry happened today Wednesday i.e., 12 May 2021

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan, M&MFin, KotakBank के पुट्स बेचे हुए हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Nifty 14,668 पर खुला, और निम्नतम स्तर 14,611 रहा तथा उच्चतम स्तर 14,742 रहा और 14,724 पर बंद हुआ। दिन में Nifty में दिनभर Weekly Expiry के चलते बहुत ज्यादा volatility नहीं दिखी और दिनभर Premium Eating game चलता रहा।

BankNifty में बढ़िया movement रहा परंतु आज हमने BankNifty में कोई Trade नहीं किया।

BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Aarti Drugs 820 में बेच दिया।

Mirza International 47.75 में खरीदा, वैसे तो लेदर इंडस्ट्री में Khadim & Liberty shoes भी अच्छे हैं, पर Mirza International चुना, जिसका Stop Loss 44 रखा और Textiles के बाद अब leather Stocks में एक Solid Move आना चाहिये। Target 54-55.

Bought Liberty Shoes 136 पर खरीदा, जिसका Stop Loss 125 रखा है, Target 150 है।

Nitin Spinners Interaday के लिये 101 पर खरीदा था, पर movement नहीं होने के कारण हमने बेच दिया। पर इसका 1 Year Target 170 – 220 रूपये रखा है।

Bought Bandhan Bank at 300 for Short to Mid Term Holding.

Aries Agro bought at 100 and Stop Loss 94, Target 110/115/120.

Subex आज 60.35 रूपये हो गया, अब ये अगले bull run के लिये ready है।

Titan July 1300 put में Profit book कर लिया था, पर फिर से आज नया Trade ले लिया और position बना ली।

Bought Kanpuria Plastipack at 162, Stop Loss 150 रखा है, और Target 190 का है।

कल सुबह Hikal Industry को बेच देंगे और Fiem Industries or NRB Bearing खरीदेंगे।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Cupid Condom and diganostic

Condom and Diagnostic in Full demand

आजकल Nifty रोज ही 200-300 point ऊपर नीचे हो रहा है, यह बहुत ज़्यादा Volatile है।Nifty आज 14,481 पर खुला और आज का निम्नतम स्तर 14,416 तक गया और उच्चतम स्तर 14,673 रहा और बंद हुआ 14,634 पर। FII की आज 2289.46 Cr sold और DII की 552.92 Cr Bought position हुई। आज बाजार Negative Sentiment से खुला था, उम्मीद थी की आज 14,200 के स्तर को इस सप्ताह में तोड़ेगा, परंतु अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है, अगर 14,000 का स्तर तोड़ता है तो 13,800 आना तय है। परंतु वहीं तेजी में 14,800 भी पहुँच सकता है, इस Volatile Market में कोई Technical Indicator और Fundamentals काम नहीं करते।

BankNifty आज 700 points में range bound ही रहा, खुला 32,368 पर और निम्नतम स्तर 31,906 रहा, उच्चतम स्तर 32,566 रहा और 32,465 पर बंद हुआ, अपने previous day से 316 points नीचे बंद हुआ।

आज Nureca 1240 रूपये पर बंद हुआ, हमने अपने capital के बराबर का लाभ निकाल लिया व profit के शेयर रखे रहने दिये।

ऐसे ही EKC में हमारे पास profit के ही शेयर रखे हैं, आज फिर lower circuit में 126 पर बंद हुआ।

आज Nifty & BankNifty Index में trade करने की बिल्कुल इच्छा नहीं थी, तो Trade नहीं किया, क्योंकि आज कुछ और ही game लग रहा था।

Friday को NBVentures की खरीदी की थी आज वह 85.35 रूपये पर बंद हुआ।

HimatSingka Side जो कि 144.50 में ख़रीदा था, वह आज हमने 156 पर बेचकर profit book कर लिया।

Ishan Dyes जो कि हमने 55 में ख़रीदा था आज 67 में profit book कर लिया।

Cupid Condom and diganosticआज Cupid Ltd 231 में ख़रीदा, जिसका Stop loss 200 रुपये रखा है, Target 300+ है, This company is gaining decent orders in diagnostic space and they are in Condom Manufacturing as well, आजकल Condom और diagnostic दोनों की full demand है।

आज AuBank 918 में और ख़रीदा।

Balmer आज बेच दिया, बहुत दिनों से रखा था, पर movement नहीं था, पैसा block था।

आज Century Inka 263 पर खरीदा, Stop Loss 240 का ऱखा है, Target 300+

अपनी BhartiArtl की बेची हुई ऑप्शन आज ख़रीद कर profit book कर लिया। साथ ही BhartiArtl हमने Short Term के लिये 505 में खरीदे हुए थे आज 10% profit के साथ 556 में बेच दिये।

Uflex जो कि 405 पर ख़रीदा था, आज 419 हो गया।

आज एक Titan का July Put बेचा।

UTIAMC भी पुराना रखा था, आज बेच दिया।

आज Orient Cement 109.50 पर खरीदा, Target this week is 125+

Today Sugar Sector was hot and I have exited from my Sugar scrips, Andhra Sugar and Avadh Sugar, earned decent profit, more than 50%.

आज Subex फिर से 53 रूपये पर Long term holding में खरीदा। हमारे पास पहले से ही 27 रूपये वाला है, हम already 100% profit में हैं। यह Tanla जैसा कमाल कर सकता है।

आज TGVSL ओर ख़रीदे, पहले से ही हमारे पास Mid Term Holding में भी हैं, अगले दो दिन में 40 तक जा सकता है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.