Tag Archives: M&MFin

India is 8th biggest Equity Market in world

TideWater और Rupa के जलवे

27th May 2021 Trading Diary

Phoenix Mills 797 पर लिया था, इसमें Result के कारण ब्लॉस्ट हो सकता था और 850+ का टार्गेट था, हमने Stop loss 880 का रखा था, जो कि आज बाजार जल्दी ही खा गया। कई बार ऐसा होता है कि stop loss खाकर फिर से Target पर पहुँच जाता है, परंतु ऐसा नहीं हुआ।

Rupa आज तो भागना ही था, क्योंकि कल नहीं भागा था, और 376 पर चढ़कर बंद हुआ। यही Target था 375++ का, खैर हमारे पास तो long term core portfolio में भी रखा हुआ है, जिसे हमें छूना ही नहीं था, बस जो position Interaday के लिये ली थी, वही position काटी।

TideWater कुछ Short Term के लिये ले रखा था, जो कि 5500 के आसपास निकल गये थे, परंतु long term core portfolio में रखा हुआ था, और हमारी खरीद से लगभग अब 60% ऊपर आ चुका है। कल 7,220 पर upper circuit पर ही रहा, खबर थी कि इसमें Dividend, Split & Bonus आने वाला है।

Tata Steel में बढ़िया खबर आई थी हमने 1077 पर खरीदा था, फिर 1105 पर बेच दिया, इसका Stop Loss 1060 रखा था। बढ़िया profit book किया।

Jai Corp जो कि 90 पर ख़रीदा था, वह आज 120 हो गया, तो हमने कुछ profit यहाँ book कर लिया और Trail Stop loss 105 का कर दिया, जल्दी ही अपने Target achieve कर सकता है।

IndusTower 240.65 पर Short to Mid term के लिये खरीदा।

Navkar Corp आज 47 हो गया, यह हमने 33.90 में ख़रीदा हुआ है।अगर यह 49 के ऊपर जाता है तो यहाँ से इसका Breakout आयेगा और कम से कम 2x, 3x return की उम्मीद है।

Reliance कल ही बताया था 1961 में लिया था आज 1991 आ गया।

Technoe ख़रीदा जिसका Average price हमारा 339 रहा और इसका Multiyear ATH Breakout 345 के ऊपर है, और यहाँ से जबरदस्त Dance इस स्टॉक में देखा जायेगा।

Banswara में आज profit book कर लिया।

Idea Long term core portfolio में आज 8.50 में खरीदे।

XELPMOC आज बेच दिये।

भारत का शेयर बाज़ार विश्व में आठवाँ सबसे बड़ा बाज़ार है।

India is 8th biggest Equity Market in world

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, M&MFin के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Barbque Nation

आज का Hero Barbeque Nation

Nifty & BankNifty में Index Management चल रहा है आखिर Monthly Expiry आ रही है, कल 27th May 2021 को weekly expiry के साथ साथ monthly expiry भी है। Nifty & BankNifty दोनों में भारी उठा पटक चल रही है, और Premium eating का game चल रहा है।

पहली Trade आज की रही Ajmer Reality की सुबह ही 148 पर खरीदा और 156 में बेचकर profit book कर लिया। हालांकि Targets 178, 189, 199 के हैं। पर Interaday कर लिया।

Dish TV आज अपनी 75% Holding 17.15 रुपये में बेच दी, बाकी के 25% शेयर profit के long term holding में रहने दिये।इसमें हमने लगभग 50% profit book किया।

Reliance 1968 पर लिया है, जिसका Strong Support 1958 के पास है, और यहाँ से लगभग 40-50 रूपये की चाल लगती है, हालांकि यह 1970 पर बंद हुआ।

GHCL हमने आज 268 पर लिया और इसका Stop Loss 250 रखा है।

Rossell India 125 में लिया और Stop loss 115 रखा है। Target लगभग 150++ आना ही चाहिये।

Arvind Mills खरीदा 78.25 पर और Interaday Trade करके 82 में निकल गये। लगभग 4 रूपये का profit per share book किया।

Schand 103 पर ख़रीदा, जिसका Closing Stop loss 85 रखा है, और Target 112-120-135-138++ है। आज यह 105.25 रूपये पर Upper Circuit में बंद हुआ।

Mirza international आज 56 में खरीदा, जिसका stop loss 43 रखा है, Target 62-88-108-125-150++ है और Time Frame 1-24 Months का होगा।

Shankara Building profit booked today at 469 🙂 यह हमने 380 पर खरीदा था और लगभग 20% profit book किया।

Apex आज लिया था 262.50 पर और 280 पर profit book कर लिया।

IndanHume जो 185.50 में हमने शायद सोमवार को लिया था और आज 200 रूपये में profit book कर लिया।

नया Trade लिया Sold Tata Steel July 1000 PE at 47 और वापिस से 44.10 में buy करके profit book कर लिया।

Barbeque Nation 645 पर हमने खरीदा था, जो कि पहले हमने आज 825 पर बेचा और फिर से 800 में ख़रीद लिया क्योंकि ख़बर थी कि आज 900+ जायेगा, और फिर से वापिस हमने 883 पर profit book कर लिया। और Stop loss अपनी खरीदी 800 का ही रखा था, जिससे कोई loss न हो। मात्र 1 घंटे में 10% का profit book किया, और over all 39% का profit book किया।

Barbque Nation
Barbque Nation

Barbeque Nation is an unlimited buffet option (All you can eat) and due to that its very popular for Celebrations such as Birthdays among youngsters. Tier 2, Tier 3 cities it has crazy brand recall was a perfect trade for UNLOCK THEME and NON COVID theme.

BBTC Looked good for 1700++ from 1300++ and Negated below 1280. But I exited today itself.

सभी Hosiery Stocks को भागना ही चाहिये, क्योंकि आजकल घर में सभी लोग चढ़्ढी बनियान में ही काम कर रहे हैं और सबसे ज़्यादा demand भी इसी की है।

Rupa 352 पर लिया था, Stop loss 340 Interaday का था, और आज 375+ जाने की उम्मीद थी, पर नहीं गया।

नया Trade लिया sold M&MFin july 140 PE at 4.95

Kansai Nerolac cmp 583 फटेगा .. intraday & carry as BTST, कल यह धूम मचा सकता है।

कल कुछ positions से बाहर निकलेंगे, क्योंकि smallcaps overheat हो रहे हैं। कोशिश करेंगे कि कल कोई Fresh Buying नहीं करेंगे।

26th May: Prov Cash:
Rs.crs:
FIIs: +241.60 (5114.13 – 4872.53)
DIIs: -438.59 (3623.92 – 4062.51)

आज AmaraRaja Battery में बड़ा loss बुक किया, परंतु वह हमारी गलती के कारण नहीं था, बल्कि Last Minute Event के कारण रहा, जिसका हमें पहले से पता नहीं था, कभी कभार ऐसा होता है, परंतु loss तो loss ही होता है।

पेट्रोल और डीज़ल के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और इसका असर है –

पसीने की कमाई, महँगाई में समाई

BPCL ने 58 रूपये प्रति शेयर का Dividend दिया है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Profit booked in BHEL, Took few positions for short to long term on weekly expiry day

आज Nifty और BankNifty दोनों ही नीचे खुले और अचानक ही दोपहर में बिकवाली के बाद Nifty कुछ ज़्यादा ही नीचे चला गया। आज Nifty & BankNifty options की Weekly Expiry भी थी।

Nifty आज 14,823 पर खुला और फिर लगातार कमजोर ही होता रहा, और 3 बजे के आसपास अपने दिन के निम्नतम स्तर 14,649 को छूने के बाद, 14,696 पर बंद हुआ, आज का उच्चतम स्तर 14,824 रहा, जो कि आज का Opening Nifty level ही था।

BankNifty आज 32,717 पर खुला और आज के उच्चतम स्तर 32,747 और निम्नतम स्तर 32,352 को छूकर 32,452 पर बंद हुआ, दिन भर Nifty & BankNifty Range bound रहा, it was premium eating for both PE & CE, probably by Option writers.

आज की पहली positional trade रही – Jai corp जो हमने 90 पर लिया with closing stop loss below 80 for Target 103-110-118-130-145-160-175-190++++++ इसका Holding Time 1 से 12 महीने का होगा।

नया Trade लिया – sold Kotakbank June 1600PE at 22.50

SKMEggs जो कि कल 55.50 पर ख़रीदा था, आज 64.50 तक गया और 11% बढ़कर 61 रूपये पर बंद हुआ। आज लग रहा था कि यह Upper Circuit पर लग जायेगा, पर नहीं लगा।लगता है कि अगले Trading session में और धमाल होगा।

बीच में यह भी मुझे लगा कि अगर अपनी trade पर Stop loss लगा रखे हैं तो उनको revise करके थोड़ा deep levels पर रखें, क्योंकि बाजार आजकल बहुत volatile है। Anytime market can fall further, see the Taiwan market, tanked without any reason.

BHEL आज हमने profit book कर लिया, हमने BHEL 27 रूपये पर खरीदा हुआ था, अब 60 रूपये के नीचे जाने पर फिर खरीदेंगे और 40 रूपये का stop loss रखेंगे। यहाँ से थोड़ा consolidation होगा, तो Risk लेने का सवाल नहीं था।

नया Trade लिया sold Reliance June 1900 put at 58.30.

South Indian Bank आज 10.90 रूपये पर Trade कर रहा था, Target पहले के ब्लॉग में लिख चुके हैं।

एक Interaday Trade की, Apex frozen bought at 256 and sold at 264, around 4% profit booked.

आज Ircon International बेचने की सलाह रही, हमारे पास नहीं था।

Aries Agro जो हमने 100 रूपये पर ख़रीदा था, आज 10% profit पर 111 रूपये पर बेच दिया।

ITDC जो कि हमने 334 पर ख़रीदे थे, वे आज 10% profit के साथ 360 में बेच दिये।

आज Naukri Long term holding के लिये 4367 रूपये पर खरीदे।

Nitin Spinners आज फिर से 106 पर ख़रीद लिये, अब 125 तक तो नहीं बेचना है, कोई Stop loss भी नहीं है, यहाँ से उम्मीद है कि 40-50% का return मिलेगा। अपना फोकस केवल Yarn & Home Textiles पर है।

आज Daawat ख़रीदे 83.50 रूपये पर यहाँ से आराम से 20-25% का move बढ़िया से मिलेगा। Stop loss 5%

नया Trade लिया sold M&MFin July 150 PE at 11.35.

FII SOLD -1260.59 Cr.
DII SOLD -704.36 Cr.

आज FII DII दोनों ने बेचा।

State Bank of India का मेरा target long term के लिये 4000-5000 है, पर जल्दी ही 650 का भाव देखा जा सकता है। लगभग सारे ही सरकारी बैंक अच्छा करेंगे।

आज Infy में पोज़ीशन लेने का सोच रहे थे, पर बहुत ज़्यादा Volatile होने के कारण decision नहीं ले पाये।

Taiwan’s stock market crashes as retail investors are wiped out by margin calls.

Taiwan mkt closed down 4% 680 points

Intraday crashed 1387 points from high and recovered 737 points from low.

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry happened today Wednesday i.e., 12 May 2021

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan, M&MFin, KotakBank के पुट्स बेचे हुए हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.