Tag Archives: XELMPMOC

India is 8th biggest Equity Market in world

TideWater और Rupa के जलवे

27th May 2021 Trading Diary

Phoenix Mills 797 पर लिया था, इसमें Result के कारण ब्लॉस्ट हो सकता था और 850+ का टार्गेट था, हमने Stop loss 880 का रखा था, जो कि आज बाजार जल्दी ही खा गया। कई बार ऐसा होता है कि stop loss खाकर फिर से Target पर पहुँच जाता है, परंतु ऐसा नहीं हुआ।

Rupa आज तो भागना ही था, क्योंकि कल नहीं भागा था, और 376 पर चढ़कर बंद हुआ। यही Target था 375++ का, खैर हमारे पास तो long term core portfolio में भी रखा हुआ है, जिसे हमें छूना ही नहीं था, बस जो position Interaday के लिये ली थी, वही position काटी।

TideWater कुछ Short Term के लिये ले रखा था, जो कि 5500 के आसपास निकल गये थे, परंतु long term core portfolio में रखा हुआ था, और हमारी खरीद से लगभग अब 60% ऊपर आ चुका है। कल 7,220 पर upper circuit पर ही रहा, खबर थी कि इसमें Dividend, Split & Bonus आने वाला है।

Tata Steel में बढ़िया खबर आई थी हमने 1077 पर खरीदा था, फिर 1105 पर बेच दिया, इसका Stop Loss 1060 रखा था। बढ़िया profit book किया।

Jai Corp जो कि 90 पर ख़रीदा था, वह आज 120 हो गया, तो हमने कुछ profit यहाँ book कर लिया और Trail Stop loss 105 का कर दिया, जल्दी ही अपने Target achieve कर सकता है।

IndusTower 240.65 पर Short to Mid term के लिये खरीदा।

Navkar Corp आज 47 हो गया, यह हमने 33.90 में ख़रीदा हुआ है।अगर यह 49 के ऊपर जाता है तो यहाँ से इसका Breakout आयेगा और कम से कम 2x, 3x return की उम्मीद है।

Reliance कल ही बताया था 1961 में लिया था आज 1991 आ गया।

Technoe ख़रीदा जिसका Average price हमारा 339 रहा और इसका Multiyear ATH Breakout 345 के ऊपर है, और यहाँ से जबरदस्त Dance इस स्टॉक में देखा जायेगा।

Banswara में आज profit book कर लिया।

Idea Long term core portfolio में आज 8.50 में खरीदे।

XELPMOC आज बेच दिये।

भारत का शेयर बाज़ार विश्व में आठवाँ सबसे बड़ा बाज़ार है।

India is 8th biggest Equity Market in world

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, M&MFin के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

सप्ताहांत और कोरोना के बढ़ते मरीज़ों के कारण बाज़ार सहमे

आज का बाजार Gap Down opening के साथ खुला, Nifty लगभग 80 प्वाईंटस नीचे खुला 14326 पर। फिर उसके बाद जल्दी ही Nifty ने अच्छी रिकवरी दिखाई और दिन के उच्चतम स्तर 14460 तक जा पहुँचा। पर उसके बाद फिर से Nifty में Downtrend movement देखने को मिला और उसके बाद गिरता ही गया, जिससे आखिरकार Nifty 14341 पर बंद हुआ।

वहीं BankNifty भी Gap Down opening के साथ खुला BankNifty लगभग 300 points नीचे खुला 31490। फिर उसके बाद BankNifty लगातार दिनभर अपना अच्छा प्रदर्शन करता रहा और अपने आज के उच्चतम स्तर 32148 को छूकर फिर से Downtrend movement के चलते 31722 पर बंद हुआ।

बाज़ार में आख़िरी घंटे में कुछ शेयरों में शॉर्ट कवरिंग देखी गई। और ऐसा लग रहा था कि Nifty व BankNifty अपने आज के उच्चतम स्तर पर बंद हो सकते हैं, परंतु बाज़ार सप्ताहांत और कोरोना के मरीज़ों की रोज़ की संख्या 3 लाख से ज़्यादा होने को देखकर सहम गया और बंगाल के चुनाव होने के बाद पूरे देश में फिर से LockDown के अंदेशे को देखकर Downtrend Movement देखने में आया।

Nureca में निवेशकों व ट्आरेडर्जस को सुबह कुछ देर तक ट्रेडिंग का मौका मिला फिर दिनभर अपर सर्किट ही रहा, आज का भाव रहा 1279.65

बाजार कई बार चार्टस देखकर नहीं चलता जैसे कि कल लग रहा था कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा। परंतु फिर भी अब Nifty के लिये 14000 का स्तर बहुत महत्वपूर्ण है, अगर 14000 का स्तर टूटता है तो 13650 पर सपोर्ट है।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 133.50 रूपये । यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

Lasa जो कि कल 69 रूपयों में लिया था, उसमें आज इंट्राडे कर लिया, 79 में बेचकर अंत में वापिस से 72 रूपये में ख़रीद लिया। इसमें आज हमने 7 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज XELPMOC small quantity अपने portfolio के लिये खरीदा भाव 280 रूपये।

RAILTEL आज हमने 115 में ख़रीदा जिसका CLBS 90 रुपये रखा है, और टार्गेट 125, 151, 174, 191-210++ है, आज अंततः RAILTEL 123.20 रूपये पर बंद हुआ। ध्यान रहे RAILTEL ने 10% का डिविडेंड दिया था, हालांकि यह बेहद कम है।

APCOTEX जो कि 183.44 में ख़रीदा हुआ था, आज 201 रूपये में बेच दिया लगभग 10% लाभ अर्जित किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.