BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Nifty 14,668 पर खुला, और निम्नतम स्तर 14,611 रहा तथा उच्चतम स्तर 14,742 रहा और 14,724 पर बंद हुआ। दिन में Nifty में दिनभर Weekly Expiry के चलते बहुत ज्यादा volatility नहीं दिखी और दिनभर Premium Eating game चलता रहा।

BankNifty में बढ़िया movement रहा परंतु आज हमने BankNifty में कोई Trade नहीं किया।

BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Aarti Drugs 820 में बेच दिया।

Mirza International 47.75 में खरीदा, वैसे तो लेदर इंडस्ट्री में Khadim & Liberty shoes भी अच्छे हैं, पर Mirza International चुना, जिसका Stop Loss 44 रखा और Textiles के बाद अब leather Stocks में एक Solid Move आना चाहिये। Target 54-55.

Bought Liberty Shoes 136 पर खरीदा, जिसका Stop Loss 125 रखा है, Target 150 है।

Nitin Spinners Interaday के लिये 101 पर खरीदा था, पर movement नहीं होने के कारण हमने बेच दिया। पर इसका 1 Year Target 170 – 220 रूपये रखा है।

Bought Bandhan Bank at 300 for Short to Mid Term Holding.

Aries Agro bought at 100 and Stop Loss 94, Target 110/115/120.

Subex आज 60.35 रूपये हो गया, अब ये अगले bull run के लिये ready है।

Titan July 1300 put में Profit book कर लिया था, पर फिर से आज नया Trade ले लिया और position बना ली।

Bought Kanpuria Plastipack at 162, Stop Loss 150 रखा है, और Target 190 का है।

कल सुबह Hikal Industry को बेच देंगे और Fiem Industries or NRB Bearing खरीदेंगे।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

8 thoughts on “BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

  1. सर क्या आप जॉब करते हैं ? अगर हाँ तो शेयर बाजार के लिए टाइम कैसे मैनेज कर लेते हैं ? शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते हुए आपको कितना समय हो गया है ?

    1. मैं सॉफ़्टवेयर प्रोफेशनल हूँ और मेरा क्लाइंट अमेरिका का है, तो टाईम मैनेजमेंट हो जाता है, शेयर बाज़ार में मुझे २२ वर्ष से ज़्यादा हो चुका है।

      1. सर Crypto इनवेस्टमेंट के बारे में आपके क्या विचार हैं ? क्या आपने इस फील्ड में कुछ इनवेस्टमेंट करके देखा है ?

  2. PowerBI के लिए आप Data किस वेबसाइट से लेते हैं ?

      1. 🤔Twitter से ? क्या आपका मतलब Twitter Sentiment analysis से है ? मुझे तो लगा था कोई स्टॉक मार्केट वेबसाईट से आप डेटा लेते होंगे। मेरे पहले के प्रश्नों का उत्तर देने के लिये बहुत धन्यवाद। आपके जैसे बिजी व्यक्ति मेरे लिए उत्तर लिखने का टाइम देते हैं, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है🙌

        1. मेरे पास कुछ कीवर्ड्स होते हैं, जिससे मैं ट्विटर से डाटा Extract करता हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *