निफ़्टी बुल

वीकली एक्सपायरी में बुल ने दिखाई ताक़त, निफ़्टी 14406 पर बंद

आज का बाजार जबरदस्त तरीके से नीचे खुलने के बाद भी निफ्टी 80 प्वाईंटस नीचे गिरा हुआ 14219 पर खुला। निफ्टी ने अपने ओपनिंग लेवल्स पर सस्टेन करने की बहुत कोशिश करी। बाजार खुलने के कुछ ही मिनिटों के अंदर निफ्टी 14151 के निम्नतम स्तर तक आया और उसके बाद अच्छी तरह से ऊपर और ऊपर ही जाता रहा। निफ्टी आखिरकार लगभग अपने अधिकतम स्तर 14406 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज का उच्चतम स्तर 14424 रहा। वैसे ही बैंकनिफ्टी ने 30763 पर खुला और निम्नतम 30555 तक जाकर जबरदस्त उछाल आई और आज का उच्चतम स्तर 31834 पर आने के बाद बैंकनिफ्टी 31782 पर बंद हुआ। निफ्टी 14400 के ऊपर बंद होने में मेटल्स का जबरदस्त हाथ रहा।

सनद रहे आज बाजार की साप्ताहिक एक्सपायरी थी।

Nureca आज फिर अपर सर्किट के साथ ही खुला और बंद हुआ, आज का भाव रहा 1218.75, आज हमने आपनी 50% Holding बेच दी। लगभग 42% का लाभ अर्जित किया। ये हमने 15 अप्रैल को खरीदे थे। बाकी को 50% अभी बचाकर रखे हैं।

बाजार के चार्टस देखकर लगता है कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 121.75। अभी तक 58% लाभ में हैं, यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

IndiaBulls Housing की खबर आज बाजार में आई कि अब लोन में HDFC Bank के साथ यह इनका भी शेयर होगा। इस खबर के चलते आज यह तेजी में रहा और उच्चतम 185.70 तक गया, 176.95 पर बंद हुआ। हमने यह शेयर 13 मार्च 2021 को 165 रूपये में ले रखा है। अब कुछ और समय रखने के बाद इसके चार्ट देखकर कब निकलना है इसका निर्णय लेंगे।

आज इंट्राडे के लिये Lincoln लिये थे, 255 में SL 250 रखा था। फिर 267 रूपये में बेचकर बाहर हो गये। लगभग 17 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज Dmart small quantity अपने Long Term portfolio के लिये खरीदी भाव 2700 रूपये।

Snowman खरीदा आज 51.90 रूपये में SL 50 रूपये रखा, 54 रूपये के भाव पर निकल गये, लगभग 2.10 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

Lasa लिया 69 रूपये में SL 62 रूपये रखा, जिसकी उम्मीद थी कि आज अपर सर्किट पर बंद होगा पर नहीं हुआ, आज यह शेयर 72.10 रूपये पर बंद हुआ। हालांकि हमने 50% Quantity 75.50 रूपये में बेचने का ऑर्डर लगा रखा था, क्योंकि 75.75 रूपये पर अपर सर्किट की लिमिट थी ।

फिर प्रेम भाई का एक ट्वीट भी आया था आज Navin Flourin और Deepak Nitrite पर

नवीन दीपक दो थे भाई

सर्किट लगने हुई लड़ाई

नवीन बोला मैं लगाऊँगा

दीपक बोला मैं लगाऊँगा

सुनके दोनों की मम्मी आई

दोनों को एक चपत लगाई

बोली – नवीन बेटा तू सर्किट लग जा

दीपक बेटा तू भी लग जा

Anjani Food 193.55 रूपये पर Long Term Portfolio के लिये खरीदा।

Weekly Expiry Trades –

Nifty 14250 CE Bought at 40, Few Lots exited at 80 and then 100 Full profit booked, Todays High was 179.80

Banknifty 31600 CE Bought at 20, Few Lots exited at 40 and then 60 Full profit booked, Todays high was 222.75

Banknifty 31500 CE Bought at 25, Few Lots exited at 50 and then 75 Full profit booked, Todays high was 317.60

Corresponding Hedge Trade also took PE, जिसके कारण मैंने अपनी रिस्क को कम किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

5 thoughts on “वीकली एक्सपायरी में बुल ने दिखाई ताक़त, निफ़्टी 14406 पर बंद

  1. Shonemen लेना चाहिए क्या अगर हाँ तो टार्गेट क्या होगा. प्लीज़ suggest

    1. Snowman logistic कंपनी है, और इसमें अड़ानी का personal interest था, परंतु अब ऐसी कोई कहानी नजर नहीं आती, अगर इसमें निवेश भी करते हैं, तो अपना स्टॉपलॉस 50 के आसपास रखिये, पर यह अपने 52 सप्ताह के स्तर को तोड़ने में बहुत समय लेगा। बाकी तो इसमें खबरों का खेल है।

  2. आप स्टॉक की सिलेक्ट करते हैं इसके बारे में एक पोस्ट लिखिए प्लीज।

  3. आप स्टॉक कैसे सिलेक्ट करते हैं इसके बारे में एक पोस्ट लिखिए प्लीज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *