Tag Archives: Dmart

दीपावली पर पंटर्स का निफ़्टी और बैंकनिफ्टी में धमाका

3 दिन बाद भारत का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आ रहा है, 4 नवंबर को शेयर बाज़ार की छुट्टी भी है, इसके चलते 3 नवंबर को इस बार weekly expiry है। आज Nifty और BankNifty ने अपने हर लेवल पर लोगों को छकाया और कई बार बिल्कुल Range Bound होकर ट्रेडिंग करवाई गई। बड़े पंटर्स ने बढ़िया से premium भी खाया और बाजार को ऊपर भी ले गये, पर बैंकनिफ्टी को आज 40,000 के Level को touch नहीं करने दिया।

कुछ बार हम ग़लत भी हुए, पर बढ़िया profit वाली trade चल ही रही थी, कि हम एक false signal के चक्कर में पड़ गये और फिर तो बाजार ने हमको जो धोया है, कि बस पूछो मत, और हम उस ट्रेप में फँसते ही चले गये। दरअसल होता यह है कि हम किसी गलत trade में फँसने के बाद उस trade को ठीक करने की कोशिश करते रहते हैं, जो कि हमारा ego होता है कि बाजार अपनी side आयेगा कैसे नहीं। बस बाजार इस मामले में बहुत ही शातिर होता है, जो लपेटना शुरू करता है कि छठी का दूध याद दिला देता है। हालांकि हमने कुछ Adjustments करके अपने loss को कम करने की कोशिश जरूर करी, पर वह भी trape ही निकला।

Banknifty का 40,000 का psychological level है, जिसे कि लगता है, BankNifty कल cross करेगा और फिर बढ़िया से दीपावली मनवायेगा।

आज के कुछ trade जो हमने करे –

Booked part qty in sail & Guj gas

Small qty network 18, Cmp 77, Sl 73-74, Target 82-85

Cummins 900, Took support 860, Try small qty for 930-50-75+++, Strict sl 875

Risky irctc 830, Strict sl 814, Target 20-40-70+++, Intra/positional

DMart cmp 4630, CBSl 4500, Target 100-200-300-500-700-1000+++++. Point सभी DMart store mai diwali shopping ho रही है

Dr reddy cmp 4700, Support 4550, Expected 7-10%+++ move from cmp, Positional, Next bet pharma stocks

BUY NIFTY 18500CE NOV EXP at 44-60 Add more 18-22 SL 08 /ZERO, TGT – 222/444/666+++ Need Patience

Trade took on 19/10/2020

Sold Mothersumi Nov 220pe at 7.80 and today squared off at 5.50, Profit booked.

Sold SBIN Nov 500PE and 500CE today.

Today Added BlueStarCo Looks very strong.

HUL is very strong and I have one Nov Future and CE Sold position.

निफ़्टी बुल

वीकली एक्सपायरी में बुल ने दिखाई ताक़त, निफ़्टी 14406 पर बंद

आज का बाजार जबरदस्त तरीके से नीचे खुलने के बाद भी निफ्टी 80 प्वाईंटस नीचे गिरा हुआ 14219 पर खुला। निफ्टी ने अपने ओपनिंग लेवल्स पर सस्टेन करने की बहुत कोशिश करी। बाजार खुलने के कुछ ही मिनिटों के अंदर निफ्टी 14151 के निम्नतम स्तर तक आया और उसके बाद अच्छी तरह से ऊपर और ऊपर ही जाता रहा। निफ्टी आखिरकार लगभग अपने अधिकतम स्तर 14406 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज का उच्चतम स्तर 14424 रहा। वैसे ही बैंकनिफ्टी ने 30763 पर खुला और निम्नतम 30555 तक जाकर जबरदस्त उछाल आई और आज का उच्चतम स्तर 31834 पर आने के बाद बैंकनिफ्टी 31782 पर बंद हुआ। निफ्टी 14400 के ऊपर बंद होने में मेटल्स का जबरदस्त हाथ रहा।

सनद रहे आज बाजार की साप्ताहिक एक्सपायरी थी।

Nureca आज फिर अपर सर्किट के साथ ही खुला और बंद हुआ, आज का भाव रहा 1218.75, आज हमने आपनी 50% Holding बेच दी। लगभग 42% का लाभ अर्जित किया। ये हमने 15 अप्रैल को खरीदे थे। बाकी को 50% अभी बचाकर रखे हैं।

बाजार के चार्टस देखकर लगता है कि अगले सप्ताह से बाजार बुलिश मोड में आ जायेगा और निफ्टी 16,000 की यात्रा शुरू करेगा।

EKC आज फिर अपर सर्किट पर खुला, आज का भाव रहा 121.75। अभी तक 58% लाभ में हैं, यह हमने 77 रूपये में खरीदा हूआ है।

IndiaBulls Housing की खबर आज बाजार में आई कि अब लोन में HDFC Bank के साथ यह इनका भी शेयर होगा। इस खबर के चलते आज यह तेजी में रहा और उच्चतम 185.70 तक गया, 176.95 पर बंद हुआ। हमने यह शेयर 13 मार्च 2021 को 165 रूपये में ले रखा है। अब कुछ और समय रखने के बाद इसके चार्ट देखकर कब निकलना है इसका निर्णय लेंगे।

आज इंट्राडे के लिये Lincoln लिये थे, 255 में SL 250 रखा था। फिर 267 रूपये में बेचकर बाहर हो गये। लगभग 17 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

आज Dmart small quantity अपने Long Term portfolio के लिये खरीदी भाव 2700 रूपये।

Snowman खरीदा आज 51.90 रूपये में SL 50 रूपये रखा, 54 रूपये के भाव पर निकल गये, लगभग 2.10 रूपये प्रति शेयर का लाभ अर्जित किया।

Lasa लिया 69 रूपये में SL 62 रूपये रखा, जिसकी उम्मीद थी कि आज अपर सर्किट पर बंद होगा पर नहीं हुआ, आज यह शेयर 72.10 रूपये पर बंद हुआ। हालांकि हमने 50% Quantity 75.50 रूपये में बेचने का ऑर्डर लगा रखा था, क्योंकि 75.75 रूपये पर अपर सर्किट की लिमिट थी ।

फिर प्रेम भाई का एक ट्वीट भी आया था आज Navin Flourin और Deepak Nitrite पर

नवीन दीपक दो थे भाई

सर्किट लगने हुई लड़ाई

नवीन बोला मैं लगाऊँगा

दीपक बोला मैं लगाऊँगा

सुनके दोनों की मम्मी आई

दोनों को एक चपत लगाई

बोली – नवीन बेटा तू सर्किट लग जा

दीपक बेटा तू भी लग जा

Anjani Food 193.55 रूपये पर Long Term Portfolio के लिये खरीदा।

Weekly Expiry Trades –

Nifty 14250 CE Bought at 40, Few Lots exited at 80 and then 100 Full profit booked, Todays High was 179.80

Banknifty 31600 CE Bought at 20, Few Lots exited at 40 and then 60 Full profit booked, Todays high was 222.75

Banknifty 31500 CE Bought at 25, Few Lots exited at 50 and then 75 Full profit booked, Todays high was 317.60

Corresponding Hedge Trade also took PE, जिसके कारण मैंने अपनी रिस्क को कम किया।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, HDFCBANK & PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.