मुफ़्त चीज हमेशा अच्छी नहीं होती यह मानसिकता हमें बदलने की जरुरत है पर कुछ ३-४ मुफ़्त सा्फ़्वेयर के संयोजन से सुरक्षा प्रणाली अच्छी हो सकती है। क्योंकि मुफ़्त वाले साफ़्टवेयरों में कुछ न कुछ कमी अवश्य होती है पर वह हम किसी और सा्फ़्टवेयर से पूर्ण कर सकते हैं।
कहने को तो ये भी कह सकते हैं कि कोई चीजपरिपूर्ण नहीं होती चाहे वह महंगा दाम देकर खरीदा हुआ सॉफ्टवेयर ही क्यों न हो।
मुझे तो अपने उपयोग के बीसों सॉफ्टवेयर जरूरत से अधिक उपयोगी लगे।
अनुनाद जी
आपने जो नाद स्वर दिया है
अच्छा लगा है
विश्वास है आप सूची भी उपलब्ध करायेंगे
विवेक जी
आप भी उन साफ्टवेयरों
के मेल की जानकारी
अपनी पोस्टों में दिया करें
हम जानने के लिए भागे
भागे आ रहे हैं
सुरक्षा तो सभी चाह रहे हैं।
अच्छी जानकारियां।
सभी को चाहिए ताले चाबी।
sahi kha aapne…per janab one get one free ka jamana band kaise ho
हमारे यहाँ तो सभी सोएफ्टवेयर फ्री के ही है । कभी कोई समस्या नही आयी है ।