नंदन नीलकेणि को केबिनेट मिनिस्टर का दर्जा दिया गया। उन्हें विशेष पहचान पत्र भारतीय प्राधिकरण का प्रमुख बनाया गया है। चलो आखिरकार सरकार को समझ में आ ही गया कि ये काम पिछले ५-६ सालों से क्यों नहीं हो पा रहा था अब नीलकेणि को भी सरकार का पूरा सपोर्ट मिले बात तो तभी बनेगी कि कोई भी उनके काम में टांग न अड़ाये और स्वतंत्र रुप से कार्य करने दे।
आईटी क्षेत्र के लिये यह एक अच्छी खबर है कि सरकारी लोग भी अब निजी कंपनियों के अधिकारियों का लोहा मान रही हैं और उन्हें राजनीति से परे हटकर भारत के विकास में भागीदार बना रही हैं।
नंदन नीलकेणि को बधाई एवं शुभकामनाएं .. उम्मीद है वे उम्मीद पर खरे उतरेंगे।
आप ठीक कह रहे हैं। सरकार ने सही कदम उठाया है।
अखबार मे सुबह ही ये समाचार पढा
अच्छा लगा की आज भी देश की प्रगति के
लिये लोग ज्यादा पैसे को छोड़ कर कम पैसे
पर काम करने को तैयार रहते हैं .
Rachna
विशेष बधाइयाँ और शुभकामनाएँ
—
डायनासोर भी तोते की जैसे अखरोट खाते थे
अच्छी खबर .
बहुत दिनों के बाद कोई अच्छी खबर सुनने को मिली. बस इसमें भी राजनीति और अड़ंगा चालु ना हो जाए इसी का डर है.
जय हो अच्छी खबर है बधाई
चलिये सब की खुशी मै मस्ताना भी खुश !!