आप भी सोच रहे होंगे कि ये स्पार्क चेवरलेट कार केवल १ लाख २० हजार रुपये में कैसे आ सकती है जबकि उसकी वास्तविक कीमत लगभग ३ लाख रुपये है और नैनों से सस्ती कैसे है ?
स्पार्क चेवरलेट अब लाई है एक नई स्कीम मुंबईवासियों के लिये
१ लाख २० हजार का डाउन पेमेंट कीजिये और कार अपने घर अपने नाम पर ले जाईये। बाकी की किश्तें ६० महीने में ६ हजार रुपये प्रतिमाह देते जाईये लेकिन फ़िर यह १ लाख २० हजार की कैसे पड़ी ? यही सोच रहे होंगे न आप !!
तो स्पार्क चेवरलेट ने एक विज्ञापन एजेंसी से लीगल समझौता किया है कि कार मालिक अपनी कार के चारों दरवाजे और डिक्की पर विज्ञापन लगाने देगा और वह ६ हजार रुपये विज्ञापनदाता भरेगा। बस कुछ शर्तें हैं जो कार मालिक को मानना होंगी जैसे – एक महीने से ज्यादा कार मालिक शहर से बाहर नहीं जा सकेगा, महीने में १५ से ज्यादा दिन कार चलानी होगी इत्यादि। तो आप भी हो जाईये तैयार १ लाख २० हजार में नई नवेली स्पार्क चेवरलेट के मालिक बनने के लिये अगर आपको विज्ञापन से गुरेज न हो तो !!!
फ़िर वो कार ना हुयी चलता फ़िरता इस्तएहार होगया.
धन्यवाद इस जानकारि के लिये
jab aadmi chauraahe par bik raha hai to phir car par ishtehaar me kya gurez…. akhir car hi to hai, bekaar se to behtar hi vikalp hai…
आभार जानकारी के लिऍ
पहेली – 7 का हल, श्री रतन सिंहजी शेखावतजी का परिचय
हॉ मै हिदी हू भारत माता की बिन्दी हू
हिंदी दिवस है मै दकियानूसी वाली बात नहीं करुगा
वह दिन दूर नहीं दिखाई देता .. जब कार और दाल का भाव एक ही हो जाएगा !!
ये तो एक नई जानकारी है हमारे लिए.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.
कृप्या अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य का एक नया हिन्दी चिट्ठा शुरू करवा कर इस दिवस विशेष पर हिन्दी के प्रचार एवं प्रसार का संकल्प लिजिये.
जय हिन्दी!
स्कीम तो बढ़िया है दुसरे शहरो में भी लागु हो तो मजा आये |
वाह जी ये बढिया काम है पर बाहर जाने और १५ दिन कार चलाने का सर्टीफ़िकेट कौन देगा? 🙂
रामराम.
उत्तर प्रदेश में कब लांच हो रही है यह स्कीम?
{ Treasurer-S, T }
चार्वाक का प्रभुत्व बढ़ रहा है! और बढ़ेगा!