कल मतलब कि इस रविवार याने कि २० सितम्बर को हम अपने परिवार के साथ जुहु पटाटी (इसको हम बाद मैं बतायेंगे) गये थे। विले पार्ले से अपने घर ऑटो से आ रहे थे, गोरेगाँव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर जाम लगा हुआ था, ट्राफ़िक सुस्त रफ़्तार से बढ़ रहा था। बस ये पता चल रहा था कि सड़क पर किसी गाड़ी में आग
ऑटोवाला बोला कोई छोटी गाड़ी जल रही है। वो आग को देखकर् अंदाजे से बोला, फ़िर बोला कि अरे ये तो छोटी गाड़ी है बड़ी गाड़ियाँ तक जल जाती हैं। तो हमने पूछ ही लिया कि ऐसे कैसे गाड़ियाँ जल जाती हैं, ऑटोवाला बोला कि कार बहुत लम्बे से चल कर आ रही होगी और बहुत गरम होगी, कार्बोरेटर का पानी खत्म हो गया होगा और वायर पिघल कर चिपकने से शार्ट् सर्किट हो जाने से आग लग जाती है।
कई लोग अपने आप गाड़ी जला देते हैं जो लोन की किश्त नहीं चुका पाते हैं और बीमा कंपनियों से पूरी राशि वसूल लेते हैं, और कई बार सही में जल जाती हैं। इनकी सेटिंग सब जगह रहती है।
इतने में हम जलती हुई कार के करीब से निकले हमने पहली बार कार जलती हुई देखी थी बहुत ही खौफ़नाक मंजर था, कार के चारों दरवाजे खुले हुए थे और हवा के साथ साथ आग का रुख था, चिंगारियों ने आसपास के नजारे को और खौफ़नाक बना दिया था। तमाशबीन अपनी गाड़ियाँ खड़ी करके जलती हुई कार देख रहे थे। हम रुके नहीं वहाँ से आगे चल दिये। पर वह जलती हुई कार का खौफ़नाक मंजर अभी भी भूले नहीं भूलता है, हम अपने मोबाईल से फ़ोटो लेना भूल गये।
जलती कार की फोटो तो ले सकते हैं, भाई साहिब। रोए हुए दिल का कहां से लेते..अगर उस व्यक्ति की गाड़ी अचानक ही जलकर राख हो रही हो। वैसे आपने श्ब्दों में ही पूरी तस्वीर उतार दी।
सही है..ऐसा खोफनाक मंजर देख फोटो की कहाँ याद रह जाती है.
मंजर खौफनाक हो तो फोटो किसको याद आते है.
बहुत अच्छा आलेख.
बहुत खोफनाक मंजर होगा, अब जिस की कार होगी उस बेचारे का क्या हाल होगा, पता नही केसे तेसे कर के कार ली होगी, चलो सब बच गये होगे.राम राम जी
फोटो नहीं लिया यह ठीक किया. जब आपको ही वह दृश्य अच्छा नहीं लगा तो आपके पाठकों को भी कैसे लगता.
पता नही उस बेचारे का हाल क्या होगा
*********************************
प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
चैम्पियन C.M. Quiz में |
प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
*********************************
क्रियेटिव मंच
ओह, भगवान करें कोई व्यक्ति जला न हो!
acha kiya jo photo nahi li