आज सुबह मैं अपने ब्लॉग पर ही विचरण कर रहा था कि एकाएक ब्लॉगवाणी का कोड वापिस से नजर आ गया और फ़िर ब्लॉगवाणी साईट खोली तो वापिस से वह अपनी जगह पर अपनी नई पोस्टों के साथ हमारा मुस्कराकर अभिवादन कर रही थी।
बधाई हो ब्लॉगवाणी के संचालको आपको कि आपने हिन्दी के प्रति प्रेम और सम्मान प्रदर्शित किया और हिन्दी ब्लॉगजगत के आव्हान पर आप वापिस से ब्लॉगवाणी को ले आये। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
एक विनम्र निवेदन है कि ऐसे बुरा न मानें यह तो समाज है और इसमें हरेक तरह के लोग होते हैं अगर गुण्डे न होंगे तो पुलिस की जरुरत ही न होगी उससे पता नहीं कितने लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ेगा। कृप्या अपना बड़्प्पन बनाये रखें।
ब्लोगवाणी का ब्लॉग पढ़ें।
क्या सच?
कुछ लोगो को गैरजिम्मेदाराना कारनामो के कारण, हिन्दी ब्लाग समुदाय से ब्लागवाणी को कुछ दिनो के लिये जाना पड़ा, किन्तु यह सच है कि बुराई पर सच्चाई कि जीत होती है, और जन भावनाओं को देखते हुये आज ब्लागवाणी हमारे बीच है। छद्म लोगो को मुँह तोड़ जवाब देना ही होगा।
सभी को बधाई,
जी बिलकुल -आईये मिल कर खुशी मनाएँ
वाह ये तो बहुत अच्छा हुया सुबह तो नहीं थी ब्लागवाणी? ये सब से अच्छी खबर है आपका और बलाग्वाणी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद्
अहा ! इससे ज़्यादा सुखद वापसी क्या होगी।
और ब्लॉगवाणी जी, अब आप लोग इस तरह नाराज़ कभी मत होना जी। पता नहीं कैसा कैसा लगता रहा कल दिन भर। जिन्होंने भी आपको दुखी किया उनकी तरफ़ से भी हम सब चाहने वाले आपसे मुआफ़ी माँगते हैं। चलिए फिर चल पड़ें हम सब मिलकर हिन्दी पथ पर।
जय हिन्द ! जय हिन्दी !! जय हिन्दी ब्लॉगवाणी !!!
स्वागत है दुबारा ब्लोगवाणी टीम का।
बधाई हम सबको ढेरों बधाई. अभी अभी ब्लॉगवाणी का बटन दबाया और मनचाहा इंटरफेस दिखा. जो खुशी हुई उसे शब्दों में नही बाँध पा रही हूँ.स्वागत है दुबारा ब्लोगवाणी टीम का।
गम छोड़ के मनाओ रंगरेली …
देर आयद दुरुस्त आयद।
धन्यवाद ब्लॉगवाणी!!!
ब्लॉगवाणी का लौटना
हिन्दी ब्लॉगजगत की दीवाली है
आओ सब मिल कर मनायें
पोस्ट लगायें और टिप्पणियां बांटें
सब को बहुत बहुत बधाई ब्लागवाणी ने सब की सुन ली
ब्लागवाणी की वापसी की सबको बधाई।आभार ब्लागवाणी टीम्।
घर घर कलश सजाओ री,
मंगल गाओ री,
दीप जलाओ री ,
चौक पुराओ री ,
कोयल कूके मधुर वाणी
झूमे गाएँ सकल नर नारी
मनाओ दीवाली कि घर आई ब्लॉगवाणी…
अभिनन्दन ब्लॉगवाणी
मुझे तो सब से ज्यादा खुशी है, आओ हम दिल से ब्लांग बाणी का स्वागत करे.
धन्यवाद
अभी अचानक अपना ब्लॉग खोला तो देखा पसन्द पर तीन की संख्या दिख रही थी । खुद भी क्लिक किया, संख्या चार हो गयी । मैं उछल पड़ा । ब्लॉगवाणी वापस आ गयी थी । फिर ब्लॉगवाणी पर बधाई दे आया । आभार ।
ब्लॉगवाणी की वापसी अति सुखद है.
मैथिलीजी और सिरिलजी का हार्दिक आभार.
स्वागतयोग्य कदम
सोना आग में तप कर और खरा होगा
बी एस पाबला
bahut khushee hui….