सरकारी कंपनी एमटीएनएल ने आज मोबाईल के नये टैरिफ़ प्लान की घोषणा की जो कि अब तक के सर्विस प्रोवाईडर्स के दिये गये टैरिफ़ प्लान मे सबसे सस्ते हैं।
एमटीएनएल से एमटीएनएल – (०.५) आधा पैसा प्रति सैकंड
एमटीएनएल से दूसरे सर्विस प्रोवाईडर पर – १ पैसा प्रति सैकंड
जीपीआरएस प्रति १० के.बी. डाउनलोड का १ पैसा
अब इतनी सस्ती काल होने पर भी ये मिस कॉल देने वाले सुधरेंगे क्या या कॉल किया करेंगे। यह मानसिकता की बात है कि मेरे पैसे लग जायेंगे, अब आम आदमी को इस से ऊपर उठना होगा।
नंबर पोर्टेबिलिटी १ जनवरी २०१० से शुरु होने वाली है, पहले हम डोकोमो लेने की सोच रहे थे पर अब टैरिफ़ वार चल रहा है, अब एमटीएनएल का प्लान लेने की सोच रहे हैं।
कितना भी सस्ता कर लें इनका मुनाफा कम नही होगा …बाकि मिस काल वाले ..आदत से मजबूर उनका क्या ??
बड़ा सस्ता हो गया है..इनको दाल बेचने भी आगे आना चाहिये..
मिस कालिया ईश्वर की तरह सर्वव्यापक हो गये हैं!
ye sewa bhi kuch hi naye plan lene walon ko milegi…..sabko nhi.
पर कॉल मिलेगी भी क्या?
पर एम् टी एन एल की लाइन तो मिल जाएगी क्या ?
पर MTNL सब जगह नही है ना? अपने मालवा के लिये कौन सा प्लान है?:)
रामराम.
मिस काल का इलाज तो है ना, उसे मिस कर दो
एक, ये तो कल तक किसी ने नहीं बताया था कि 50 पैसे MTNL TO MTNL हैं
दो, ये भी पढ़ा था कि ये केवल G2 प्लान के तहत है
तीन, ये कोई क्यों नहीं बता रहा कि Trump और Dolphin के बारे में रेटों का क्या हुआ
चार, सब घालमेल है
पांच, तारीख आने दो 19 रूपये में रोज नया लाला देखूंगा
@ राज भाटिय़ा जी
मेरे ख्याल से मिस काल का सही इलाज ये है कि उसे Mrs. कर दो 🙂
यह सेवा सभी के लिये उपलब्ध है प्रिपेड ग्राहकों के लिये ४५ रुपये के रिचार्ज पर एक साल के लिये यह सुविधा है और पोस्टपेड ग्राहकों के लिये १४९ के मासिक शुल्क पर यह सुविधा कल याने कि १ दिसंबर से सभी ग्राहकों के लिये उपलब्ध है।