मोबाईल लेना है पर बहुत भ्रम है कि कौन सा लेना चाहिये… आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार है…..।

१ जनवरी से मोबाईल के क्षैत्र में क्रान्ति आने वाली है, क्योंकि १ जनवरी से नंबर पोर्टेबिलिटी शुरु होने जा रही है।

अभी हमारे पास टाटा इंडिकोम का मोबाईल और नंबर है पर अब हम एमटीएनएल की सर्विसेस लेना चाहते हैं, क्योंकि उनकी बात करने की दरें अभी सबसे कम है और इंटरनेट उपयोग करने के लिये भी।

अब सीडीएमए से जीएसएम में हमारा नंबर तो बदल जायेगा परंतु मोबाईल तो हमें नया खरीदना ही होगा, क्योकि अभी जो मोबाईल हमारे पास है वह केवल सीडीएमए टेक्नोलॉजी का है और जीएसएम का समर्थन नही करता है।

बजट – कम से कम, क्योंकि अपनी ही जेब हल्की होने वाली है  🙂

अब नया मोबाईल खरीदना है तो सोचा कि इसमे क्या क्या सुविधाएँ होनी चाहिये –

१. मोबाईल जीएसएम होना चाहिये
२. बैटरी बैक अप अच्छा होना चाहिये
३. इंटरनेट एकसेस कर सकते हों
४. ईमेल क्लाईंट संस्थापित कर सकते हों
५. कैमरा कम से कम २ मेगा पिक्सल होना चाहिये
६. लेपटॉप् से कनेक्ट करके इंटरनेट एक्सेस कर सकते हों
७. एफ़.एम. रेडियो
८. गाने सुन सकते हों
९. वोईस रिकोर्डर भी हो

१०. हिन्दी सपोर्ट कर सकता हो, अगर ब्लॉग उस पर लिख सकते हों तो सोने पे सुहागा, फ़िर तो मोबाईल से ही ब्लॉग ठेल दिया करेंगे 🙂

अगर ये चीजें हों तो अतिउत्तम –
१. ३जी तकनीक
२. वाई फ़ाई तकनीक
३. फ़ुल कीबोर्ड

अगर आप ऐसा कोई मोबाईल उपयोग करते हों या ऐसे मोबाईल के बारे में जानते हों तो कृप्या मार्गदर्शन करें। आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार है।

17 thoughts on “मोबाईल लेना है पर बहुत भ्रम है कि कौन सा लेना चाहिये… आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार है…..।

  1. शुक्र है आप इत्ते पे रुक गए विवेक भाई मुझे तो लगा कहेंगे जिसमें
    एक छोटा सा डायनिंग रूम, ड्राईंग रूम,किचेन हो।

    जिसमें बैठ के आप कम पेट्रोल में बहुत दूर तक जा सकें

    जिसमें से एक साथ सैंडविच और सरसों का साग और मक्के की रोटी मिले

    जिसमें …..आदि आदि की फ़ैसिलिटी वाला ..

  2. @अजय भाई, इतने पर ही रुकना पड़ा नहीं तो वाकई जो सुविधाएँ आप गिनवा रहे हैं काश वो मिल जाती तो फ़िर तो मजे ही मजे थे..

  3. @प्रमोद जी,

    लेना तो पड़ेगा, बस कौन सा लेना है यही समझ में नहीं आ रहा है बहुत सारे ब्लॉगर बंधु इस तरह के मोबाईल का उपयोग कर रहे होंगे, बस मार्गदर्शन की आस है। क्योंकि ये हमारी व्यावसायिक जरुरत है।

  4. सुबह हो गई है …. जग जाइये…. शायद आप सपना देख रहे थे….. कम बजट में इतना कुछ …. यह तो वही बात हुई कि भैया आठ आने में पांच किलो दाल दे दो…. ही ही ही ही ही ….

    वैसे हम पता कर रहे हैं… मालूम चलते ही बता देंगे…

  5. @महफ़ूज भाई,
    काश कि ये सपना होता और कभी न टूटने वाला होता, तो कम बजट क्या किसी बजट की जरुरत ही नहीं पड़ती, जैसे दाल का भाव उतना हो गया है आज जितना किसी जमाने में एक तोले सोने का भाव हुआ करता था, इसलिये अठन्नी में पांच किलो दाल शायद उस समय तो मिल ही जाती 🙂

    परंतु अब सपना टूट गया है और इस वास्तविकता की दुनिया में अपनी ही जेब हल्की होने वाली है, इसलिये जल्दी से पता करिये और मालूम चलते ही पहली फ़ुरसत में इधर टिप्पणी कर दीजिये।

  6. हाँ मोबाइल सस्ता मिल जायेगा क्योंकि यही बाजार ठंडा है वरना दाल आटें के भाव तो गरम हैं . जर्रोरत का सामान लें अभी तो लालच बुरी बलाय

  7. Rastogiji.Mobile zaroorat ke hissab se liye jaate hai.Jaise-Agar aap Delhi ki Blueline mein safar karte hon,aap apni car se safar karte hon,ya aap koi karobaar mein hon,…ya grahani hon…ya bas UNKO sms kana ho….:-)

  8. Try for Nokia E series. You'll find almost all the things which you want.. First check that it is having Symbian OS or general Nokia OS..

    All the best.. 🙂

  9. आपको मोबाइल में फोन, कैमरा, लेपटाप, इपोड सब सभी चाहिये.. करो ज्यादा का इरादा.. हम तो १२०० रु वाला हैंडसेट इस्तेमाल करते है.. क्योकि हर तिरसे महिने खोते है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *