3 आसान तरीके मरने के लिए:
रोज एक सिगार लो – तुम 10 साल पहले मर जाओगे
रोज रम पियो – तुम 30 साल पहले मर जाओगे.
किसी से सच्चा प्यार करो – तुम रोज हरपल मरोगे
1. एक बेवकूफ़ आदमी एक औरत को बोलने से रोकने के लिये सीधे मना करता है परंतु एक बुद्धिमान आदमी कहता है कि आप तब बहुत खूबसूरत लगती हैं जब आपके होंठ बंद रहते हैं।
2. शराब को कम करने का अच्छा तरीका –
शादी के पहले – जब भी तुम दुखी हो तो पी लो।
शादी के बाद – जब भी तुम खुश हो तो पी लो।
3. तीन सबसे तेज संचार के साधन:
1. टेली फोन
2. टेली विजन
3. औरत को कहो
और तेज – उसे कह दो कि किसी को बताने की जरूरत नहीं, किसी को बताना मत..
4 .. प्यार अपने दोस्तों से करो उनकी बहनों से नहीं, प्यार अपनी बहन से करो उसकी सहेलियों से नहीं।
6 .. हमें इतना उदार होना चाहिये : चार चींटी एक जंगल में जा रही हैं
तभी उन्हें एक हाथी अपनी ओर आ रहा दिखाई देता है –
पहली चींटी कहते हैं: हमें उसे मार देना चाहिए।
दूसरी चींटी कहते हैं: नहीं, हमें केवल उसका एक पैर तोड़ देना चाहिए।
तीसरी चींटी कहते हैं: नहीं, हमें बस उसे हमारे रास्ते से दूर फेंक देना चाहिए ।
चौथी चींटी कहते हैं: नहीं, हमें उसे छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वह अकेला है और हम चार हैं।
7.. अगर तुम्हारी कोई गर्लफ़्रेन्ड नहीं है – तो तुम्हारे जीवन में कुछ ऐसा है जो छूट रहा है ।
अगर तुम्हारी गर्लफ़्रेन्ड है – तो तुम अपने जीवन में सब कुछ छोड़ रहे हो।
8 .. प्रश्न: आप कब किसी को गलती करने पर बधाई देते हैं ?
जवाब: उसकी शादी पर !!
9.. जब आपका जीवन अंधकारमय हो गया हो, भगवान से प्रार्थना करो कि कि तुम्हें इस अंधकार से मुक्ति मिल जाये, प्रार्थना करने के बाद भी अगर तुम अंधकार में ही हो – “तो कृप्या बिजली बिल का भुगतान करें”।
10. सरकार एक आदमी को दो महिलाओं के साथ शादी करने की अनुमति क्यों नहीं देती ?
क्योंकि संविधान के अनुसार, किसी एक गलती के लिये दो बार एक ही गलती के लिये सजा नहीं मिल सकती ।
हा हा हा हा
लाजवाब!
आज बहुत सुंदर सुवाशित पढकर दिन शुरु कर रहे हैं.:)
रामराम.
बेहतरीन । प्रस्तुति का आभार ।
हा हा हा !
nice
बेहतरीन। बधाई।
लगता है किसी ऐसे प्रेमी ने लिखा है जो अब पति है 🙂
hahahaha………mazaa aa gaya……..sabhi ek se badhkar ek.
वाह विवेक भाई,
आज तो एक से बढ़ कर एक सूत्र ढूंढ कर लाए हैं…
एक सिद्धपुरुष ने ऐसा यंत्र बना लिया जिसे किसी महिला के गले में लटका दो तो वो मौन रहती है…सबने सिद्धपुरुष की बड़ी तारीफ की…लेकिन बाद में सारा किया धरा का धरा रह गया…पुरुषों की सभा में सवाल यहां अटक गया कि
… गले में यंत्र बांधेगा कौन…
जय हिंद…
🙂 हा हा हा….
आज एक ही दिन में इतना ज्ञान प्राप्त हो गया। आभार।
.
.
.
मजा आ गया,
आभार।
very good your ———–
very nice —————-