कल मैंने अपने ब्लॉग टेम्पलेट में कुछ बदलाव किये हैं, जैसे कि हेडर में “कल्पतरु” का लोगो लगाया है। मुख्य पोस्ट की जगह की चौड़ाई बढ़ाई है, साईड बार की चौड़ाई बढ़ाई है।
मैं तीन कॉलम का टेम्पलेट लगाना चाहता था पर उसमें कुछ मुश्किलें आ रही थीं, फ़िर मैंने इसी एचटीएमएल में कुछ बदलाव कर इतना कर लिया। फ़िर लेफ़्ट याने कि उल्टे हाथ की तरफ़ भी एक छोटा सा साईडबार लगाना चाहता था, तो वह भी कर रहा था पर html स्क्रिप्ट में कुछ गड़बड़ी होने से वह नहीं हो पाया। कोई अगर मेरी सहायता कर पाये तो मुझे बहुत राहत मिल जायेगी।
संगीता पुरी जी ने भी एक कमेंट किया था इस पोस्ट पर कि यह पोस्ट में नहीं साईड बार में होना चाहिये उसके लिये मैं एक विजेट ढूँढ़ रहा हूँ, जिससे यह कार्य भी आसान हो जाये।
सर्च करने पर आपको कई ऐसे साइट्स मिल जायेंगे जहाँ पर विभिन्न प्रकार के ब्लोगर टेमप्लेट्स मुफ्त में उपलब्ध हैं। उदाहरण के लिये ऐसे एक साइट का लिंक दे रहा हूँ – http://www.ipietoon.com/
ब्लॉगर में 'मेरी पसंद के चिट्ठे' वाले जो विजेटृस होते हैं .. उससे भी शायद आपका काम हो जाए !!
aapkee psnd aap hee jaane.
आपने टेम्पलेट तो बदल दिया ..लेकिन ईमानदारी कि बात कहें तो जरा नीरस सा लग रहा है…बहुत सादा…कुछ और रंग रोगन लगाइए ना..
आशा है आप बुरा नहीं मानेंगे मेरा ऐसा कहना…):
मुख्य पोस्ट की चौड़ाई ज्यादा और साइड बार की कम रहे तो ज्यादा अच्छा लगेगा।
कुछ रंग भी होने चाहिए।
सुंदर टेम्पलेट है विवेक भाई , तकनीकी सहायता के लिए तो पाबला हैं ही, वैसे सलाह सब दे ही रहे हैं , मुझे तो मिरर इफ़ेक्ट बहुत अच्छा लगा ,दिलचस्प
अजय कुमार झा
विवेक भाई,
आपक टेम्पलेट अच्छा तो लग रहा है लेकिन एक कमी है की साइड बार चौडाई कुछ ज़्यादा हो गयी है थोडी सी कम कीजिये……..
============
"हमारा हिन्दुस्तान"
"इस्लाम और कुरआन"
The Holy Qur-an
Unique Collection Of Technology
सब अच्छा है। main-wrapper और sidebar-wrapper की width का योग १००% से कुछ कम करें।
जावास्क्रिप्ट के विजेट पेज में नीचे कर दें।