क्या आपने आज का चांद देखा है, नहीं तो अभी देखिये कितना चमकीला है शायद ही पहले आपने देखा होगा..

क्या आपने आज का चांद देखा है, नहीं तो अभी पहले जाकर देखिये फ़िर ब्लॉग पढ़िये नहीं तो आलस करा नहीं कि इतना अच्छा मौका चूक जायेंगे।
आज माघ पूर्णिमा है और आज साल का सबसे ज्यादा चमकीला चांद निकला है। तकरीबन ३०% ज्यादा चमकीला है। अब हम फ़ोटो नहीं लगा पा रहे हैं, अगर कहीं मिलता है तो हम बाद में लगा देंगे।
पूर्णिमा को अमृत बरसता है, और पूर्णिमा के दिन अमृत बरसता है और हम अपने पापाजी मम्मीजी के  साथ खीर बाहर आंगन में रखकर अमृत बरसने का इंतजार करता था, पता नहीं अमृत बरसता था या नहीं पर हम तो केवल खीर का ही इंतजार करते थे।

चित्र सौजन्य श्री रवि कुमार रावतभाटा

14 thoughts on “क्या आपने आज का चांद देखा है, नहीं तो अभी देखिये कितना चमकीला है शायद ही पहले आपने देखा होगा..

  1. भाई एक चान्द का चित्र भी लगा देते अभी छत पर देखकर आ रहा हू वहा पर ठन्डी हवा भी चल रही है!

    खीर ना सही पोस्ट और टिप्पणी तो बरस ही रही है

  2. @संजीव जी,

    चित्र हमें भी भेज दीजिये तो ब्लॉग पर लगा देते हैं, जिससे सभी लोग देख पायेंगे।

  3. @रविजी – बहुत बहुत धन्यवाद, चमकीले चांद के चित्र भेजने के लिये, देखिये पोस्ट पर लगा दिये हैं।

  4. और चांद के बगल में जो लाल चमक बिखेरता तारा नजर आ रहा है वो मंगल ग्रह है .. इसकी दूरी अभी पृथ्‍वी से निकटतम है .. इसलिए साफ दिखाई दे रहा है !!

  5. नौ नौ चांद
    आसमान में
    होंगे तो
    आप देखिएगा
    एक शाहरूख और
    एक माया ले लेंगी
    या लेंगी हथिया
    कोई गिफ्ट भी दे
    सकता है
    एक चांद
    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग के लिए
    भी
    आरक्षित कर लिया जाये
    हिन्‍दी ब्‍लॉगरों सुन पढ़ रहे हो
    चिट्ठाचर्चा के लिए
    लड़ झगड़ रहे हो
    यहां चांद हैं खूब सारे
    क्‍यों नहीं ले लेते
    एक
    फिर करियेगा काम नेक
    चांद चर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *