यूलिप की विशेषताएँ –
यूलिप बीमा और निवेश का संयोजन है। निवेशक के कुल निवेश में से एक भाग से जीवन की सुरक्षा प्रदान की जाती है और बची हुई पूरी राशी यूनिट फ़ंड में निवेश कर दी जाती है। यूलिप की राशि का यूनिट एक तत्व होती है। जैसे कि म्यूचयल फ़ंड में, वैसे ही बीमा कंपनियाँ यूलिप में निवेशकों को यूनिट आवंटित करती हैं और शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य (NAV) की दैनिक आधार पर घोषणा की जाती है। यूलिप में निवेश की गई राशि का प्रदर्शन आपके द्वारा चुनी गये कोष के ऊपर निर्भर करता है।
यूलिप की कुछ अद्वितीय विशेषताएँ भी हैं, जो अन्य किसी निवेश उत्पाद में उपल्ब्ध नहीं होती है। यूलिप की कुछ विशेषताएँ –
-
टॉप अप सुविधा
-
स्विचिंग सुविधा (कोष को इक्विटी या डेब्ट में स्विच करना)
-
बीमा अवधि के दौरान, सुरक्षा के स्तर को कम या ज्यादा कर सकते हैं।
-
बीमा सुरक्षा आवरण बनाये रखने का विकल्प
-
निवेश को समय पूर्व निकास (Surrender Option)
-
राइडर्स विकल्प जो कि आपकी मुख्य पॉलिसी के विशेषताओं के साथ मिल सकता है, जो कि अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
यूलिप में निवेश राशि को विभिन्न प्रकार के कोषों में रखने का विकल्प
ज्यादातर बीमा कंपनियाँ विभिन्न प्रकार के कोषों में निवेश रखने का विकल्प देती हैं, जिससे निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सके और जिसमें कि समय और जोखिम आप खुद आपके निवेश के लिये तय कर सकते हैं। रिटर्न की राशि का सीधा संबंध आपकी जोखिम लेने की क्षमता पर निर्भर करता है, क्योंकि यहाँ पर विभिन्न प्रकार के कोष हैं, जिसे निवेशक ही चुनता है। सामान्यत: जो कोष सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते हैं वे इस प्रकार हैं –
-
इक्विटी कोष (Equity Funds)
-
संतुलित कोष(Balanced Funds)
-
फ़िक्स्ड ब्याज जौर बॉन्ड कोष(Income, Fixed Interest and Bond Funds)
-
नकद कोष(Cash Funds)
बहुत उम्दा जानकारी दी है आपने युलीप के बारे में…..
आजकल बीमा करवाने के लिये कम्पनियां लाइन में लगी हुंई है लेकिन अपनी शर्त कोई भी खोलकर नही बताता है…
=========
"हमारा हिन्दुस्तान"
"इस्लाम और कुरआन"
The Holy Qur-an
Unique Collection Of Technology
@काशिफ़ जी – शर्ते सभी कंपनियाँ अपने ब्रोशर पर लिखती हैं पर समस्या यह है कि कोई उन्हें पढ़ता नहीं और अगर पढ़ता भी है तो उसे समझ में आ जाये उसकी भी गारंटी नहीं है, क्योंकि उसकी भाषा बहुत तकनीकी होती है, और तो और आप जिस एजेन्ट से बीमा करवाते हैं उसे भी पूरा पता नहीं होता है।
इतनी उपयोगी जानकारी नि:शुल्क और वो भी आम भाषा में। विवेक यह क्या कर रहे हो, इन ब्रोशरों, नियम शर्तों का, जो कंपनियां प्रकाशित करवाती हैं, उनका तो भविष्य ही अंधकारमय हो जायेगा। और ये एजेंट भी सीखने के लिए आपके पास आने लगे तो क्या आश्चर्य ?
अति उपयोगी जानकारी…
निवेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए आपका धन्यवाद !!
जब यह दोहरी पॉलिसी है तो दुहरा लाभ क्यों नहीं
विवेक जी, आप का कहना सच है कि यह सब शर्ते, तो लिखी होती है बहुत छोटे शव्दो मै, ओर जो हमे ऒर भी उलझा देती है, बीमा ऎजंट भी घुमा फ़िरा कर जबाब देता है, ओर बीमा करवाने वाला भी ज्यादा पूछताछ नही करता.
आप के सभी लेख आम से आम आदमी को भी समझ आ जायेगी, बहुत अच्छा काम कर रहे है.
धन्यवाद