यूलिप के नुकसान
यूलिप के बड़े नुकसान इस प्रकार हैं –
-
यूलिप बीमा उत्पाद अन्य प्रकार के बीमा उत्पादों से बहुत महँगे होते हैं।
-
भारी आवंटन शुल्क और अन्य प्रशासनिक खर्च निवेश के लिये बची हुई राशि को काफ़ी कम कर देता है।
-
उसके उच्च प्रशासनिक खर्च और भारी आवंटन शुल्क के कारण यूलिप में किया गया निवेश को प्रारंभिक वर्षों में तोड़ना बहुत महँगा होता है। अल्पावधि निवेश के लिये यह आकर्षक निवेश नहीं है। यह केवल लंबी अवधि के लिये अच्छा निवेश विकल्प है।
-
आपको बाजार की अच्छी जानकारी होना चाहिये जिससे कि आप अपना निवेश सही समय पर सही कोषों में स्विच कर पायें तभी अधिकतम लाभ की स्थिती बनती है।
यूलिप लंबी अवधि के लिये अच्छा निवेश है ?
यूलिप उन लोगों के लिये बेहतर निवेश का साधन है जो कि दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं। प्रारंभिक तीन वर्षों की उच्च शुल्क संरचना यूलिप को प्रारंभिक वर्षों के लिये महँगा कर देती है। जैसा कि पहले भी बताया है कि प्रारंभिक वर्षों में यूलिप में उच्च शुल्क संरचना होती है। इसके अलावा, बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिती में निवेश की राशि कम भी हो सकती है या बहुत कम रिटर्न देती है। हालांकि, धीरे धीरे शुल्क संरचना में कमी आती जाती है और फ़लस्वरुप लंबी अवधि में आपकी प्रीमियम राशि से ज्यादा राशि आपके चुने हुए कोषों में निवेश होती है।
यूलिप के तहत आयकर पर छूट
य़ुलिप में निवेश की गई राशी आपको आयकर के तहत छूट भी प्रदान करते हैं। यूलिप में किया गया निवेश आयकर की धारा 80 C के तहत ज्यादा से ज्यादा १,००,००० तक के निवेश को आयकर में छूट मिलती है।निवेशक द्वारा चुनी गई योजनाओं से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है।
ok, thanks.
115 रीडर हैं आपके फीडबर्नर के द्वारा, बधाई
जी महेशजी धन्यवाद।