हो सकता है कि तुम दुनिया पर राज करते हो –
हो सकता है कि आप बहुत खतरनाक हों –
हो सकता है कि आप स्वतंत्र हों –
हो सकता है कि कुछ लोग आपका हुक्म मानते हों, या पूरी दुनिया भी मानती हो –
हो सकता है कि हर कोई तुम्हें प्यार करता हो –
भले ही तुम बहुत सज्जन हो –
या फ़िर दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी –
लेकिन सच्चाई तो यह है…
जब आप अपने घर पर होते हो….. तो….
बीबी तो बीबी ही होती है –
उसे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि दुनिया के लिये तुम क्या हो..
इसे भी देखिये –
बेहतरीन,,,,वाकई..!
लेकिन सच्चाई तो यह है…
विवेक भाई , सच तो यही है ..मगर शीर्षक में १४११ काहे जोड दिए हैं ..उ तो बेचारा बाघ सबका स्कोर कार्ड है ..
अजय कुमार झा
विवेक जी बढ़िया हास्य से भरपूर पोस्ट बना डाली आपने.. लेकिन शेर क्यों आजकल तो बाघ की बात चल रही है..
bahut khoob
1411 – बाघ या शेर जो भी है
हंसता हुआ मिलेगा
आपने 1411 शीर्षक में
पहले लिखना था
बाद में लिख दिया
इनाम नहीं मिलेगा
तो भी बाघ हंसेगा।
क्या पता टिप्पणी पर भी इनाम मिल जाये।
Good One! I like the pictorial representation of it. Agreed When you are at fault, you will be cornered by anyone.
If I am right, I am the King always, No Matter, who, when, what, where or how!!
बहुत सही….. बेहतरीन…..
बहुत सही. और अंतिम सच्चाई अंतिम चित्र में है.:)
रामराम
vaah bhai rastogi jee,kmal ka ankan.
vaah bhai rastogi jee,kmal ka ankan.
अच्छा हुआ अन्त तक ध्यान से देख लिया और अपनी औकात समझ आ गयी!
हा हा हा ! लास्ट वाली तस्वीर ने सारी पोल खोल दी।
हा हा बेहतरीन 🙂
सादर
कमाल की पोस्ट !!
जय हो।
अरे यह तो मेरे पिछले जन्म का चित्र है( सब से बाद वाला) सभी चित्र बहुत सुंदर. धन्यवाद
है तो सच ….आपने साहस के साथ स्वीकार किया …!!
@अजय भाई – हम तो अभी से शेर के लिये भी चेता रहे हैं नहीं तो वो १४११ क्या १४ भी नहीं न रहेगा।
Vivek bhai, 1411 Tiger ki bat chal rahi he Lions ki nahi ?