ये वॉचमेन को सारे बच्चे “मामा” क्यों बोलते हैं ? असुरक्षा की भावना पर एक प्रश्न … सभी के लिये …

    आज बाजार जाते समय हम जैसे ही अपनी बिल्डिंग से बाहर निकलने लगे तभी वॉचमेन के पास कोई बच्चा आया और मामा कहकर कुछ बात कहने लगा। तो हमारी पत्नी जी ने हमारी तरफ़ मुखतिब होते हुए बोला कि ये सारे बच्चे लोग वॉचमेन को मामा क्यों कहते हैं। अनायास ही हमारे मुँह से इसका क्या जबाब निकला होगा …

जरा अंदाजा लगाईये….






जिससे इनकी मम्मी सुरक्षित रहें !!!

बात मजाक की हो गई, (कृप्या महिला मंडल इस पर कोई बबाल न करे और आपसी पति पत्नी की नोंकझोंक मानकर भुला दे)

परंतु अगर मजाक की बात छोड़ दी जाये तो वाकई यह एक ज्वलंत प्रश्न है कि हम हमारे बच्चों को मामा बोलना क्यों सिखाते हैं, क्या यह हमारी असुरक्षा की भावना को कम करता है या कुछ और….. ?

17 thoughts on “ये वॉचमेन को सारे बच्चे “मामा” क्यों बोलते हैं ? असुरक्षा की भावना पर एक प्रश्न … सभी के लिये …

  1. अब भईया बता दो ना? कुछ ज्ञानवर्धन हम भी कर ले!!! वेसे युरोप मे बच्चे सीधे नाम ले कर बुलाते है…

  2. Right! Best thing is to call by name. I personally hate it when people call them "uncle" "mama"… sounds non-sense to me. It is not because of "suraksha" or something like that. it is because all kids find it easy to address… by calling "uncle" because the guy is not a friend, so dost nahi, not a brother because he must have been aged and doesn't look like a brother "bhayya". Right thing is "uncle" "mama". Possible they should call him watchman if there is dignity of labour or call him by name. No harm in calling "mama". If I understand the post correctly, yeh soch "asuraksha ki bhaavna" galat hai…. wrong thinking…

  3. मैंने तो 'वाचमैन अंकल' ही कहते सुना है…. पर ये हो सकता है…वो हेल्पफुल होते हैं,इसलिए,उन्हें बच्चे मामा कह के बुलाते हों

  4. aaare bhaai jab aapkee patni aate jaate use koi kaam bhaiyaa, bhaiyaa ji kahke bataayegee to bachcha to aise hee mama kahegaa naa.

    vaise mummy safe rahe naa rahe papa ko mental security jaroor miltee hai ye sab sunkar.

    vaise mama puraan par hamaaree research aapko batiyate hue batlaayenge.

  5. पत्‍नी पक्ष के बनाए रिश्‍ते हमेशा स्थिर रहते हैं, ये बच्‍चे भी जानते हैं कि मामा का दर्जा क्‍या है और चाचा का क्‍या है?

  6. मैंने तो सुना है कि उस वाचमैन को जबसे ये पता चला है कि विवेक भाई ने उसकी मामा इमेज को ग्लो्बलाईज कर दिया है ..तब से उसकी टैंशन और ज्यादा बढ गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *