आज मुंबई ब्लॉगर मीट की गई, जिसमें विभारानी, बोधिसत्व, आभा मिश्रा, विमल कुमार, अभय तिवारी, राज सिंह, अनिल रघुराज, यूनुस खान, अनीता कुमार, घुघुती बासुती, ममता, जादू, रश्मि रविजा, विवेक रस्तोगी ने शिरकत की। जल्दी ही रिपोर्ट प्रकाशित की जायेगी 🙂
अभी कुछ फ़ोटो से काम चलाइये –
क्रम से – विभरानी, रश्मि रविजा, विमल कुमार, बोधिसत्व, अभय तिवारी
क्रम से – विमल कुमार, बोधिसत्व, अभय तिवारी, अनिल रघुराज, अनीता कुमार, आभा मिश्र
सफ़ल मीट के लिये हार्दिक शुभ कामनाएं स्वीकारिये
कल जानकारी मिल गई थी
्बच्चे तो बैठे हुए दिख गए अच्छे अच्छे ……बस एक स्कूल का नाम भी बता ही देते …हम भी फ़ौरन दाखिला ले लेते।चलिए इम्तहान में क्या क्या हुआ बताईयेगा
सभी को शुभकामनाएँ।
परिकल्पना ब्लॉगोत्सव 2010 में पढ़िए मेरा आलेख
ब्लॉगिंग को परिवर्तन के हथियार के रूप में ढालने की जरूरत है….
अथवा
http://utsav.parikalpnaa.com/2010/04/blog-post_7114.html
पर Log on करें।
आपकी प्रतिक्रिया, आलोचना, समालोचना का इंतज़ार रहेगा।
प्रमोद ताम्बट
भोपाल
http://www.vyangya.blog.co.in
http://vyangyalok.blogspot.com
व्यंग्य और व्यंग्यलोक
मेरा टीचर मन क्लास देख के पढाने को मचलने लगा है…………ज़रा जल्दी से रपट भी पढाइये.
वाह भाई विवेक जी,
जो प्रश्न पोस्ट पढकर हमारे मन में उठा वह झा जी ने पहले ही दाग दिया।
आपकी मजेदार रिपोर्ट का इतजार है।
chaliye tasveerein dekh li, ab report ka intejar hai..
abhay jee fir se daddhi badhaa rahe hain kya?
😉
विवेक सर, आप मुंबई कब पहुँच गए?? खैर अच्छा लगा.. कम से कम अच्छे से तस्वीर देखने को तो मिले.. 🙂
देख कर ही पता चल रहा है कि जहाँ इतने सारे सधे हुए और गंभीर लेखक होंगे वहाँ सफल मीटिंग ही हुई होगी.
बधाई आप सबको.
बहुत बहुत बधाई, सिलसिला जारी रहे
मन हमारा भी फिर से स्कूल में भर्ती होने को करता है।
मैं तो रिपोर्ट पढ़कर ही पढ़ने का पुरा लुत्फ ले लूंगा। वैसे यह आइडिया भी बुरा नहीं है। मैं भी कोशिश करता हूं यहां पर किसी स्कूल से बात करके, ब्लॉगर मिलन आयोजित करने के संबंध में। स्थान की समस्या तो सब जगह ही होती है। लो जी मैंने तो सीख भी लिया यहां पर आकर।
दिसम्बर के बाद अप्रैल ही सही। खैर खूब बढि़या लग रहा है। काश, मैं भी वहां अपनी हाजिरी लगा पाता।
जरूर अच्छी अच्छी बातें, चर्चाएं हुई होंगी। आखिर सब एक से एक काबिल ब्लॉगर मौजूद हैं। रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार रहेगा। क्या निर्णय लिए गए, अवश्य बतलाइयेगा।
और अधिक क्या कहूं, बस मन प्रसन्न हो गया।
सिम्पली जोरदार ,चित्र के नीचे कैप्शन दें !
@अरविन्द जी – चित्र के नीचे नाम दे दिये गये हैं, बहुत धन्यवाद ।
@अजय कुमार झा,
इस स्कूल का नाम है ब्लॉगिंग ब्वायज़ स्कूल फॉर गर्ल्स…
मक्खन ने रखा है ये नाम…
जय हिंद…
पुराने मित्रों को देना सुखद रहा!! आभार!
देना = देखना!
इतनी नामचीन और वेहतरीन ब्लोहर हो जहा
हस्तियो की मस्तियो की चर्चा हो वहा
इन्तज़ार………………..
बहुत सुन्दर, माहौल बनाये रखिये ।
bahut prasannata hui dekh kar itne saare safal bloggers ko…nisandeh meeting bhi zordaar rahi hogi…
aap sabko badhaii…
अरे जलपान नही दिख रहा कुछ 🙂 और हमे न आ पाने का अफ़सोस रहेगा.. डीटेल्स का वेट कर रहा हू.. 🙂
खोपोली में रहने में बहुत नुक्सान है, ये जगह ना मुंबई के ब्लोगर की गिनती में आती है और ना ही पुणे के ब्लोगर्स की गिनती में इसी वजह से ना मुंबई वाले हमें घास डालते हैं और ना ही पूना वाले…क्या करें…विवेक जी आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी…अनीता जी और घुघुती बासूती जी के घर से अधिक दूर नहीं रहते हम…चलिए कोई बात नहीं अगली बार सही…हम जैसों का ध्यान रखना…रीपोर्ट का इंतज़ार है…
नीरज
बहुत बहुत बधाई ।
@ उड़नतश्तरी
आप सदा देते ही हैं
क
भी टिप्पणियां
कभी पोस्टें और
उनमें बेशुमार विचार
लगातार देते हैं
सबसे बढ़कर प्यार।
इतने सारे नामचीन और दिग्गज ब्लॉगर एक साथ… वाह भई विवेक जी… हम तो मिस कर रहे हैं…। निश्चित ही कुछ अच्छा-अच्छा ही हुआ होगा मीटिंग में… जल्दी से पूरा हाल बता डालिये, ये किस्तों में सताने (सताने = बताने :))की आदत छोड़िये…
क्या करें विवेक जी का काम ही किस्तों वाला है 🙂
विवेक जी , आपने इतनी जल्दी फोटो लगा दी…मैच देखना भी कुर्बान किया क्या??…इस जज्बे को सलाम 🙂
बहुत अच्छा लगा मुंबई ब्लोग्गर्स मीत के बारे में जानकर
एक बात का दुःख हैं कि घुघूती-बासूती जी के दर्शन नहीं होंगे चित्रों में
विचारो से जानते ही हैं सब उनको, उनके चित्र में भी दर्शन होते तो बहुत ही आनंद आता ,
कुछ दिन पहले नवी मुंबई आना हुआ था, तब दिमाग में घुघूती-बासूती नाम ही आ रहा था, उनके साक्षात् दर्शन की तम्मना हैं
घुघूती जी मुंबई से बाहर वालो ने क्या गुनाह किया हैं जो अपना चित्र नहीं लगाने दिया ? हमको भी तो अधिकार हैं आपके दर्शन का…….
वाह! बढ़िया दूर-दर्शन कराए।
बहुत आनन्द आया जान कर……..
सभी को सत्कार और अभिनन्दन……….
विवेकजी,
हो सकता है अपनी भी मुलाकात हो जाये इस बार क्योंकि २८ से ३० तक मैं भी तिन दिन मुम्बई आ रहा हूँ – कृपया अपना नंबर इस नंबर पर sms कर दें
अच्छी पोस्ट और अच्छी ब्लोगर्स मीट के लिए बधाई !
– अलबेला खत्री
@ रश्मिजी – हम क्रिकेट के शौकीन हैं पर इतने भी नहीं जितने ब्लॉग के हैं ।
वाह विवेक जी बाकी के ब्लोगर्स की फ़ोटो भी किश्तों में आयेगी? हमारा जादू कहां है?
प्रभु "फकीरा" जी की आकांक्षा पूरी करें
तथास्तु
यह मिलन वाकई सुखकर रहा-मित्र अभय को तो अचानक मैं पहचान नहीं पाउँगा.
भई पूरी रपट का इंतज़ार कर रहा हूँ .
नीरज जी, गलती के भूल के लिए क्षमा चाहती हूँ।
हम भी आएंगे भैया…. अगली बार दाखिला लेने… मालूम तो पडे मुम्बई में और कितनें कुख्यात ब्लोग्गर्स पडे हैं….
बढ़िया चित्र हैं। इस ब्लॉगर बैठकी में न होने पर मिस कर रहा हूँ।
आप लोगों की रिपोर्टे और चित्र आदि देख ब्लॉगर बैठकी सम्मिलित न हो पाने के विवशता को काफी कुछ हल्का कर पा रहा हूँ …. लगता है कि मैं भी वहीं कहीं हूँ।