पेंटागन पर हमले के तुरंत बाद सांत्वना के लिये चीन के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बुश को फ़ोन किया :
“हमें हमले के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, और हम इस कृत्य की घोर निंदा करते हैं, लेकिन अगर पेंटागन से कोई जरुरी दस्तावेज गुम हो गये हों, तो बता दें हमारे पास सभी की प्रति उपलब्ध है।”
——————————————————–
मुशर्रफ़ ने बुश को ११ सितंबर को फ़ोन किया –
मुशर्रफ़ – “राष्ट्रपति महोदय, मैं अपनी गहन संवेदनाएँ व्यक्त करना चाहता हूँ, यह घोर निंदनीय कृत्य है…यह भयानक त्रासदी है.. इतनी प्रसिद्ध इमारत…इतने सारे लोग.. लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि हमारा इस सबसे कोई संबंध नहीं है…”
बुश – कौन सी इमारत ? कौन से लोग ?
मुशर्रफ़ – ओह, अभी अमेरिका में समय क्या हुआ है ?
बुश – अभी सुबह के आठ बज रहे हैं।
मुशर्रफ़ – ओहो, मैं आपको एक घंटे बाद फ़ोन करता हूँ !
——————————————————–
बाजपेयी और बुश एक बार में बैठे हुए थे, एक आदमी वहाँ आया और बारमैन से बोला “ये बुश और बाजपेयी हैं क्या ?”
बारमैन बोला “ हाँ वही हैं..” तो वो उनके पास गया
और बोला “नमस्कार, आप लोग यहाँ क्या कर रहे हैं ?”
बुश बोले “हम लोग तीसरे विश्वयुद्ध की योजना बना रहे हैं”
तो वह आदमी बोला, “सच्ची, तो क्या क्या होने वाला है ?”
तो बाजपेयी बोले, “हम १४लाख पाकिस्तानियों और एक साईकिल सुधारने वाले को मारने वाले हैं ।”
उस आदमी ने चिल्लाते हुए कहा, “एक साईकिल सुधारने वाला ?!!”
बाजपेयी बुश की ओर मुड़े और कहा, “देखा, मैंने कहा था न कि कोई भी १४ लाख पाकिस्तानियों की चिंता नहीं करेगा !”
———————————————————-
पाकिस्तानी चाँद पर –
प्रश्न – अगर एक पाकिस्तानी चाँद पर चला गया तो क्या कहोगे ?
उत्तर – समस्या…
प्रश्न – अगर दस पाकिस्तानी चाँद पर चले जायें तो क्या कहोगे ?
उत्तर – समस्या…
प्रश्न – अगर सौ पाकिस्तानी चाँद पर चले जायें तो क्या कहोगे ?
उत्तर – समस्या…
प्रश्न – अगर सारे पाकिस्तानी चाँद पर चले जायें तो क्या कहोगे ?
उत्तर – ….समस्या खत्म !!!
———————————————————-
एक आदमी न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में शाम के समय टहल रहा था, तभी उसने देखा कि एक बड़े से कुत्ते ने एक छोटी सी बच्ची पर हमला कर दिया।
वह दौड़ा और उस कुत्ते से उसे बचाने लगा और आखिरकार कुत्ते को मारने में उसे सफ़लता मिल ही गई और वह उस छोटी सी बच्ची को बचा पाया।
एक पुलिसवाला जो यह सब देख रहा था वह उस आदमी के पास आया और बोला – “तुम बहुत बहादुर हो”
कल तुम सारे अखबारों में यह खबर देखोगे – “बहादुर न्यूयॉर्कवासी ने छोटी सी बच्ची की जान बचाई”
वह आदमी बोला, “लेकिन मैं न्यूयॉर्क का रहने वाला नहीं हूँ !”
ठीक है, तो सुबह की खबर सारे अखबारों में इस प्रकार होगी –
“बहादुर अमेरिकी ने एक छोटी बच्ची की जान बचाई” वह पुलिसवाला बोला।
वह आदमी बोला-“मैं पाकिस्तानी हूँ !”
अगले दिन के अखबारों में खबर छपी, “उग्रवादी ने निर्दोष अमेरिकी कुत्ते को मारा”
हा हा!! बहुत मजेदार.
बत्तीसी चमकावन चुटकुले।
मज़ेदार! लाजवाब!!
अच्छे रहे .. लाजबाब !!
वाह! पढ़कर मजा आ गया! सभी एक से एक लाजवाब!
KYA BAT HAI SRIMAN JI KYA MAST CHUTKALE HAI YE TO, LEKIN AGAR SUCH MAIN SARE PAKISTANI CHAND PAR CHALE GAYE TO AUR GADBAD HO JAYEGI
ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha……mazaa aa gaya…
शानदार
वाह विवेकजी, मजा आ गया.
मजा आ गया!!! वाह!
गज़ब कर दिए भैये…………….
सिवाय हँसते रहने के और कुछ नहीं कर पाए…………..
मजा आ गया.
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
.. लाजबाब ….
सही सही बताना पाकिस्तान मे यही चुटकुले हिन्दुस्तानियो के नाम से तो नही चलते ?
्मजेदार