मेरी जिंदगी के कुछ लम्हे … (मामा का मतलब, दो माँ, बोल अब मैं तेरा क्या करुँ)… My life my experience

रात को घर लौटते समय प्रोफ़ेसर कॉलोनी की सड़क पर घुप्प अँधेरे  में से होकर चले जा रहे थे, और मस्ती करते हुए तीनों निकले जा रहे थे, पतझड़ का मौसम था तो पेड़ों के पत्ते सड़क पर बिछे हुए थे, और तीनों के स्पोर्ट्स शूज से उन पत्तों के कुचलने की आवाजों से वह वीरान कॉलोनी और वह सन्नाटा उनकी गप्पों के साथ अजीब सी कर्कश ध्वनि पैदा कर रहा था।

इतने में ही पुलिया के पास थोड़ी लाईट नजर आई, और वहाँ पर एक बुलेट खड़ी थी और तीन चार लोग बैठे थे, सिगरेट के धुएँ के छल्ले दूर से ही नजर आ रहे थे, लगा कि लौंडे लपाटे हैं जो प्रोफ़ेसर कॉलोनी के वीरान सन्नाटे में बीयर और सिगरेट पीने आये हैं, बात सही भी निकली, तीन के हाथ में हेवर्ड्स १०००० बीयर की बोतल थी और चौथे के हाथ में ऐरिस्ट्रोकेट व्हिस्की का अद्धा, पानी की बोतल और गिलास भी।

देखा तो पता चला कि शाहरोज अपने दोस्तों के साथ बैठकर मजा मस्ती कर रहा है, दीपक जो कि उसका खास दोस्त था और भी दो दोस्त… जिन्हें मैं पहचानता नहीं..

जब तक हम उनके पास पहुँचे तब तक सब ठीक था, पर हमारे पास पहुँचते पहुँचते दीपक के चेहरे का रंग बदलने लगा था, उसने तीनों को रोका और पूछा कि “क्यों बे इधर से क्यों आ रहे हो,और किधर जा रहे हो”

तो राकू थोड़ा हड़बड़ाया और बोला “तेरे को इससे मतलब, चल निकल”

अब दीपक खड़ा हुआ और बोला “अबे ओ कॉलेज की नई फ़सल, नाके से पॉलिटेक्निक के पास सुट्टा मार कर आ रहे हो ना ?”

राकू “तो तेरे को क्या ..”

दीपक “और स्साले कमीने तू ही है न जो क…? को छेड़ता है, परेशान करता है”

राकू को देखकर अब तो ऐसा लगा कि जैसे काटो तो खून नहीं..

दीपक “बोल स्साले बोल, अब निकाल आवाज.. तेरी तो मा…..?”

राकू “तेरे को क्या, अपन किसी के साथ भी कुछ करेगा तो क्या स्साले तेरे को जबाब देना पड़ेगा, क्या तूने पूरे गाँव का ठेका ले रखा है”

दीपक “अबे क…? की माँ मेरी बहन है, और तो मैं उसका हुआ मामा, समझा, मतलब समझाऊँ”

राकू के कान से शुन्य सी सांय सांय आवाज आने लगी ऐसा लगा कि कान अपने आप ही एक हजार डिग्री के तापमान के हो गये हों।

दीपक “मामा का मतलब, दो माँ, बोल अब मैं तेरा क्या करुँ”

राकू बेचारा क्या बोलता चुपचाप गर्दन झुकाकर खड़ा रहा ।

दीपक बोला “और सुन राकू अगर आज के बाद  तू उसके आसपास नजर आया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा”

अपुन कुछ बोला नहीं, क्योंकि मुझे पता था कि यह सब चमकाईटिस का ड्रामा है।

शाहरोज खड़ा हुआ और अपुन के पास चलता हुआ आया और आँख मारते हुए बोला “चल निकल, कल मिलते हैं”

कभी कभी अपने दोस्तों को ऐसी चमकाईटिस भी देनी पड़ती है, नहीं तो स्साले बर्बाद हो जायेंगे, इन मायाओं के चक्कर में पड़कर…

26 thoughts on “मेरी जिंदगी के कुछ लम्हे … (मामा का मतलब, दो माँ, बोल अब मैं तेरा क्या करुँ)… My life my experience

  1. अरे भईया थोड़ा धीरे तो पोस्ट कीजिये, इतना जल्दी जल्दी आपका पोस्ट आ जाता है की पढ़ने का वक्त भी नहीं मिलता…

    खैर, आपकी पिछली पोस्ट और ये तो मस्त थे 🙂
    मजा आ रहा है…जारी रखिये 🙂

  2. सड़क पर घुप्प अँधेरे में हेवर्ड्स १०००० और ऐरिस्ट्रोकेट दिख गए! आपसे संभल कर रहना पड़ेगा विवेक जी!! क्या पता अगली बार अंधेरे में और क्या क्या देख लें

    हा हा हा

  3. @ सुब्रहमानयम जी – १०,००० और ५,००० और २,००० तीन नंबर आते थे हेवर्ड्स के 🙂

  4. @ अरविन्द जी – लफ़ड़ा कुछ नहीं है, बस कुछ पल अपनी जिंदगी के वापिस से जीने की कोशिश कर रहे हैं।

  5. @ उड़न तश्तरी जी – कभी कभी पुराने दिनों को जीने के लिये खुरचना भी पड़ता है, काश कि आज के दिन भी पुराने दिनों जैसे मौज मस्ती के होते, तो थोड़ी सी मौज मस्ती की खोज है 🙂

  6. .
    पुरानी जींस और गिटार ,
    मोहल्ले की वो छत और वो मेरे यार,
    बस यादें हैं, यादें हैं, यादें रह जाती हैं,
    कुछ छोटी सी, छोटी सी बातें रह जाती हैं….

    zealzen.blogspot.com

    आभार
    .

  7. पुरानी यादें अक्सर नयी नस्ल के लिए नसीहत भी साबित हुआ करती हैं…लिखने का अंदाज़ अच्छा है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *