यह पोस्ट 3G life blogger contest के लिये लिखी गई है, जो कि टाटा डोकोमो द्वारा आयोजित की गई है।
फोन पर घंटी बज उठी, तो देखा घरवाली का वीडियो कॉल है, आस पास देखा और अपनी सिगरेट ऐशट्रे में रखकर दोस्तों को बोला कि बस अभी आया, जल्दी से अपने गिलास से आखिरीघूँट ख़त्म किया और फिर मोबाइल साइलेंट करके चुपके से अपनी टेबल से उठा और वाश रूम की ओर गया, तब तक बहुत सारी घंटिया बज चुकी थी और कॉल मिस कॉल हो गया| कॉल तो अब उसे करना ही था नहीं तो घर पर जाकर सुताई हो जाती कि ऑफिस में इतने व्यस्त थे वह भी रात के ९ बजे, घर पहुँच कर लाखो सवाल दाग दिए जायेंगे इससे अच्छा है कि अभी कॉल कर लिया जाये|
वाशरूम में जाकर मोबाईल में हैन्ड्सफ़्री (कान कौवा) लगाया और उस मिस कॉल को ग्रीन बटन दबाकर घरवाली का नम्बर कालिंग आने लगा, उधर से बीबी का तमतमाया चेहरा देखकर हवा खराब होने लगी, बीबी बोली क्या चिल्लाई फोन क्यों नहीं उठाया तो ये गिरियाया मैं व्यस्त था इसलिए |
उधर से आवाज आई “ओह्ह अच्छा तो अब ये बताओ कि घर कितने बजे तक आओगे या ऑफिस में ही सोने का इरादा है”
बोले “कम कम दो घंटे का काम और पेंडिंग है, फिर आता हूँ ..”
उधर से आवाज आई “ये कौन सी जगह पर हो अभी, पहले कभी इस जगह को देखा नहीं”
बोले “अरे बाबा तुमको तो बस सब जगह याद हो गयी है विडिओ कॉल से देख देखकर, ये दूसरी फ्लोर का वाशरूम है”
उधर से आवाज आई “तुम दुसरे फ्लोर पर क्या कर रहे हो, तुम्हारा ऑफिस तो ४ थे फ्लोर पर है”
बोले “अब क्या तुमको सारी स्टोरी अभी ही सुननी है, चलो अब मै कॉल बंद कर रहा हूँ और ऑफिस से जल्दी से काम ख़त्म होने के बाद आता हूँ |
उफ्फ ये थ्री जी तकनीक, पति के लिये तो बहुत ही खतरनाक साबित होती जा रही है, चैन से दोस्तों के साथ समय भी नहीं बिता सकते|
🙂
नवीन, तेज तकनॉलाज़ी के नवीन, तेज खतरे!
अब तो लगता है कि सभी को दूरदृष्टी प्राप्त हो गयी है। हा हाहाहा अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे।
2 G ठीक है..
सही हुआ…
ठीक कहते हैं जी। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
विचार-आत्मविश्वास
ऎसा मोबाईल खरीदा हे तो भुगतो भी जी 🙂
vivek bhaai ye kya kar baithe ghotalaa
bhabhi kio technic wala mobile kyu de dala
apnee lutiyaa aap dubonaa achchha hai par kabhee kabhee
आप ने नहीं ख़रीदा होगा जरुर पत्नी ने खरीद कर दिया होगा |
नई तकनीक के साथ नये बहाने और तरीके भी इज़ाद करने होंगे..बिना कदमताल के पिटने का खतरा बन जायेगा. 🙂
😀
इसीलिए हम भी अभी तक टूजी पर अटके हैं।
पूर्ण पारदर्शिता लेकर आयेगी यह तकनीक।
पत्नी जी तक तो ठीक है
अब 3 जी भी आ गया 🙂
@ पाबला जी – इसके पहले 2 जी भी आया था 😀
वह 2 जी तो पत्नी जी का समर्थन करते हुए पचा गए थे। आखिर वाईफ़ का W जो था बीच में
लेकिन इस बार तो…
संभल कर रहना होगा अब सभी को 😉
bachpan se ye dekhte aa rahi hu k jab b papa ko lautne me der ho jati wo koi na koi bahana bana dete- agar 3g life hota tab to.. wo to badi mushkil me pad jate!
😛
well written. Different from the rest. I have promoted u.
Look into my post if u feel.
http://www.indiblogger.in/indipost.php?post=37294
बच के रहना रे बाबा
oh?
3G के बारे में क्या खूबी बताई है G
it's Too much G