मैंने इंडिब्लॉगर में अपनी दो पोस्टें लगायी हैं, और सभी पाठकों और ब्लॉगरों से निवेदन किया था कि कृप्या पोस्ट पर वोटिंग करें, पर हमारे हिन्दी ब्लॉगर बहुत ही कंजूस हैं।
अगर पोस्ट पसंद नहीं आई तो कम से कम टिप्पणी करके ये तो बता दीजिये कि भई आपकी पोस्ट अच्छी नहीं है, जरा अच्छा लिखिये, और यह प्रतियोगिता के काबिल नहीं है, आपने क्यों प्रतियोगिता में भाग लिया, इसलिये हमने वोटिंग नहीं की।
हिन्दी ब्लॉग जगत से निवेदन है कि देखिये हमारी दो प्रविष्टियाँ हमने इंडिब्लॉगर “टाटा डोकोमो ३जी लाईफ़ प्रतियोगिता” में दी हैं, अगर आपको पसंद आती हैं तो इनको प्रमोट कीजिये, इस प्रतियोगिता में कुल ९५ प्रविष्टियाँ हैं, और हिन्दी ब्लॉग जगत से केवल ३ प्रविष्टियाँ हैं, जिसमें से दो मेरी हैं।
यहाँ पर जिसको ज्यादा वोट होंगे उसके जीतने के ज्यादा अवसर होंगे। हिन्दी को आगे बढ़ाईये और हमारी दोनों प्रविष्टियों पर पसंद के चटके लगाईये। हर इंडिब्लॉगर सदस्य हर प्रविष्टी को दो वोट दे सकता है, मतलब कि दो बार प्रमोट कर सकता है।
निम्न दो प्रविष्टियों हमने सम्मिलित की हैं, इन पर चटका लगाकर प्रविष्टी पढ़कर दो दो चटके लगाईये।
प्यार में बहुत उपयोगी है ३ जी तकनीक (Use of 3G Technology in Love..)
पति की मुसीबत ३ जी तकनीक से (Problems of Husband by 3 G Technology)
शायद हमारी बात झूठी हो जाये कि हिन्दी ब्लॉगर वोट देने में कंजूस हैं !
दोनों वोट खर्च कर आए आपके लिए… 🙂
कर दी है, पहले समझ नहीं आया था।
जा रहे हैं विवेक भाई मगर अंग्रेजी ब्लॉगर के मुकाबले हिंदी की पोस्टें काफ़ी पीछे रह जाती हैं , पिछली बार तो हमने खुद रिकार्ड तोड वोट समेटे थे तब भी जमानत जब्त हो गई थी । चलिए अबके आपके लिए नारा लगाते हैं
सही कहा। मुझे तो लगता है कि हिंदी वाले अपनी पोस्टें दूसरों से पढवाने से फ्री ही नहीं हो पाते, फिर वोट कब करें।
———
इंटेलीजेन्ट ब्लॉगिंग अपनाऍं, बिना वजह न चिढ़ाऍं।
पिछली बार भी दिया था .. इस बार भी दे आयी !!
@रंजन जी – मिल गये, धन्यवाद।
@ प्रवीण जी – अभी तक आपके वोट का इंतजार कर रहे हैं।
@ अजय जी – जम कर नारे लगवाईये हमारे साथ, आगे देखते हैं कि क्या होता है।
@ जाकिर जी – आपके कीमती वोट का इंतजार है।
@ संगीता जी – आपके वोट का इंतजार कर रहे हैं।
हम तो बिल्कुल कंजूस नहीं हैं!
दोनों में चटका लगा दिया. दुबारा लगाने नहीं दे रहा है.
चलिए दुई वोट हमरी भी जमा कर लीजिए 🙂
Will do
sign up karna padega pahle…