मुझे अगले महीने के मध्य में मुंबई से १२०० कि.मी. दूर अपना समान स्थानांतरण करना है, और इतने सारे मूवर्स एन्ड पैकर्स से पूछा और गूगल के जरिये खोज भी की, तो और भी सांसत में आ गये।
हमने तकरीबन ५ मूवर्स एन्ड पैकर्स से बात की और कोटेशन लिया पर सबकी शिकायतें हैं, अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें और किस की सेवा का उपयोग करें।
अभी तक जिनको बुलाया है वे इस प्रकार हैं –
1. Safe Movers & Packers
2. Sahara Movers & Packers
3. Agarwal Movers & Packers, Hyderabad
4. Agarwal Movers & Packers Pvt. Ltd., (Delhi)
सबसे सस्ता पहला वाला है और सबसे महँगा आखिरी चौथा वाला है।
और किस तरह से समान को स्थानांतरित किया जा सकता है, यह भी बताईयेगा। बस जरा जल्दी ….।
विवेक जी कहां चल दिये ,भाई मूवर पैकर जो भी हो ,सब सामानों की लिस्ट बना कर इंश्योरेन्स जरूर करा लीजियेगा ।
अजय जी की बात का ध्यान दें..
रोड अच्छी है तो कोई भी चलेगा।
जस्ट डायल(Just Dial) सर्विस का उपयोग करें…गूगल पर सारी जानकारी उपलब्ध है (उन्हे आपकी आवश्यकता व बजट बताने पर सुविधा की जानकारी मिल सकती है)—(बेटे के बताये अनुसार लिखा)…मुझे नही पता –हा हा
@ अजय जी – सारे समान का बीमा करवाना बहुत जरुरी है, उसके लिये ट्रांजिट इंश्योरेन्श होता है, इसके बारे में ज्यादा पता नहीं है, इसलिये अब इस बारे में पढ़ रहा हूँ, और जल्दी ही ब्लॉग पर भी इस बारे मॆं जानकारी दूँगा।
@ अर्चना जी – हमने सुलेखा.कॉम की सेवाएँ ली हैं, और तुरत फ़ुरत बहुत सारे फ़ोन आ गये, परंतु कौन सी अच्छी और बहुत अच्छी सेवा है, उसके बारे में निश्चिंत नहीं हैं।
कभी न गये हैं न कहीँ जाने की सम्भावना है इस लिये पता नही इस बारे मे। शुभकामनायें।
हम भी कभी चलायमान थे परन्तु अब स्थिर हो चले हैं. हमारी तो बस शुभकामनाएं हैं.
वैसे मूवर्स एंड पैकर्स पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए…सामान को बड़ी कार्टन्स में पैक किए और खोले जाते वक्त खुद नज़र रखना चाहिए…
वैसे कुछ टिप्स ये हैं कि बिग बाज़ार टाइप कुछ बड़े बड़े पालिथिन के बैग्स और गत्ते के बड़े डिब्बे (कबाड़ी से मिल जाएंगे) ले आइए…उनमें कुछ सामान (कपड़ों) जैसा अभी भर लें…हर कार्टन के ऊपर लिख भी लें कि उसमे क्या है…इससे सामान को खोलने वक्त बड़ी आसानी रहेगी…
दरअसल अब हमारे पास वक्त नहीं होता नहीं तो खुद ही ट्रक में सामान ले जाना बहुत सस्ता पड़ता है….इसके लिए गत्ते, रस्सी बांधने का अनुभव होना चाहिए या ऐसे ही किसी सयाने आदमी को बुला लेना चाहिए…और ये वहम ही होता है कि मूवर्स एंड पैकर्स सामान को हिफ़ाज़त के साथ ले जाते हैं…
आखिरी बात, घर बदलना आजकल किसी किले को फतेह करने से कम मुश्किल नहीं होता…
जय हिंद…
ज्यादा नहीं पता मुझे भी इस बारे में …
@ खुशदीप जी – टिप के लिये बहुत बहुत धन्यवाद।
आपकी बात बिल्कुल सही है कि आजकल अब हमारे पास समय नहीं होता, नहीं तो कभी भी मूवर्स और पैकर्स की जरुरत ही नहीं होती।
हमारे पापा के साथ हमने बहुत बार स्थानांतरण देखा है, और समान को पैक करने में यों समझ लीजिये कि विशेषज्ञता भी है, परंतु अब समय की कमी के चलते और साथ न होने के कारण यह बहुत मुश्किल है।
इसलिये अब मूवर्स और पैकर्स का ही सहारा है। वैसे तो हमने देखा और पढ़ा तो लगा कि यह क्षैत्र ऐसा है कि यहाँ तो लूट ने अपने पैर पसार रखें हैं, और जिधर देखो उधर केवल लुटेरे ही हैं, पर मजबूरी है कि किसी न किसी लुटेरे पर विश्वास करना ही होगा।
अगर लोकल में घर बदलना होता तो इतनी चिंता का विषय नहीं था।
विवेक जी, मुम्बई में मेरी भतीजी के पति यही कार्य करते हैं और अभी उन्होंने अपना स्वयं का नया व्यवसाय प्रारम्भ किया है। एक बार आप उनसे बात करके देख लें वे शायद आपके काम आएं।
खुशदीप जी की बात सही है–"वैसे मूवर्स एंड पैकर्स पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए…सामान को बड़ी कार्टन्स में पैक किए और खोले जाते वक्त खुद नज़र रखना चाहिए"
… बेटे का सामान आज खोला …पेकर्स से शिफ़्ट करवाया….कुछ नदारद है …आप सामने पेक करवाएं..
@ अजीत जी – मैंने बात कर ली है, बहुत बहुत धन्यवाद।
@ अर्चना जी – केवल इसी बात के मद्देनजर मैं बहुत चिंतित हूँ क्योंकि समान गायब होना परेशानी का कारण बन सकता है। अभी मेरे एक मित्र ने मुंबई से मैंगलोर शिफ़्ट किया था, तो २ कार्टून्स गायब हो गये जो कि ३ माह बीतने के बाद भी पता नहीं, कि मिलेंगे या नहीं।
अपने बनारस में तो कोई मूवर्स एंड पैकर्स नहीं है ..लोग खुद अपना सामन ले जाते हैं …..
रास्ते में कभी कभी पुलिस वाले परेशां करते हैं ….उनका मैनेजमेंट आप जानते ही हैं !
Best packers and Movers in India http://www.indiamoverspackers.com/
safe and cheap
chand packers and movers in pune Best packing and goods safe transportation Call -9158642459
chand packers and movers in pune Best packing and goods safe transportation Call -9158642459