बैंगलोर में ४ ब्लॉगरों और एक पाठक का मिलन (4 Blogger’s and 1 Blog Reader Meet at Bangalore)

आज की ताजा खबर बैंगलोर में ४ ब्लॉगर्स और एक पाठक का मिलन हुआ ।

४ ब्लॉगर थे –

देव कुमार झा

मनीषा जी

विवेक रस्तोगी

हर्ष रस्तोगी

१ पाठक – हमारी धर्मपत्नी वाणी

बहुत सारे ज्वलंत मुद्दों पर बातें हुईं, और सौहार्दपूर्ण तरीके से बैंगलोर में ब्लॉगर मिलन संपन्न हुआ।

ज्वलंत मुद्दों में शामिल थे –

भाजपा द्वारा कर्नाटक बंद और आम जनता की तकलीफ़

भ्रष्टाचार

मुंबई

उड़नतश्तरी समीर लाल जी की कृति – “देख लूँ तो चलूँ”

दक्षिण भारत में हिन्दी

ए.टी.एम. से पैसे निकालने में हुई गड़बड़ी

ब्लॉग वार्ता

जिन ब्लॉगर्स का जिक्र हुआ इस छोटे से मिलन में वे हैं –

उड़नतश्तरी समीर लाल जी, घुघुती बासुती जी, प्रवीण पाण्डे जी, प्रशांत प्रियदर्शी जी PD, अभिषेक कुमार।

फ़ोटो कल देवकुमार झा जी द्वारा प्रकाशित किया जायेगा तब इस पोस्ट में भी लगा देंगे 🙂

15 thoughts on “बैंगलोर में ४ ब्लॉगरों और एक पाठक का मिलन (4 Blogger’s and 1 Blog Reader Meet at Bangalore)

  1. अविनाश जी हमने किसी को संपर्क नहीं किया था, क्योंकि मिलन कुछ ही देर का था, और आज कर्नाटक बंद के कारण काफ़ी असुविधा भी थी। पर जल्दी ही सभी ब्लॉगर्स से मिलने का कार्यक्रम तय करना है, तब सभी को याद करेंगे।

  2. दक्षिण भारत में हिंदी की चर्चा पर विस्‍तार की जिज्ञासा सर्वाधिक है.

  3. वाह.. मेरी भी चर्चा.. 🙂
    वैसे फरवरी अंत के आस पास एक ब्लोगर मीट क्यों नहीं आयोजित कराते हैं? चेन्नई से आने का वादा मैं अभी से ही करता हूँ.. 🙂

  4. बहुत ही बढ़िया लगी ये ब्लोगर मिलन की दास्तां…

    भाभी जी को तो पढना ही होगा,ना..घर में दो दो ब्लोगर हैं…कैसे बचेंगी
    उनका भी ब्लॉग क्यूँ नहीं बनवा देते….कुछ आपकी पोल भी खुले.:)

  5. एक गागर में सागर ब्लॉगर मीट रिपोर्ट -टू द पाईंट -खाना वाना नहीं हुआ क्या ?

  6. इण्‍टरनेट, मोबाइल और स्‍काईप के जमाने में इतने लोगों का मिल बैठना ही अपने आप में बडी खबर है। यान्त्रिकता-प्रधानता के इस समय में चार दिलों का धडकना एक साथ सुनना रोमांचकारी है।

    प्रवीणजी (पाण्‍डेय) को खींच लाइएगा।

    मिलते रहिए, ताकि मशीन होने से बचे रह सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *