होली मौसम है रंग का, लाल पीले हरे नीले गुलाबी सभी रंगों का, जीवन में रंगों की लहलहाती फ़सलों को बाँटने का..
होली बहाना है भांग छानने का, मौका है तरन्नुम में जमने का, और तरन्नुम जमाने का, बड़ों को भी बच्चा बनने का..
होली पर कितने ही पकवान बनते हैं, गुझिया, चकली, शक्करपारे, ठंडाई और सबसे बड़ा पकवान पकता है प्यार का, प्रेम का जो बरसों तक दिलों में रहता है..
होली के बहाने पता नहीं लोग क्या क्या करने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग दुश्मनी को दोस्ती में बदलते हैं तो कुछ लोग दोस्ती को दुश्मनी में..
होली प्यार का त्यौहार है, यारों की यारी निभाने का प्यार है, पर फ़िर भी कुछ लोग होते हैं जो यारों की यारी में बदमाशी करते हैं..
हैप्पी होरी कहते हैं हम भी होली के बहाने ओह सॉरी हैप्पी होली, फ़ाग के रंग में कड़ाई में डूबें और जम कर डुबायें..
होली है… होली है…
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
कमेन्ट में लिंक कैसे जोड़ें?
आपको भी होली है।
holi subh ho….
jai baba banaras……..
होली है..
आप को सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं
.होली पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं …
रंग-पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें.