हर बार की तरह इस बार भी हायपरसिटी जाना हुआ सब्जियों और किराना लाने के लिये, तो वहाँ सेन्सोडाइन टूथपेस्ट से मुठभेड हुई। हमारी घरवाली बोली कि यह बहुत अच्छा टूथपेस्ट है, आजकल टीवी पर बहुत विज्ञापन आ रहा है और बहुत अच्छा बताया जा रहा है। हम हैरान परेशान कि बताओ हमें खबर ही नहीं है और ये सेन्सोडाइन हमारे घर में हमारे घर के लोगों के दिमाग में घुस गया।
खैर हमने सोचा (लिखने के लिये, नहीं तो सोचने का मौका ही कहाँ मिलता है, आजकल), अब लेना तो है ही, देख लेते हैं कि कितने ग्राम का है और कितने रुपये देने हैं, और उत्पाद की एक्सपायरी दिनांक क्या है। पता चला कि यह तीन स्वाद में आता है और ८० ग्राम उत्पाद का भाव ७५ रुपये। साथ ही पता चला कि यह उत्पाद पहले भी बाजार में उपलब्ध था परंतु केवल तभी लिया जाता था जब डॉक्टर बोलते थे, इसीलिये उत्पाद पर चेतावनी भी है कि १२ वर्ष से छोटॆ बच्चे इस उत्पाद का उपयोग न करें। साथ ही बड़ों के लिये भी चेतावनी है कि अगर टूथपेस्ट से जलन होने लगे तो इसका उपयोग करना बंद कर दें।
वैसे उत्पाद को खूबसूरती से पैक किया गया है पैकेट के दो तरफ़ सेन्सोडाइन फ़्रेश मिन्ट है और एक तरफ़ उत्पाद को कैसे उपयोग किया जाये, क्यों किया जाये, किन रसायनों का उपयोग यह टूथपेस्ट बनाने में किया गया है इसकी भी जानकारी दी गई है (अगर आम उपभोक्ता को समझ में आ जाये तो), उपभोक्ता सेवा का फ़ोन नंबर भी दिया गया है। उत्पाद सोलन हिमाचल प्रदेश में बनाया जाता है और ग्लेक्सोस्मिथकाईन कंपनी इसका बाजार में विज्ञापन कर रही है। ब्रांड इन्हीं का है। एक तरफ़ दाँत और मसूड़ों का फ़ोटो लगाया गया है, जिसके जरिये उपभोक्ता को ज्ञान देने की कोशिश की गई है और साथ ही ४ प्रश्नों के उत्तर भी हैं –
1. What is Tooth sensitivity?
2. Why have I got it ?
3. Why is Sensodyne right for me?
4. How does it work ?
अभी उत्पाद का उपयोग करना शुरु किया है और यह उत्पाद भी अन्य प्रतिस्पर्धी उत्पादों जैसा ही लग रहा है। पर हाँ यह उत्पाद जेब पर भारी जरुर है, तो सोच समझ कर खरीदियेगा, वैसे भी एक बार उपयोग करनें में कोई बुराई भी नहीं।
जेब में तो जलन हो ही रही है।
ओके जी…बताने का आभार.
देखते हैं प्रयोग करके …आपका आभार
जानकारी के लिए आभार … बहुत जल्द जरुरत पड़ सकती है इसकी … आजकल पत्नी जी के दांतों में दर्द है !
यह तो एड हो गया… क्यों
सेंसोडेंट के बारे में सभी जानते हैं….
नया क्या है….
जानकारी का शुक्रिया
ये टूथपेस्ट जीएसके का है। इसे सेंसेटीव दातों वालो के लिए बनाया गया है अर्थात जीन लोगो ठंडे या गर्म पानी से तकलीफ होती है।
बाकी लोग इसका इस्तेमाल ना करें तो बेहतर!
वैसे टूथपेस्ट का दांतो की सफाई से कोई रिश्ता नही होता। दांत तो सादे ब्रश और पानी से भी साफ हो जाते है।
अच्छे टूथपेस्ट मे डाबर नीम, डाबर लाल या वज्रदण्ती , मिशवाक बेहतर है, वे प्राकृतिक वस्तुओ से बने है।
मेरे दॉंत भी सम्वेदनशीलता-रोग से ग्रस्त हैं और दीर्घावधि से मैं 'इमोफॉम' टूथ पेस्ट उपयोग कर रहा हूँ। अपने अनुभव अवश्य बताइएगा।