रीयल एक्टिव फ़ाईबर प्लस (Real Activ Fiber +) डाबर इंडिया लिमिटेड का उत्पाद है जो कि पूरी तरह से देशी है। दावा किया गया है कि यह १०० प्रतिशत फ़लों का रस है, अलग से शक्कर नहीं डाली गई है और न ही किसी प्रिजर्वेटिव का उपयोग किया गया है।
यह गुणकारी है इसका एक ग्लास जूस पीने से जो कि लगभग २०० मि.ली. होता है से एक फ़ल की आपूर्ती करता है, और ४०% तक कम कैलोरी आपको मिलती हैं जो कि आपके मनपसंदीदा नाश्ते में होती हैं। नाश्ता – एक समोसा, या पिज्जा की स्लाईस या फ़िर बटर सैडविच।
इसमें फ़लों का गूदा मिलाया गया है जिससे यह गाढ़ा और अच्छे स्वाद का होता है। यह आपको तरोताजा कर देगा।
आज फ़ाईबर की जरूरत क्यों है ? क्योंकि हो सकता है कि आपको खाने मॆं भरपूर फ़ाईबर नहीं मिल रहा हो तो आहार को संतुलित रखने के लिये यह जरूरी है। रोज आहार में कितना फ़ाईबर लेना चाहिये ? रोज खाने में २५ ग्राम फ़ाईबर लेना चाहिये और इसके एक गिलास से ३ ग्राम फ़ाईबर की आपूर्ती शरीर को होती है।
इसके चार गुण बताये गये हैं –
Manage weight & Stay fit
Keep digestive system healthy
Maintain heart health
Enhance fullness
एक लीटर के पैक में लगभग ५३० कैलोरी होती हैं।
इस पैक को रिसायकल्ड डब्बे में पैक किया गया है वैसे इसकी एम.आर.पी. ९० रुपये है, परंतु अभी ट्रायल ऑफ़र में ७० रुपये में उपलब्ध है। एक्स्पायरी छ: महीने की है।
हमने इसके दो भिन्न स्वादों को चखा है पहला है मल्टी फ़्रूट और दूसरा है ओरेंज सिट्रस पंच।
मल्टी फ़्रूट का स्वाद हमें बहुत भाया और ओरेंज सिट्रस पंच थोड़ा खट्टा है ऐसा लगता है कि जैसे संतरा ही मुंह में रख लिया है।
कुल मिलाकर अच्छा है और नये स्वादों को चखने की इच्छा है।
एक हफ्ते इसी लिक्विड डायट पर ट्राई करके देखो…
यूँ भी अकेले हो…खाना कौन बनाये…
अच्छी जानकारी दे दी.
खाना बनाने में आलस नहीं आता कल भी बरसात के बीच सब्जी पराठें बनाकर खाये थे 🙂
अब जमाना फाइबर आप्टिक्स का और फाइबर जूस का हो गया है। समाज के फाइबर कब जुड़ेंगे?
स्वास्थ्य सम्बन्धी चिंताओं को दूर करने की आपकी कोशिश सराहनीय है !
अब पीकर देखते हैं इसे भी.
आपकी रचना यहां भ्रमण पर है आप भी घूमते हुए आइये स्वागत है
http://tetalaa.blogspot.com/
बाबा रामदेव भी यही करते हैं। किसी तरह की मिलावट… यहां तक कि किसी तरह का फिल्टर किए बिना उत्पाद सीधा खेत से उठाते हैं और पैक करके बेच देते हैं 🙂
तो सीधा फल ही क्यों न खा लिया जाए। छीलने और बीज निकालने से बचने के लिए ?
वैसे रिसर्च प्रॉडक्ट देखना हो तो लेह बेरी देखिए… डीआरडीओ ने रिसर्च करके तैयार किया है। अल्टीमेट चीज है। दिल्ली से बाहर जा नहीं पाती। पूरा प्रॉडक्ट दिल्ली में ही खप जाता है।
बड़ा मुश्किल है डाबर के खाने वाले उत्पादों पर भरोसा कर पाना 🙁
अच्छी जानकारी, पीकर देखते हैं !
हमारे कस्बे में मिला तो आपकी सिफारिश्ा पर अमल करेंगे।
मैं यहाँ किसी उत्पाद की सिफ़ारिश नहीं कर रहा हूँ, केवल उत्पाद का विश्लेषण भर कर रहा हूँ क्योंकि बाजार में बहुत सारी नई चीजें आती जा रही हैं, या पुरानी भी हैं पर कम ही पता चल पाता है, तो केवल कोशिश है कि बाजार में उपलब्ध उत्पादों से अवगत करवाने की।
mujhe nahi lagta ki isme chini alag se nahi dali gayee.bahut meetha he