आज हम दस दिन की यात्रा पर निकल रहे हैं, और इस दौरान हम धौलपुर (राजस्थान), वृन्दावन, मथुरा, आगरा, इंदौर और उज्जैन शहर की यात्राएँ करेंगे।
आज २६ मई को हम कर्नाटक एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिये निकल रहे हैं और फ़िर आगे का सफ़र बस से जो कि धौलपुर का एक घंटे का है।
वैसे तो कई बार लंबी यात्राएँ कर चुके हैं, परंतु इतनी लंबी यात्रा बहुत दिनों बाद हो रही है, देखते हैं कि क्या क्या अनुभव होते हैं, कैसे यात्री मिलते हैं।
जिंदगी अब इस मोड़ पर है कि अब जिंदगी के कुछ अहम निर्णय भी लेना हैं।
वृन्दावन में द्वारकाधीश (ठाकुरजी), मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन का लाभ लेंगे और उज्जैन में तो हर मंदिर के दर्शन का लाभ लेंगे।
इस दौरान सफ़र में पढ़ने के लिये काफ़ी समय रहेगा, वैसे तो हमने बी.एस.एन.एल. का डाटा कार्ड ब्राडबैंड लिया है, अगर सिग्नल बराबर मिलते रहे तो इस बार अधिकतम ब्लॉगों को पढ़ने की योजना है और एक किताब जो अभी हम पढ़ रहे हैं, वह भी साथ ही रहेगी।
इस प्रकार वापसी ४ जून की सुबह भोपाल से राजधानी एक्सप्रैस से बैंगलोर के लिये होगी जो कि बैंगलोर ५ जून प्रात: पहुँचेगी।
आशा है और उम्मीद है कि यात्रा सुखद होगी और भरपूर ताजगी छुट्टियों के दौरान मिलेगी ।
* *** जय महाकाल *** *
शुभकामनायें।
मंगल यात्रा के लिए शुभकामनाएँ..
शुभकामनायें बन्धुवर। इतनी गर्मी में यात्रा करने का आपका संकल्प वाकई मजबूत मन का परिचायक है!
शुभयात्रा…….
लेकिन आजकल भारत का यह भाग तो उबल रहा है…
आपका यह धार्मिक पर्यटन सुखद और सुरक्षित हो
यात्रा मंगलमयी हो शुभ कामना
फिर तो आप हमारे शहर मुरैना से ही होकर गुजरेंगे…ग्वालियर के बाद धौलपुर से पहले मुरैना जिला आता है…यदि समय हो तो पधारें आपका हार्दिक स्वागत है…
किसी भी समय संपर्क के लिए मैं इस नं पर उपलब्ध हूं-
+919713889328
शुभकामनाएं
ओये होये
जय हो जय हो
हमारी शुभकामानऎ, आज कल इतनी गर्मी मे यात्रा दाद देते हे आप की हिम्मत को
एक दो फ़ोटो जुगाड कर दिया करो, ताकि हम भी आपके साथ होने का अनुभव कर सके,
आपकी यात्रा निरापद चल रही होगी। यात्रा रूट से यह तो स्पष्ट है कि रतलाम आपके रास्ते में कहीं नहीं है। किन्तु सम्भव हो तो समय निकाल कर रतलाम तक आईए। आपसे मिल कर अच्छा लगेगा। मेरा मोबाइल नम्बर 98270 61799 है। अपने आने की सूचना दीजिए।