कुछ दिनों पहले एक पोस्टऑफ़िस जाना हुआ और वहाँ पर गांधी के सपनों का भारत का एक पोस्टर लगा हुआ था, जिसका हमने फ़ोटू लिया और पढ़ा और पोस्ट मास्टर साब को हमने धन्यवाद दिया कि आपने बैंगलोर में हिन्दी मॆं पोस्टर लगाया हुआ है। गांधी का सपना पढ़कर (सही में पहली बार पढ़ा था) आँखों में रोष छा गया। जो गांधी का सपना था, सब उसका उलट है आज उनके सपनों के भारत में।
आज भी गरीब लोग यह महसूस नहीं करते हैं कि भारत उनका देश है, जिसके निर्माण में उनकी आवाज का महत्व है।
ऊँचे और नीचे वर्गों में भेद और विविध संप्रदायों में पूरा मेलजोल होगा, यह भी बिल्कुल उलट ही है।
भारत में अस्पृश्यता या शराब और दूसरी नशीली चीजों के अभिशाप के लिये कोई स्थान नहीं हो सकता। एक चौराहे से दूसरी चौराहे के बीच २ या उससे ज्यादा शराब की दुकानें देखी जा सकती हैं और नशीली चीजें तो खुलेआम उपलब्ध हैं।
स्त्रियों को वही अधिकार होंगे जो पुरुषों के होंगे। शेष सारी दुनिया के साथ हमारा सम्बन्ध शान्ति का होगा। यह भी गांधी का सपना ही रह गया।
कब सच होगा भारत को आजादी दिलाने वाले गांधी का सपना ।
या फ़िर अपनों की गुलामी और गुंडागर्दी से आजादी के लिये फ़िर एक असली गांधी की दरकार है।
दरकार तो है खैर!!
tantra apna mil gaya kintu aajadi nahi mili … bilkul darkaar hai..
काश यह सपना पूरा हो पाता.
लगता है भारतीय जीन्स ही दूषित हो गये हैं।
गांधी को प्रयोग की वस्तु बना दिया है।
गांधीजी भी क्या गजब ढा गये, बेचारे खादी वाले कांग्रेसियों को ड्राई-डे पर दारू के लिए थोड़ी और जेब-ढीली करनी पड़ेगी…वरना इंटिपेंडेंस डे हैप्पी कैसे होगा ?
आज 14 – 08 – 2011 को आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है …..
…आज के कुछ खास चिट्ठे …आपकी नज़र .तेताला पर
____________________________________
गांधी जी के सपनो का भारत…..
वह तो पता नहीं कहाँ है..
पर गांधी जी की करनी का भारत यही है… जो बीज बो गए थे…. वही फसल लहरा रही है .
सपने कभी साकार नहीं होते .. आज देश कि हालत देख कर यही लगता है
प्रासंगिक प्रस्तुति.
बहुत अच्छी प्रस्तुति … आपके इस सुंदर सी प्रस्तुति से हमारी वार्ता भी समृद्ध हुई है !!
दरकार तो यह है कि हममें से प्रत्येक आदमी गॉंधी बने। किन्तु यह जोखिम कौन उठाए। इसीलिए, गॉंधी की दरकार तो है ही, बनी भी रहेगी।
सच कहते हैं …बहुत विषमताएं है यहाँ ….शुभकामनायें आपको !
जिस तरह से यह कांग्रेस सरकार देश कि जनता के बिच में जहर घोलने का काम कर रही है उससे तो आने वाले समय में हालात और खराब होगें…