नोकिया ने काईनेटिक फ़ोन का प्रोटोटाईप तैयार किया, और यह हैंड गेजेट्स की दुनिया में बिल्कुल नई क्रांति है। इस फ़ोन को आगे और पीछे मोड़ा जा सकता है, कोनों से मोड़ा जा सकता है ।
नोकिया मोबाईल फ़ोन की दुनिया में लोगों को एक बेहतरीन तोहफ़ा देने जा रही है। जब ऐसा लग रहा था कि टेबलेट मोबाईल फ़ोन को बदलने जा रहे हैं, परंतु शायद नोकिया का काईनेटिक तकनीक मोबाईल डिवाईस को बचा ले।
नोकिया की यह तकनीक नई नहीं है, परंतु व्यवहारिक रूप से बाजार में लाने वाली पहली कंपनी नोकिया होगी। नोकिया की काईनेटिक तकनीक के पीछे तापानी जौकिनेन हैं। इस मोबाईल डिवाईस पर गेम खेलने का मजा ही कुछ और होगा, कि बीच से थोड़ा सा उछाला और कार झट से सड़क से उछल जाये, और क्या क्या फ़ीचर होंगे या आ सकते हैं, यह तो डिवाईस बाजार में आने पर ही पता चलेगा।
यहाँ एक झलक देखिये –
क्या न कर डालेगी यह तकनीक।
प्रॉसेसर की क्षमता देखनी होगी!
अच्छी जानकारी !!
अच्छी बात है. सिग्नल कमज़ोर होने पर जो आवाज़ डिप हो जाती है उससे भी छुटकारा मिलेगा क्योंकि, ये फ़ोन ख़ुद ही उधर झुक जाया करेगा जिधर सिग्नल स्ट्रांग होगा 🙂
लगता है, अब कल्पनातीत कुछ भी न रह जाएगा।